बैठक में ई रिक्शा चालकों ने गिनाई समस्या
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के विश्वा तिराहा गेट के निकट ईदगाह स्थल बाग में ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर, सेवा ई रिक्शा यूनियन की बैठक, महामंत्री अजीत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नगर क्षेत्र की ईदगाह स्थल बाग में सेवा ई रिक्शा यूनियन के महामंत्री अजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ई रिक्शा चालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में ई रिक्शा चालकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में, ई रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि बस संचालक व मैनेजरों के द्वारा ई रिक्शा चालकों को परेशान कर उनसे अभद्रता भी की जाती हैं और ई रिक्शा में बैठी सवारियों को उतार लिया जाता हैं, जिससे ई रिक्शा चालकों के कार्य मे बाधा उत्पन्न होती हैं और सवारियां न मिलने से रोजी रोटी का भी संकट उत्पन्न हो रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि, ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेगा।
इस मौके पर छैल बिहारी मिश्रा, शाहरुख, असद बेग, नुरुल हक़, डब्लू गुप्ता, नन्दा गोस्वामी, रिजवान, उदय राज, अनिल कुमार, दुर्गेश , विनायक, सोनू मौर्य सहित भारी संख्या में ई रिक्शा चालक मौजूद थे।
![]()










आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)। महमूदाबाद लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासनशिखा शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा वकीलों के साथ अभद्रता करने के विरोध में वकीलों ने उनके न्यायालय का बहिष्कार करने के निर्णय के समर्थन में बिसवां बार एसोसिएशन ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है की।
Jun 23 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k