/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz प्रसिद्ध शिक्षाविद रामगुलाम वर्मा का आकस्मिक निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर सीतापुर
Sitapur

Jun 23 2024, 17:32

प्रसिद्ध शिक्षाविद रामगुलाम वर्मा का आकस्मिक निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी प्रसिद्ध शिक्षाविद रामगुलाम वर्मा 80 वर्ष के रविवार को आकस्मिक निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर, भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्ति की और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

ज्ञातव्य की स्वर्गीय राम गुलाम वर्मा क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर अकबरपुर के प्रबंधक एवं नगर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे, उनके निधन का समाचार मिलते ही सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, विद्या मंदिर प्रबंधक आशीष मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रमेश मल्होत्रा, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आचार्य एवं प्राचार्य, मास्टर केशव राम वर्मा, मास्टर मूलचंद वर्मा, मास्टर उदयवीर सिंह, मास्टर केदारी लाल, मास्टर दुर्गेश वर्मा, गजराज वर्मा, प्रशांत वर्मा प्रधान, पूर्व प्रधान नीलू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, सुशील वर्मा प्रधान, अमरेंद्र वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, शशि वर्मा, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज इदरीश, मास्टर शिवकुमार वर्मा, अपना दल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल,सहित भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Sitapur

Jun 23 2024, 17:31

नवीनगर निवासी ठेकेदार पर महिला ने पति को लुधियाना से गायब करने का लगाया आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर निवासी ठेकेदार पर महिला ने पति को लुधियाना से गायब करने का लगाया आरोप,पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर लगाई न्याय की गुहार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर निवासिनी रोशनी पत्नी ठाकुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, पीड़िता के पति की तबियत खराब होने पर ठेकेदार लालता निवासी ग्राम नवीनगर कोतवाली लहरपुर, पीड़िता व उसके पति ठाकुर कश्मीर से वापस घर आ रहे थे, लुधियाना स्टेशन पर ठेकेदार लालता उतर गया और सभी को स्टेशन के बाहर बैठा दिया जिसके बाद दो अन्य व्यक्ति आ गए और ठेकेदार ने उनसे पैसे लिए और ठेकेदार लालता मौके से निकल गया, उपरोक्त दोनो लोगो उसके पति ठाकुर को पकड़ कर ले गए, पीड़िता रोती चिल्लाती रही।

वापस गांव आने पर पीड़िता ने 20 जून को एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़िता ने दोबारा कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पति का पता लगाने एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

Sitapur

Jun 23 2024, 17:30

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 3 लोग घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 3 लोग घायल,वीडियो वायरल, पुलिस को दी गई तहरीर।

जानकारी के अनुसार नसीम खां पुत्र पुत्तन खां निवासी ग्राम मूडी खेरा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि,वह शनिवार देर शाम दरवाजे पर बैठा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गुलफान, रिजवान पुत्रगण नाजिम खां, इमरान, कासिम पुत्रगण उस्मान निवासी ग्राम मूडीखेरा ने पीड़ित को देखकर गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसों व लाठी डंडों से मारा पीटा, जिससे पीड़ित के शरीर में काफी चोट आई है पीड़ित की पत्नी रहीनुमा व भाभी शबनम पत्नी सलीम उसे बचाने लगी तब उपरोक्त लगों ने उन्हें भी मारा पीटा गया। जिससे तीनों को भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डाक्टरी परीक्षण करा कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी । वहीं किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Sitapur

Jun 22 2024, 17:16

*देवी माता के मंदिर के निकट विशाल भंडारे का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को क्षेत्र के ग्राम भदफर में एक विशाल भंडारे का आयोजन देवी माता के मंदिर के निकट विशाल मिश्रा के द्वारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुभारंभ हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाकर किया गया।

इस मौके पर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया और आयोजित आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विशाल मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, रवि मिश्रा, सत्यम त्रिवेदी, अमन मिश्रा, अनुराग मिश्रा, हर्ष त्रिवेदी, आलोक त्रिवेदी सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 22 2024, 17:15

*उपजिला अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक का योजन किया गया। उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम ने तहसील सभागार में आगामी 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को अपने अपने कार्यों व कार्य के माइक्रो प्लान को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा द्वारा डायरिया पर चर्चा की गई। अखिलेश पांडे बीएमसी, सुशांत बीएमसी बेहटा व बीएमसी यूनिसेफ संदीप ने छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण व अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों, शिक्षकों व सभासदों के प्रशिक्षण पर चर्चा की। बैठक में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने ग्रामीण अंचलों में विशेष साफ सफाई अभियान व एंटी लारवा छिड़काव पर चर्चा की। बैठक में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, डॉक्टर भारतेंदु वर्मा पशुपालन, खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार सहित सभी संबंधित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 22 2024, 17:14

*कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, कुल 10 शिकायतों में से 4 का निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आयीं 10 शिकायतों में से राजस्व की चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। इस मौके पर अमित, कादिर, पवन यादव, राहुल यादव, अंकुत वर्मा, तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Sitapur

Jun 22 2024, 16:58

*ग्राम शिक्षा सभा की बैठक लोगों की दी गई शिक्षा के महत्व की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एजूकेट गर्ल्स संस्था के तत्वाधान में ग्राम शिक्षा सभा की एक बैठक का आयोजन ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजमतुन ने की। एजुकेट गर्ल्स संस्था की फील्ड कोर्डिनेटर् रजनी मौर्या, ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर मे ग्राम शिक्षा सभा की बैठक में ग्राम वासियों को शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया।

उन्होंने नामांकन के लिए आवश्यक जानकारी दी तथा कन्या सुमंगला, कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय योजनाओं सहित कई बिदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन का संकल्प दिलाया। बैठक में आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पंचायत सहायक शिक्षा मित्र सहित ग्राम की महिलाओं व ग्रामीणों ने भाग लिया।

Sitapur

Jun 21 2024, 10:50

बिसवां  बार  एसोसिएशन  ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया
आरएन सिंह,बिसवां( सीतापुर)।  महमूदाबाद   लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी प्रशासनशिखा शुक्ला के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही हड़ताल के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा  वकीलों के साथ   अभद्रता करने के विरोध में वकीलों ने  उनके न्यायालय का बहिष्कार करने के निर्णय के समर्थन में   बिसवां  बार  एसोसिएशन  ने 20 और 21 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है की।

उप जिलाधिकारी  महमूदाबाद के  विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल वहां से हटाया जाए इस बात का ज्ञापन  बार एसोसिएशन के एल्डर कमेटी के चेयर मैन बृजेश नारायण गुप्ता अध्यक्ष आर एन सिंह तथा सचिव नीरज श्रीवास्तव के साथ उप जिलाधिकारी  बिसवां को   मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संतोष कटोरिया पुत्तीलाल वर्मा प्रमोद यादव जितेंद्र मिश्रा सहित लगभग 2 दर्जन  अधिवक्ता  बिसवां बार एसोसिएशन के मौजूद थे।

Sitapur

Jun 21 2024, 10:48

हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई
आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बिसवां के हेल्थ सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी व हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर ने कहा की सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं।  परन्तु यह शाश्वत नियम है जीवन काल का अमूल्य समय हम विभाग को देते हैं, जहां हम काम करते हैं वही हमारा परिवार होता है उससे बिछड़ने का दुःख कम नहीं है। परंतु खुशी इस बात की है की सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सभी के सहयोग से इस लंबी यात्रा को पूरा किया गया।


उन्होंने कहा त्रिवेदी जी ने अपने मृदुभासी स्वभाव तथा कार्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति हैं। उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। इसी क्रम में हेल्थ डिजिटर संतोष कुमारी ने सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने महिलाओं तक उसके लाभ दिलाने का सहयोग बुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विभाग के सभी चिकित्सक कर्मचारी आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी। विदाई समारोह में त्रिवेदी ने कहा मेरे सेवा काल में जो सहयोग सभी से मिला है जिसके कारण मैंने अपनी सेवाओं को भली बात देने में सफलता प्राप्त की। मैं सभी का आभारी हूं। चिकित्सालय में एक विशाल भंडारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर किया गया।

Sitapur

Jun 20 2024, 20:16

लक्ष्मण ने निद्रा देवी से मांगा था चौदह वर्षों तक जागने का वरदान : आरती मौर्या

कृष्णपाल ( के डी सिंह), पिसावां (सीतापुर) बराहमऊ में चल रही श्रीमद भागवत कथा का श्रीराम राज्याभिषेक के प्रसंग के साथ सम्पन्न हो गयी इस दौरान हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कथा वाचिका आरती मौर्या ने कथा श्रवण कराते हुये कहा पुराणों के अनुसार जहां श्री राम विष्णु जी के अवतार थे, वहीं लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे। जब भगवान राम को वनवास हुआ तो उनके साथ लक्ष्मण और माता सीता भी जाने लगे। लेकिन लक्ष्मण जी ने वनगमन से पूर्व अपनी नींद का त्याग किया।

पुराणों के अनुसार वन जाने से पूर्व लक्ष्मण ने निद्रा देवी से वरदान मांगा कि वनवास के 14 वर्षों तक उन्हे नींद नहीं आए ताकि वह अपने भाई-भाभी की सेवा कर सकें। लक्ष्मण की सेवा भाव से प्रसन्न होकर निद्रा देवी ने उन्हें वरदान दे दिया, लेकिन इसके बदले में एक शर्त भी रखी कि लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला को 14 वर्षों तक सोना होगा।

इसी कारण लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला 14 वर्षों तक राजभवन में सोती रहीं। रामायण के एक कांड में उल्लेख है कि श्रीराम और रावण के भीषण युद्ध में लक्ष्मण ने रावण के पुत्र मेघनाद का वध किया था क्योंकि मेघनाद को वरदान प्राप्त था कि 14 वर्षों तक लगातार जागने वाला इंसान ही मेघनाद का वध कर पाएगा। इसीलिए लक्ष्मण ने मेघनाद का वध किया था।

वनवास समाप्त होने के बाद श्रीराम का राज्याभिषेक होना था। लेकिन राजतिलक के समय लक्ष्मण जोर-जोर से हंसने लगे तो सबने उनसे इसका कारण पूछा तो वह बोले जिस घड़ी का वो इतने वर्षों से इंतजार कर रहे थे उस दिन उन्हें निद्रा देवी को दिया गया वो वचन पूरा करना होगा। कहा जाता है कि निद्रा देवी ने कहा था कि जैसे ही वह अयोध्या लौटेंगे उर्मिला की नींद टूट जाएगी और उन्हें सोना होगा। लक्ष्मण जी इसलिए हंस रहे थे कि वह अपने भ्राता प्रभु श्रीराम का राजतिलक नहीं देख पाएंगे। लक्ष्मण जी के स्थान पर इस शुभ बेला पर उनकी पत्नी उर्मिला उपस्थित हुई थीं।