सरायकेला:हाथियों के झुंड के साथ ग्रामीण के छेड़ छाड़ करने से गुस्से से लाल हुए गजराज।
सरायकेला:- विगत दिन 22 से 25 की संख्या में गजराज का झुंड विगत एक सप्ताह से जिले के कुडू,कैरो और भंडरा के ग्रामीण और आबादी वाले इलाके में विचरण करके घूम रहा है।
हाथियों को देखने के लिए अति उत्साह में ग्रामीण वन विभाग और पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर हाथियों को छेड़ छाड़ रहे हैं। कोई लोग हाथियों का वीडियो बना रहा है। तो कोई फोटो ले रहा है। कोई सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा हैं कई बार ग्रामीण इस चक्कर में हाथियों को काफी करीब चले जा रहे हैं। जिसके कारण गजराज गुस्से में है गनीमत है कि अभी तक हाथियों के झुंड ने किसी ग्रामीण मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
हाथियों के झुंड ने अभी तक फसलों, बागवानी,कच्चे मकानों को ही नुकसान पहुंचाया हैं।जिस प्रकार से ग्रामीण हाथियों को घेरे हुए हैं उसे यदि यह कोई घटना हो जाए तो इसमें कोई अचर्च नहीं होना चाहिए हाथी की इलाके में सक्रिय हुआ हाथियों का गलियारा है हाथी वर्षों से इस रास्ते से आना जाना करते हैं हाथियों के झुंड ने जब 5 दिन पहले लातेहार के चंदवा से होकर लोहरदगा के कुडू प्रखंड के इलाके में प्रवेश किया तो ग्रामीण उनके पीछे लग गए हाथी जिधर जा रहे हैं हजारों की संख्या ग्रामीण उसके पीछे चल रहे हैं।
ग्रामीण तीन के डिब्बो से तेज आवाज कर रहे हैं जिससे हाथी घबरा कर दो उधर चल भी रहे हैं वन विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों को बार-बार चेतावनी दे रहे हैं।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति बर्ष वन एवम पर्यावरण विभाग को करोड़ो रुपया मुहैया करते हैं।जंगल और वन्य जीव जंतु की संरक्षण के लिए फिर जंगली जीवजंतु भोजन पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचते है क्यू?।सवाल बार बार लोगो को काटता है।
Jun 20 2024, 12:21