/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz प्रभारी, शिवराज सिंह चौहान सह-प्रभारी हेमंत विश्व सरमा की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक Ranchi
Ranchi

Jun 23 2024, 15:59

प्रभारी, शिवराज सिंह चौहान सह-प्रभारी हेमंत विश्व सरमा की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक

रांची : आज 23 जून भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांगटनिक बैठक प्रारंभ। 

प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी, राज्यसभा सांसद सह महामंत्री आदित्य साहू सहित सभी सांसदगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे।

Ranchi

Jun 23 2024, 15:38

NEET पेपर लीक का तार अब झारखंड से भी जुड़ा, हजारीबाग, देवघर में ताबड़तोड़ एक्शन, देवघर से 6 आरोपी गिरफ्तार


जांच के जितने चेहरे हैं वो बेनकाब हो जायेंगे - निशिकांत दुबे

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : नीट पेपर लीक मामले में हर दिन नए-नए अध्याय खुलती जा रही है। अब झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। कल 22 जून को पटना पुलिस की टीम ने देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में एम्स के सामने एक किराए के मकान से छापेमारी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया है। 

हालांकि रेड करने आई पटना पुलिस ने देवघर पुलिस को बताया था कि ये सभी साइबर ठगी के आरोपित है। देवघर पुलिस को शनिवार को इस बात का पता चला कि वे सभी असल में नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए हैं। पकड़े गए सभी लोग बिहार के नालंदा के रहने वाले बताए जाते हैं। 

वही आज भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में हो रहे बैठक में आए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे से जब NEET पेपर लीक मामले पूछा गया तो उन्होंने कहा जांच होने दीजिए सब के चेहरे सामने आएंगे। वही गिरफ्तारी पर कहा कि ये सभी लोग बिहार के रहने वाले है। झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड सरकार सभी कुकर्मों में लिप्त है। 

देवघर के समीक्षा बैठक में हुए भाजपा में आपसी झड़क को लेकर उनसे पूछा गया तो इस सवाल से वह बचते नजर आए।

Ranchi

Jun 23 2024, 12:45

भाजपा आज से शुरू की एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा हुए शामिल


रांची :डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से छह जुलाई तक चलने वाली प्रदेश भाजपा की ओर से “एक वृक्ष मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पौधे लगाये जायेंगे।

रांची आए प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां रांची के नामकुम में, तो वही सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा बिरसा चौक स्थित लीची बगान में पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी नेता-कार्यकर्ताओ ने भी पौधरोपण किया। आज सिद्दू कान्हू पार्क में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी 

एक वृक्ष मां के नाम 

कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि आज पूरा देश हिट वेव की चपेट है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। 

वहीं दूसरी और भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा पार्टी का सांगटनिक बैठक करेंगे। जिसमें झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं होगी।

Ranchi

Jun 22 2024, 20:52

23 जून को भाजपा एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत करेगी, 23 जून से 6 जुलाई तक भाजपा वृक्षारोपण करेगी


रांची : झारखंड में भाजपा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को डॉ. मुखर्जी की जयंती को बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथ पर “एक पेड़ मां के नाम” से पौधारोपण किया जाएगा। इस वृक्षारोपण में लगाए गए वृक्ष की देखभाल का भी जिम्मेवारी उठाएंगे। 

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि रांची में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड में भाजपा के प्रभारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह प्रभारी असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा करेंगे। आज रात 8 बजे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचेंगे, वही कल 23 जून को सुबह 8 बजे असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा रांची आएंगे। शिवराज सिंह चौहान 23 जून को सुबह 9 बजे नामकुम के आईसीआर भवन के पास वृक्ष लगाएंगे तो हेमंत विश्व शर्मा बिरसा चौक स्थित लीची बगान के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद चुनाव प्रभारी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी तो वही आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

 25 जून को आपातकाल का काला दिवस और 30 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा।

Ranchi

Jun 22 2024, 20:49

पलामू सांसद ने लोक सभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न किया, अधूरी योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश


रांची डेस्क

गढ़वा :- पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने समाहरणालय स्थित सभागार में गढ़वा जिला अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य बिंदु क्रमशः सोन-कनहर पाइप लाइन, सिंचाई योजना, भारतमाला परियोजना, के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण, बाईपास व अन्नराज घाटी में ब्लैक स्पॉट निर्माण कार्य योजना तथा कांडी प्रखंड के श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य आदि रही।

 सांसद बी डी राम ने सोन-कनहर पाइपलाइन सिंचाई योजना में हुई देरी का कारण पूछा। 2022 मैं ही इस योजना का कार्य पूर्ण करना था। लघु सिंचाई कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि इस योजना में 95% कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्यों के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इस पर कार्रवाई की जा रही है जिसे एक माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। सोन-कनहर पाइप लाइन सिंचाई योजना का अधिकांश भाग वन क्षेत्र और सेल माइंस का क्षेत्र है। यहां से एनओसी मिलते ही जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही सांसद द्वारा इस योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक में एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि ब्रिज की हाईट को लेकर समस्याएं है, जो नए डिजाइन के प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। 

एनएच- 75 सेक्सन- 5 सड़क के फोरलेन/चौड़ीकरण को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना के तहत रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु 450 करोड रुपए के स्थान पर 422 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसमें 302 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया है एवं शेष 120 करोड रुपए के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। अगले दो से तीन माह के अंदर भुगतान संबंधी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

कांडी प्रखंड के श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज के निर्माण कार्य योजना को ससमय पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही

 सांसद बीडी राम ने कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारी को समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वही बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो के अतिरिक्त योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।

Ranchi

Jun 22 2024, 18:53

11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आज से शुरू, रांची में 15 केंद्र बनाए गए है, छात्रों ने आशा जताया की परीक्षा कदाचार मुक्त हो

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग-जेपीएससी की 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आज 22 जून से शुरू हो गई है। दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है जो 24 जून तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 आयोग ने लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के लिए रांची जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। इस बार कुल 342 पदों पर नियुक्ति होनी है। 

 सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा ली गई। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक। प्रत्येक पाली की परीक्षा तीन - तीन घंटे की रही। वही आए दिन पेपर लीक मामला को देखते हुए परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का कहना है कदाचार मुक्त हो। जिससे परीक्षार्थियों का मेहनत विफल न हो। अपनी मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल कर सके। 

इस परीक्षा को लेकर आयोग ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थी को प्रत्येक पाली के लिए एक ही उत्तर पुस्तिका दी जायेगी।उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये ओएमआर पर आवश्यक जानकारियां लिखेंगे। अभ्यर्थी को सभी पत्र की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। नकल करने, बाधा पहुंचाने, उत्तरपुस्तिका फाड़ने या लेकर भागने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

Ranchi

Jun 22 2024, 18:14

सहस्त्र धारा स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ गए एकांतवास में, 14 दिनों के बाद श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन

 रांची : आज 22 जून को प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर में नेम-निष्ठा से सहस्त्रधारा स्नान अनुष्ठान भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा को कराया गया। भगवान को 108 कलश में रखे वनौषधि और सुगंधित जल से स्नान कराया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भी भगवान को स्नान कराया। 3 बजे श्रृंगार-पूजन कर 108 दीपों से आरती उतारी गई। 

इसके बाद विग्रहों का स्पर्श दर्शन कर मंगल कामनाएं की गई और फिर विग्रहों को पुजारी गर्भ गृह में ले गए।

14 दिनो के अज्ञातवास के बाद आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा छह जुलाई को जगन्नाथ स्वामी गर्भगृह से बाहर आएंगे। उसके बाद भगवान का नेत्रदान किया जायेगा। साथ ही भगवान सर्वदर्शन शुलभ हो जायेंगे। वही सात जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी और जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर जाएंगे। इस बीच यहां मेला का आयोजन किया जाता है।

 यह रथ यात्रा मेला नौ दिनों तक गुलजार रहेगा। भक्त भक्ति आनंद के साथ मेले का भी लुफ्त उठायेंगे। तरह-तरह के झूले, नाटक-नवटंकी वालों के साथ खाने-पीने का स्टॉल सब को लुभायेगा।

 9 दिन मौसी के घर गुजारने के बाद भगवान अपने घर वापस चले आते हैं इसलिए को सहज दर्शन देते है।

Ranchi

Jun 21 2024, 19:21

रांची में ईडी जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, 100 कारतूस और 1 करोड़ रुपया कैश बरामद
रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर जमीन कारोबारी पर डाली दबिश। कमलेश कुमार जो जमीन कारोबारी है, उसके ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की। राजधानी रांची के चेशायर होम रोड और कांके स्थित कमलेश कुमार के पर हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर पर जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। इस छापेमारी में जमीन कारोबारी कमलेश के कांके स्थित आवास से 1 करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।

बता दे कि झारखंड में दो साल से ईडी जमीन घोटाले की जांच कर रही है। जहां इस जांच में दर्जनों लोग जेल जा चुके है। वहीं जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। जमीन के मामले में हुए इस घोटाले की अंतिम छोर तक ईडी पहुंचने की कोशिश कर रही है। देखा जाए तो हर दिन ईद दफ्तर में कई लोगों को तलब कर पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी में भी कई चीजे ईडी को मिलने की सूचना है। कमलेश के ठिकानों पर इससे पहले भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है। इनका लिंक जमीन घोटाले के मुख्य किरदार से जुड़ा हुआ बना जा रहा है।

Ranchi

Jun 21 2024, 15:51

झारखंड में कांग्रेस ने NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर हल्ला बोला

NEET परीक्षा रद्द करो, धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दो के नारे के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रांची : NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर देशभर के कई छात्र, छात्राओं में विरोध जताया है। पूरे देश में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज झारखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा रांची के शहीद चौक से लेकर राजभवन तक विरोध मार्च निकला गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अगुवाई में यह विरोध प्रदर्शन निकाला गया। इस विरोध मार्च में अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, बन्ना गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा नीट की परीक्षा में गड़बड़ी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में सरकार नीट की परीक्षा को रद्द करें और देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्वत इस्तीफा दे। वही सुबह के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार इस देश के युवाओं के साथ छलने का काम किया। और उन युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया।

गौरतलब है कि नीट-यूजी का चार जून को परिणाम घोषित होने के बाद से परीक्षा में धांधली की बात सामने आ रही है। कई छात्रों ने परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आपको बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर आयोजित की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एनटीए से जवाब मांगा है।

Ranchi

Jun 21 2024, 13:44

पतंजलि योगपीठ रांची व भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हरमू पटेल पार्क में मनाया गया
रांची - पतंजलि योगपीठ के द्वारा रांची के विभिन्न पार्कों में पिछले 10 वर्षों से प्रतिदिन साढे पांच से साढे सात तक योग और प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क किया जाता है। इस प्रशिक्षण में योग करने वाले लोगो ने पटेल पार्क में योग कार्यक्रम किया। जिसे मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि योग से मन , चित और शरीर स्वस्थ रहता है,  इसे प्रतिदिन करना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की प्रतिदिन पार्कों में योग हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की विशेष योगदान है जो कि करीब 200 देश में योग को फैलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से योग करने वाले सदा प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।

झारखंड में पतंजलि योगपीठ के प्रभारी करम कोयरी ने कहा की बीमार लोगों के लिए योग दवा है, स्वस्थ लोगों के लिए जीने की कला है। प्रतिदिन योग करें और अपने परिवार के साथ देश को सुखी और संपन्न बनाएं। पतंजलि योगपीठ के ही मुख्य संरक्षक दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा 5000 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। यह एक वैज्ञानिक पद्धति है जिससे शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रहता है । इससे घर परिवार का आर्थिक और देश का भी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है । क्योंकि जब लोग बीमार कम पड़ेंगे तो निश्चित तौर पर उनका धन में वृद्धि होगा। 

पूर्व महापौर आशा लकड़ा ने योग का व्याख्यान करते हुए कहा कि यह महिलाओं के जीवन के लिए आमूल चूल परिवर्तन है। महिलाएं अगर योग प्रतिदिन करती हैं तो उनके जीवन में कई परेशानियों का (शारीरिक और मानसिक) दोनों तरह का सुधार होता है।