सरायकेला जिला के विभिन्न जगह में जेष्ठ पुर्णिमा के दिन रथ पर्व के पुर्व कार्यक्रम में जगन्नाथ भागवन का जलाभिषेक किया गया।
सरायकेला : पंचदशानम जुना आंखड़ा शाखा साधु बांध मठिया,दशनामी नागा संन्यसीआश्रम चांडिल बांध मठिया परिसर में रथ यात्रा हेतु यहां जगन्नाथ महाप्रभु ,बहन सुभद्रा, बलभद्र का जलाभिषेक किया गया , आज से 13 दिन के बाद 7 जुलाई को रथ यात्रा निकला जायेगा ।
आज से भगवान जगन्नाथ महा प्रभु से स्वन्ययात्रा जायेगा । इस अवसर पर समाज सेवी , राजनीति प्रतिनिधि, चांडिल आसपास के महिला पुरूष पुजा के साथ लेकर मठिया मंदिर पहुंचे। महाप्रभु जगन्नाथ भागवन के पुजा आरती की गई, स्नान कार्यक्रम में विद्यानंद सरस्वती, इन्द्रनंद सरस्वती ने कार्यक्रम संचालन किया । जेष्ठ माह के पुर्णिमा के दिन जगन्नाथ भागवन का स्नान कराया गया।
चांडिल साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी आश्रम में शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान मंडप में दूध, दही, मधु, गंगाजल, गुलाब जल आदि से स्नान कराया गया. प्रभु को स्नान कराने के दौरान पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा-अर्चना की गयी, भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी, इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के जेसे ईचागढ़ टीकर ,चौका चांदूडीह साथ ही नीमडीह के रधुनाथपुर गांव में जगन्नाथ महा प्रभु का स्नान यात्रा में दिन भगवान को विधिवत स्नान कराया गया, इस अबसरपर हिकीम चंद्र महतो,मधु गोराई, खगेन महतो,महेश कुडु, मनोज सिंह, संजय चौधरी,बोनु सिंह,मन्मथ सिंह,आदि लोग उपस्थित।
Jun 24 2024, 09:37