/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *25 जून को रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/ युवतियां के लिए अवसर* Balrampur
*25 जून को रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/ युवतियां के लिए अवसर*

बलरामपुर- जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि 25 जून को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय उतरौला रोड, नहर बालागंज, बलरामपुर मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेले में बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न क्षेत्रो की कई कम्पनियां प्रतिभाग करके बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने जनपद के बेरोजगार युवक/ युवतियो से अपील किया है कि अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

सम्पन्न हुआ 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर में हरसोलस के साथ भाव योग शिविर का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव अवस्थाना एवं औद्योगिकी विकास अनिल कुमार सागर उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्या,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर धनवंतरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने अपने सम्बोधन में योग करना अति आवश्यक बताया,जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग से मन मस्तिष्क में एकाग्रता आती है जिससे शरीर के विकास के साथ साथ स्वस्थ रहते हैं कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ आर एन सिंह आब्जर्वर उइ आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्था-चेयरमैन शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षण संस्थान बलरामपुर यूपी का संचालन की सभी ने सराहना की कार्यक्रम का संयोजक डॉ दिग्विजय नाथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलरामपुर द्वारा किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम के समापन पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रसिद्ध गौ सेवक बलरामपुर ने मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर जी बलरामपुर जिलाधिकारी अरविंद सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य जी को भगवान रामचंद्र जी का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिला अधिकारी,यूपी जिला अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अधिकारी बलरामपुर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर,कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलरामपुर कार्यालय स्टाफ चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट,एकल विद्यालय अभियान बलरामपुर एवं जनपद के समस्त अधिकारियों मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक पुष्पेंद्र एवं कुमारी रेखा मिश्रा द्वारा समस्त जन समूह को योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया योग के माध्यम से बताया गया कि योग के साथ-साथ बेहतर खान-पान का असर हमारी विचारधारा पर पड़ता है ।

डॉक्टर दिग्विजय नाथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलरामपुर ने छोटे-छोटे टिप्स के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए योग और आयुर्वेद की पद्धतियों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में जनपद के समस्त विभाग विभाग अध्यक्षों कर्मचारी स्काउट स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं जनपद बलरामपुर के निवासियों के साथ अपार जनसमूह एकत्रित होकर योगाभ्यास किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अनिल कुमार सागर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर किया जनपद बलरा मपुर द्वारा आयुष कवच अप सोशल मीडिया आदि पर फोटो अपलोड कर प्रचार प्रसार किया गया।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित , वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बलरामपुर । दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में भव्य रूप से संपन्न हुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों , विकास खंड एवं ग्राम पंचायत में सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर प्रातः काल बलरामपुर चीनी मिल यूनिट तुलसीपुर में भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला रहे श्री शुक्ल ने प्रतिदिन योग करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि योग करने के कई फायदे हैं इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह तहसीलदार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर प्रवीण दुबे के पी सिंह केन हेड विजय पाल सिंह इंजीनियर हेड संजीव कुमार आईटी हेड कनिष्ठ प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह रहे

जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम स्पोर्ट स्टेडियम में मुख्य अतिथि डीएम अरविंद सिंह एवं प्रमुख सचिव / नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एवं प्रमुख सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के कई आसन किए ।

इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा की योग जितना पौराणिक है , उतना ही आधुनिक है। नियमित योग शरीर को निरोग रखने के साथ ही साथ मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर नियंत्रण रखने का भी साधन एवं माध्यम है। योग इंद्रियों को नियंत्रित कर चरित्र निर्माण करता है , जो की राष्ट्र निर्माण की योगदान देता हैं।माता पिता अपने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए उनको नियमित योग को प्रेरित करें।इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को प्रशंसा प्रमाण देकर सम्मानित किया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बच्चों ने किया योग

तुलसीपुर बलरामपुर ।स्थानीय मॉडल पब्लिक स्कूल बैरागी पुरवा में प्रबंधक राजकुमार जायसवाल साहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन पर्व पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल नई बाजार तुलसीपुर के बच्चों एवं स्टाफ ने भी योग का कार्यक्रम किया।

इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक मैं काफी उत्साह दिखा प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय में स्टाफ तथा छात्राओं द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक कराया जाता है इसमें शिक्षक और शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहता है।

एक्सईएन जल निगम शहरी को डीएम की चेतावनी, बारिश से पहले सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को बंद कराएं वरना होगी कठोर कार्यवाही

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बलरामपुर नगर में सिविल लाइन बिछाने संबंधी कार्य के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा खोदे गए गड्ढों को थोड़ी सी मिट्टी डालकर बंद कर छोड़ दिये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को कड़ा निर्देश जारी किया है।

बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बलरामपुर नगर में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि सीवर लाइन जंक्शन के लिए कई सार्वजनिक जगहों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं। कुछ गड्ढों को मात्र थोड़ी सी मिट्टी डालकर बंद किया गया और लेवल तक नहीं किया गया है और कुछ पॉइंट्स पर गड्ढे खुले हुए हैं जिससे आगामी मानसून की बारिश के दौरान स्थलों पर मिट्टी धंसने की आशंका बनी रहेगी जिसके कारण दुर्घटना में जनहानि होने की संभावना हो सकती है।

जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम नगरीय को सख्त निर्देश दिए हैं कि तत्काल अपने सहायक अभियंताओं एवं संबंधित ठेकेदार के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के साथ ही मानसून से पूर्व खोदे गए गड्ढों की पूर्ण रूप से भराई कराकर उन्हें रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि खोदे गए गड्ढों के कारण किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित ठेकेदार एवं दोषी अधिकारी के विरुद्ध सार्वजनिक व्यवधान मानते हुए आईपीसी की धाराओ के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सभासदों के साथ बैठक में निर्णय एक वार्ड में सभी विभागों के साथ चौपाल

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभासदों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि प्रत्येक सोमवार को वार्डों में नगरसेवक एंव नगरपालिका आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रात: 10 बजे वार्ड में नगरपालिका के प्रत्येक पटल,पुलिस,राजस्व,विकास विभाग के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा समस्याओं का निस्तारण मौके पर कराया जायेगा।

प्रथम सोमवार को वार्ड नं.एक से आरम्भ होगा दूसरे वार्ड में चौपाल की सूचना एक सप्ताह पूर्व दिया जायेगा तथा प्रत्येक माह 22 तारीख को सभासदों एंव सफाई नायकों के साथ सफाई की समीक्षा बैठक दस बजे नगरपालिका सभागार में की जायेगी उस दिन छुट्टी की दशा में अगली तिथि को होगा।

योग से मन , शरीर एवं बुद्धि रहती है स्वस्थ , नियमित योग को जीवन का बनाए अभिन्न अंग : डीएम

बलराम पुर।कल 21 जून को दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को डीएम अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में भव्य रूप से मनाया जाएगा ।

जनपद स्तर पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम स्पोर्ट स्टेडियम में प्रातः 6:00 बजे आयोजित की जाएगी। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र , युवा , महिलाए , वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होगे।

डीएम श्री सिंह ने बताया की अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी तहसीलों , विकास खंडों पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए है , जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।

उन्होंने कहा की योग हमारी सांस्कृतिक विरासत का अनमोल उपहार है , योग से मन , शरीर एवं बुद्धि स्वस्थ रहती है । सभी नियमित योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाए , नियमित योग करे एवं स्वस्थ रहें।

रिजर्व पुलिस लाइन में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन

बलरामपुर-आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी बलरामपुर डॉ द्विग्विजय नाथ के सहयोग से आई एन ओ (र्अन्तर्राष्ट्रिय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान )के संयुक्त तत्वावधान में दसवें आंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आज दो दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीमती ज्योति श्री द्वारा किया गया ।

तत्पश्चात योग गुरू डॉक्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह अवकाश प्राप्त अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक,ने पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को "स्वएं एवं समाज के लिए योग थीम "के अन्तर्गत प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहनें की कला के बारे में जानकारी दिया।आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकाल के अनुसार पहले तीन बार ओं ध्वनि का उच्चारण,प्रार्थना, सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा चालन स्कंध चालन,घुटना चालन की क्रिया का अभ्यास कराया इसके उपरांत खड़े होकर करने वाले आसनों में ताड़आसन, बृक्षआसन,पादहस्त आसन, त्रिकोण आसन,कटि चक्र आसन,का अभ्यास कराया।बैठ कर करने वाले आसनों में भद्रआसन,वज्रासन,अर्ध उस्ट्रआसन का अभ्यास कराया।प्राणायाम में कपाल भाति,अनुलोम-विलोम,शीतली एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया,और आसनों से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दिया ।

मुख्य अतिथि ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।इस अवसर पर विहारी सिंह यादव आर आई , प्रेम प्रकाश पांडेय रीडर , ओ पी चौहान प्रभारी न्यायालय, सर्वेद्र नाथ प्रभारी मानीटरिंग सेल, अजय कुमार सिंह क्राइम ब्रांच, मनोज कुमार सिंह क्राइम ब्रांच करीमुल्ला रीडर अपर पुलिस अधीक्षक एवं सिपाही सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर, तिथियां हुई निर्धारित

बलरामपुर।कंपनी के भर्ती अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा।

विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है।दिनांक ब्लॉक

22 व 23/6/2024श्रीदतगंग व तुलसीपुर ब्लाक , 24 व25/6/2024 उतरौला व हरैया सतघरवा ब्लॉक, 26 व 27/6/2024 रेहरा बाजार व पचपेड़वा ब्लॉक, 28 व 29/2024 बलरामपुर सदर व गैसाड़ी ब्लॉक, 1 व 2/7/24 गैडास बुजुर्ग ब्लॉक, निर्धारित किया गया है जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी मनीष सिंह द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।

भर्ती अधिकारी मनीष सिंह बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 36 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा।

पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ,नौकरी के दौरान दुर्घटना पर परिवार को 1से6लाख का सहयोग राशि, ईएसआई, ग्रेच्युटी,दो बच्चो की IPS स्कूल में पढ़ाई फ्री, इन्स्युरेन्स, पेंसन मिलेगी ।

*माटीकला कारीगरों को मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान*

बलरामपुर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद ( घड़ा, सुराहीँ, जग, कुल्लहड, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पाद इकाई हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है।

इस योजनांतर्गत लाभार्थी को स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। 5.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) का होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

माटीकला रोजगार योजनार्त्तगत इच्छुक व्यक्त्ति योजना के ई-पोर्टल www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौषहरा, बलरामपुर में जमा कर सकते है। दोपरान्त नियमानुसार ऋण पत्रावली सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु भेज दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9956527350/9839920756 पर भी सम्पर्क कर सकते है।