गुमला : 19 पुडिया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
गुमला : राज्य के गुमला शहर में ब्राउन शुगर के कारोबारी के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है। वहीं कम उम्र के छात्रों को इसकी लत लगाई जा रही है। शहर से ब्राउन शुगर का नामो निशान मिटाने के लिए पुलिस भी कमर कस कर तैयार है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक फुलवार टोली में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एक टीम का गठन किया। बुधवार की शाम पुलिस टीम शहर से सटे फुलवार टोली स्थित अमित गोप के घर पहुंच कर छापामारी किया। जहां पर तीन युवक मिले जिनकी तलाशी लेने पर करीब 3.80 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम लोग ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री का काम करते हैं तथा आज भी ब्राउन शुगर कुछ लोगों को बेचे हैं जिसका 16800 रुपया मिला है। जिसे पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया एक पुड़िया ₹700 रुपए में बेचते हैं और फोन के माध्यम से जान पहचान वालों को ही ब्राउन शुगर देते हैं। वहीं पुलिस ने बताया बरामद किए गए 19 पुडिया ब्राउन शुगर की कीमत करीब ₹20 हजार है।
गिरफ्तार युवकों में शहर के सरना टोली शमशान घाट रोड निवासी अमित कुमार साहू उर्फ़ धकडू, लोहरदगा रोड निवासी राहुल कुमार साहू उर्फ़ ताऊ और फुलवार टोली निवासी अमित गोप शामिल है।वही गिरफ्तार तीनों युवकों को मीडिया के समक्ष पेश करने के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
Jun 20 2024, 12:26