राजकीय पक्षी सारस का बढ़ा कुनबा
लहरपुर सीतापुर वन रेंज क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के राजकीय पक्षी सारस की गणना की गई, इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले 5 सारसों का कुनबा गणना में बढ़ा हुआ पाया गया। वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, विगत बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम शाहपुर, पिपरिया, आंबा, चदेंसुआ, रमुवापुर, किशुनपुर, महुआ ताल, अकबरपुर,नेरिया पर्शिया, बसंतीपुर, नौवापुर आदि स्थानों पर पाए गए सारसों की गणना उपवन क्षेत्राधिकारी अधिकारी हरीश कुमार, सुशील कुमार, वन दरोगा अरविंद कुमार, ओमप्रकाश,
राजकुमार, वनरक्षक इंद्रबली, राम भगत सिंह के द्वारा की गई उन्होंने बताया कि, गत वर्ष 60 सारस गणना में पाये गये थे, जबकि इस वर्ष की गणना में विभिन्न स्थानों पर 65 सारस पाए गए हैं।
Jun 25 2024, 15:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k