जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री क अध्यक्षता में SCA/ Niti Aayog/DOC एवं तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गयी
आज दिनांक 24 जून 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में SCA/ Niti Aayog/DOC एवं तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।
जिसमें में सभी कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
![]()
समीक्षा के क्रम में SCA/DOC योजनान्तर्गत अपूर्ण कार्यों को लेकर संबंधित कार्यकारी एजेंसी यथा-कार्यपालक अभियंता, स्था0 क्षेत्र अभि० संगठन, कार्य प्रमंडल/ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,सर्व शिक्षा अभियान / कार्यपालक अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान / कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, औरंगाबाद को एक माह के भीतर पूर्व से स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्यान्वित योजनाओं
के लंबे समय से अपूर्ण रहने को लेकरना राजगी व्यक्त की गई तथा अविलम्ब कार्यों को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही ADP योजना अन्तर्गत कार्यपालक अभियंता, स्था० क्षेत्र अभि० संगठन, कार्य प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को एक माह के भीतर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
साथ ही बैठक में सभी अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा के भीतरनियमानुसार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
उक्त वैठक में जिला योजना पदाधिकारी /जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षाअभियान/जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS)/कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/ सहायक
अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, /कार्यपालक अभियंता, सर्वशिक्षा अभियान / कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, औरंगाबाद एवं दाउदनगर /सहायक अभियंता, भवन निर्माण निगम, गया/ कनीय अभियंता, बिहार पूलिस भवन निर्माण प्रमंडल, गया/ सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल/ सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल,
औरंगाबाद / सहायक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद / सहायक अभियंता, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल, औरंगाबाद/ सहायक अभियंता, उत्तर कोयल नहर प्रमंडल, औरंगाबाद / कार्यपालक अभियंता, विद्युत भवन प्रमंडल, गया/ कार्यपालक अभियंता,विद्युत आपूर्ति, औरंगाबाद / कार्यपालक अभियंता,विद्युत संचरण, औरंगाबाद / प्रबंधक,परियोजना, विहार राज्य स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निo लि गया/ सहायक अभियंता,संचरण अवर प्रमंडल, औरंगाबाद उपस्थित रहे।





औरंगाबाद : केंद्र सरकार ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एनटीपीसी लि. के पूर्ण स्वामित्व की 1980 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता वाली औरंगाबाद के नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NSTPS) के क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी दे दी है। स्टेज-2 के तहत एनएसटीपीएस में 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी। तीन नई इकाइयों की स्थापना से एनएसटीपीएस की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 1,800 मेगावाट से बढ़कर 4,380 मेगावाट हो जाएगी। इससे यह परियोजना सर्वाधिक बिजली उत्पादन करने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी ताप विद्युत परियोजना बन जाएगी। केंद्र द्वारा दी गई मंजूरी के तहत एनएसटीपीएस के क्षमता विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। यह निवेश बिहार में किसी भी परियोजना के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। परियोजना के 2,400 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए शीघ्र ही निविदा की जाएगी।
औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड में दलित युवती के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने के मामले में एक मनचले युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसके बाद युवती के बयान पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।



Jun 24 2024, 20:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.5k