/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने पेयजल की समस्या को लेकर लगवाया चापाकल Aurangabad
लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने पेयजल की समस्या को लेकर लगवाया चापाकल

मदनपुर प्रखंड के महुआवां पंचायत के कंचनपुर गांव मे पेयजल की समस्या थी। यहां दलित समाज के लोग रहते हैं। जब गांव में लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह गांव में पहुंचे तो लोगों ने उनसे पेयजल से संबंधित शिकायत की। 

जिसके बाद पेयजल समस्या को देखते हुए लोजपा नेता ने तत्काल अपनी राशि से गांव में चापाकल गड़वाने का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा के लिए ही राजनीति कर रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न है जिसे दूर करने की आवश्यकता है। 

इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, वरिष्ठ नेता रामलायक सिंह, अंकित दुबे, आनंदी सिंह सुधीर शर्मा ,महिला नेत्री नीतू सिंह, कबिता सिंह ,मंजू वर्मा ,सहित अन्य मौजूद रहे।

मदनपुर: 65 घर की आबादी पर एक मात्र चापाकल पर आश्रित लोग

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के वार्ड नंबर पांच हसनपुर गांव में करीब 65 घर में पांच सौ की आबादी रहती है है।

 इतनी बड़ी आबादी पर एक मात्र चापाकल है। जिससे लोग अपना किसी तरह प्यास बुझाते हैं। पानी लेने के लिए लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। ये भी चापाकल कभी कभी खराब हो जाती है। तब पीएचईडी विभाग द्वारा मरम्मत कार्य कराया जाता है। नल का जल योजना से आपूर्ति पानी पर्याप्त नहीं होता है। जिससे लोग पानी लेने के लिए मारपीट भी कर लेते हैं। इस गांव में पांच कुआं है जो सुखा हुआ है। 

हसनपुर निवासी रामईश्वर यादव, सुरेश यादव, गणेश यादव, कर्मदेव यादव, भगवान यादव ने बताया कि पानी संकट से सबसे बड़ी समस्या जानवरों के पानी पिलाने की है। आदमी तो किसी तरह पानी पी लेते हैं। जानवरों के पानी पिलाने के लिए कोसों दूर ले जाना पड़ता है जहां तालाब में पानी होता है।

सदर अस्पताल में एम्बुलेंस बनी खटारा गाड़ी, व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं

औरंगाबाद: सदर अस्पताल में बीते एक माह के अंदर दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत लू की चपेट में आकर हो गई है। लेकिन व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रही है। 

बिहार सरकार ने सूबे के सभी अस्पतालों में बेहतर एंबुलेंस होने का दंभ तो करती है। मगर उस एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेवारी जिस एजेंसी के जिम्मे है उसका कार्य सही नहीं है और उसको लेकर बराबर सरकार की किरकिरी हो रही है। शनिवार को भी ऐसा ही नजारा सदर अस्पताल में देखने को मिला।

 जहां एंबुलेंस खटारा गाड़ी नजर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक मरीज को रेफर किया। मरीज को बेहतर इलाज के लिए जिस एंबुलेंस से ले जाना था वह स्टार्ट नहीं हुआ।

 काफी लोगों ने मिलकर एंबुलेंस को धक्का दिया ताकि वह स्टार्ट हो जाए मगर वह स्टार्ट नहीं हुई। सदर अस्पताल में मौजूद लोगों ने कभी आगे से तो कभी पीछे से धक्का देकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। 

लोगो का कहना है कि जिस अस्पताल में एंबुलेंस की स्थिति ऐसी होगी तो वहां रेफर होने के बाद मरीज का जीवन कितना सुरक्षित होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

एनटीपीसी नबीनगर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सीजीएम समेत सभी अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

औरंगाबाद : एनटीपीसी नबीनगर ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने अन्य अधिकारियों के साथ योग अभ्यास किया।

 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एनटीपीसी नबीनगर 20 जून से इस योग अभ्यास कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान योग विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के अलावा जीवन में योग के महत्व से भी अवगत करा रहे है। 

योग दिवस पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक समेत महाप्रबंधक (एफ एम) आर.पी अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), ए.के त्रिपाठी, एवं अन्य अधिकारियों ने योग अभ्यास किया। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मे 4 महिला समेत 5 घायल, पीड़ितों ने गांव के कुछ दबंगो पर लगाया आरोप

औरंगाबाद: जिले के नरारी कला थाना क्षेत्र के सदरी गांव में बीते बुधवार के अपराहन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट।

 इस घटना में चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। 

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी सूचना थाने को दे दी गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नबीनगर छात्रा हत्या के बाद गैस गोदाम स्थित आवास पर परिजनों से मिले पवन सिंह,कहा चार दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम से करेंगे मुलाकात



नबीनगर की नाबालिग छात्रा हत्याकांड में हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से जनता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है। उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मुहिम में लोग जुड़ते जा रहे हैं। बुधवार को नबीनगर के गैस गोदाम स्थित आवास पर मृत छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह ने उनसे मुलाकात की और यथासंभव मदद करने का भरोसा दिया। पवन सिंह ने कहा कि घटना जघन्य है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है जिसमें एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही गई है और आज तीसरा दिन हो चुका है अगले 4 दिनों में न्याय मिलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद इस विषय पर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करेंगे। पवन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए कलंक है। छात्राओं का सम्मान और संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे खाकी हो या खादी, उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन कड़ी करवाई करे।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया बीस साल कारावास की सज़ा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने जी आर -10/20, महिला थाना कांड संख्या -04/20 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त को सज़ा सुनाई है। स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त टूटू कुमार उकुरहमी ओबरा को भादंवि धारा 376(|||) और पोक्सो एक्ट की धारा 04(||) में बीस साल की सजा सुनाई गई है और बीस हजार जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना राशि पीड़िता को दी जाएगी। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के माध्यम से 02 लाख रू प्रतिकर दिलाया जाएं। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 15/06/24 को दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। प्राथमिकी सूचक पीड़िता की मां ने प्राथमिकी में 12/02/20 को बताया कि मेरी अनुपस्थिति में मेरी नाबालिग लड़की शाम में शौच के लिए निकली तो अभियुक्त ने पकड़ कर सरसों के खेत में ले जाकर मुंह बांध कर गलत काम किया था। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया बीस साल कारावास की सज़ा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट जज लक्ष्मीकांत मिश्रा ने जी आर -10/20, महिला थाना कांड संख्या -04/20 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त को सज़ा सुनाई है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त टूटू कुमार उकुरहमी ओबरा को भादंवि धारा 376(|||) और पोक्सो एक्ट की धारा 04(||) में बीस साल की सजा सुनाई गई है और बीस हजार जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना राशि पीड़िता को दी जाएगी। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के माध्यम से 02 लाख रू प्रतिकर दिलाया जाएं।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 15/06/24 को दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। प्राथमिकी सूचक पीड़िता की मां ने प्राथमिकी में 12/02/20 को बताया कि मेरी अनुपस्थिति में मेरी नाबालिग लड़की शाम में शौच के लिए निकली तो अभियुक्त ने पकड़ कर सरसों के खेत में ले जाकर मुंह बांध कर गलत काम किया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
जदयू जिला सचिव के निधन पर जिलाध्यक्ष ने किया शोक सभा का आयोजन, बड़ी संख्या मे नेता और लोग हुए शामिल

औरंगाबाद : सड़क दुर्घटना में जदयू जिला सचिव  गौरव आनन्द उर्फ टिंकू  का निधन हो गया था।  जदयू नेता मदनपुर  ब्लॉक के पिपरौला  गांव के रहने वाले थे। तत्काल वे शहर के कर्मा मोड़ के समीप अपना  मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे थे ।

बताया गया कि टिंकू तीन दिन पहले नेतरहाट जा रहे थे तभी अचानक डाल्टेनगंज और नेतरहाट बिशुनपुर  गांव के पास उनकी कार ने पेड़ में अनियन्त्रित होकर टकरा गया था। जिसमे टिंकू को मौके पर ही मौत हो गई थी।

उनके निधन पर आज बुधवार को औरंगाबाद  में जदयू के जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमे टिंकु सिंह को लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शोक सभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इसमें जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के अलावा   शोक व्यक्त करने वाले मे  पूर्व सांसद औरंगाबाद सह पूर्व विधायक नबीनगर  वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सुनील यादव , हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह , हम पार्टी के वरीय नेता भीम सिंह,जदयू नेत्री डॉक्टर निशा सिंह, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू , जदयू जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह , जदयू कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह , औरंगाबाद नगर अध्यक्ष मुजफ्फर कादरी ,जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जदयू जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जदयू जिला महासचिव चिंटू सिंह, जिला सचिव रितेश सिंह, समाजसेवी राजू सिंह, जिला सचिव  रामानुज सिंह ,औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, औरंगाबाद सदर प्रखंड प्रवक्ता शशिकांत सिंह , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार दास , जिला महासचिव धर्मेंद्र वर्मा, रामनरेश सिंह, अशोक कुमार सिंह,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजरी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जुगनू जी, जिला सचिव रामानुज सिंह, किसका किसान प्रकोष्ठ  जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता, अति पिछड़ा  प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, देव प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा, गोह प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष चंदेश पटेल, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह प्रवीण कुमार सिंह , दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद पटेल , बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह एवं सभी कार्यकर्ता गण। आदि भी शामिल हुए।

शोक सभा में जुटे नेताओं ने कहा कि जदयू जिला सचिव टिंकु के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
हीट वेव की चपेट में आने से चार लोगों की मौत,चार की हालत गंभीर

औरंगाबाद बिहार : जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ती तापमान और लू के चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को हीट वेव की चपेट में आने से मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान

1.मदनपुर थाना क्षेत्र के वार पिपरछाँव निवासी जीतन प्रजापति

2.  सलैया थाना क्षेत्र के खजूवतिया निवासी शीतलवसिया देवी (60 वर्ष)

3.गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड निवासी बालकृष्ण रिकियासन (72 वर्ष)

4. पाठक बिगहा निवासी राजदेव भुइयां (70 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल

1. भोला मिस्त्री (50 वर्ष) निवासी काजीचक 2. युगेश प्रसाद (58 वर्ष) निवासी सलैया 3. ब्रम्हदेव यादव (62 वर्ष) निवासी शिवनाथ बिगहा 4. अनिष्का कुमारी (दो दिन)निवासी पडरिया के रूप में हुई है।

इन चारों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती किया गया है। इसके अलावा, पतेया निवासी सुदमिया देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय ने जानकारी दी कि ये सभी लोग हीट वेव की चपेट में आ चुके थे। उनमें से चार की मौत इलाज के दौरान हो गई है और चार गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर जय ने बताया कि पीड़ितों को तेज बुखार की शिकायत थी और वे पिछले दो-तीन दिनों से हीट वेव का शिकार हो रहे थे। मृतक जीतन प्रजापत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।

औरंगाबाद जिले में तेज गर्मी और लू से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आवश्यकतानुसार बाहर निकलें, धूप से बचें और पर्याप्त पानी पियें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

भीषण गर्मी और लू के कारण हो रही मौतें और मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इस दिशा में तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।