जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर नयन मोदक ने सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमजीडी क्षमता वाले निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
सरायकेला : जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर नयन मोदक, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वनाथ हांसदा तथा जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रुप से सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमजीडी क्षमता वाले निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा अद्यतन जानकारी प्राप्त की.
स्वर्णरेखा नदी के अन्दर एक किनारे पर एक इनटेकवेल पूर्ण हो गया है तथा वहां से इनटेकवेल तक पाईप लाईन बिछा दी गई है, ताकि बरसात में नदी किनारे का काम बाधित न हो.
जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इनटेकवेल में दो मोटर पंप लगेंगे तथा एक मोटर पंप स्टैंड बाई में रहेगा. परन्तु दोनों मोटर पंप एक साथ 24 घंटे चलेंगे, जिसके माध्यम से लगातार नदी से पानी को खींचकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने का काम होगा.
वहीं, नदी से लगभग 300 मीटर की दूरी में 4.49 हेक्टेयर भूमि पर जेसीबी के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु नींव खुदाई का काम कराया जा रहा है तथा चिह्नित भूमि की घेराबन्दी करने की तैयारी की जा रही है.
जिन्दल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की कि वन विभाग से तीन माह पूर्व हीं उक्त भूमि का क्लियरेंस प्राप्त हुआ है तथा उसके बाद से लगातार घरातल पर काम हो रहा है.
जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बरसात में भी सीतारामपुर तथा सापड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम द्रुत गति से होगा. इस हेतु जिन्दल को मैन पावर बढ़ाने को कहा गया है. जन कल्याण मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय में आदित्यपुर की शहरी
जलापूर्ति योजना को लेकर आगामी 24 जून को सुनवाई हो सकती है, जिसमें मोर्चा जनहित में मजबूती से अपनी बात रखेगा. उन्होंने सापड़ा, शहरबेड़ा, उतमडीह तथा सीतारामपुर डैम के आस-पास के ग्रामीणों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के राबन्दी निर्माण तथा रख-रखाव में ही है.
महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील बताया की है. क्योंकि पानी के बिना जीवन पूर्व हीं अधूरा है.
Jun 24 2024, 21:26