जलजमाव की समस्या को लेकर बुलाया गया आम बैठक
औरंगाबाद जिले के रफीगंज नगर पंचायत के सभागार में मुख्य पार्षद मिरिख़ दरखशां की अध्यक्षता में जलजमाव की समस्या को ले शहरवासियों से सुझाव लेने हेतू आम बैठक आयोजित की गई।
संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ गुलाम शाहिद ने किया। उपस्थित लोगों ने अपने अपने मुहल्ले की जलजमाव की स्थिति से अवगत कराया।
वार्ड पार्षद नरूल होदा खान ने इसके लिए विशेष टास्क फोर्स बनाने को कहा। पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि रफीगंज ओबरा पथ जो रेलवे पुल के नीचे से होकर गुजरती है बारिश के दिनों में काफी जलजमाव हो जाता है जिसके चलते आवागमन बाधित हो जाता है।इससे शहर का चार वार्ड एवं ग्रामीण एरिया के लोग प्रभावित होते है।पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जलजमाव शहर की एक बड़ी समस्या है।इसके एक दक्ष अभियंता की टीम को बुलाकर सर्वे कराने की आवश्यकता है।
नगर के वार्ड नम्बर 14,16 एवं 11 वार्ड के सर्वे हेतु तत्काल टेक्निकल एक्सपर्ट को बुलाया गया है।कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया ने बताया कि जलजमाव से निजात हेतु तत्काल टास्कफोर्स का गठन किया जाएगा।इस समय बारिश पूर्व विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ गुलाम शाहिद,पूर्व जिला पार्षद अरबिंद यादव,रणविजय यादव ,योगेंद्र यादव,रामस्वरूप जैन, वार्ड पार्षद सुबोध कुमार शर्मा,उपेन्द्र रजक,प्रधान सहायक पवन प्रकाश शामिल रहे।







औरंगाबाद : केंद्र सरकार ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एनटीपीसी लि. के पूर्ण स्वामित्व की 1980 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता वाली औरंगाबाद के नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NSTPS) के क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी दे दी है। स्टेज-2 के तहत एनएसटीपीएस में 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी। तीन नई इकाइयों की स्थापना से एनएसटीपीएस की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1,800 मेगावाट से बढ़कर 4,380 मेगावाट हो जाएगी। इससे यह परियोजना सर्वाधिक बिजली उत्पादन करने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी ताप विद्युत परियोजना बन जाएगी। केंद्र द्वारा दी गई मंजूरी के तहत एनएसटीपीएस के क्षमता विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। यह निवेश बिहार में किसी भी परियोजना के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। परियोजना के 2,400 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए शीघ्र ही निविदा की जाएगी।
औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड में दलित युवती के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने के मामले में एक मनचले युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसके बाद युवती के बयान पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

Jun 24 2024, 21:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.3k