/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर भोजन-पानी की तलाश में आबादी के बीच हाथीयो की झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीण भयभीत saraikela
एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर भोजन-पानी की तलाश में आबादी के बीच हाथीयो की झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीण भयभीत

सरायकेला : पूरे झारखंड राज्य में गजराज की समस्या उत्पन्न हो चुके ,आए दिन गजराज की झुंड भोजन पानी की तलास (वन्य जीव जंतु ) जंगल छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है।

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और विभिन्न जंगल में भोजन और पानी की किल्लत के कारण यह वन्य जीव पने प्यास और पेट की भूख मिटाने की खोज में ग्रामीण ओर आबादी क्षेत्र में भटक रहा हे ।सरकारी योजना फेल देखा गया।

लोरदगा क्षेत्र में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जंगली जानवरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जंगलों में निवास करने वाले हाथी अपना कॉरिडोर तोड़ कर आबादी वाले इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। इस कारण मनुष्य का जीना मुश्किल हो गया है, खुद को जिंदा रखने के जद्दोजहद में हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर रहा है।  

इस दौरान हाथियों का झुंड घरों को तोड़कर रखे अनाज को खा कर अपनी भूख मिटा रहे हैं और गांव के कुएं से पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। क्योंकि जंगलों में उन्हें न तो खाना मिल रहा है और न ही पानी । 

इधर वन विभाग हाथियों के खाने-पीने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च करने का दावा कर रहा है, इसके बावजूद हाथी भूखे और प्यासे हैं।

इस झुंड में बेबी हाथी की बच्चा भी देखा गया ,जिसे हाथी की झुंड मनुष्य को देखते ही आक्रोशित हो जाते है।

सरायकेला:हाथियों के झुंड के साथ ग्रामीण के छेड़ छाड़ करने से गुस्से से लाल हुए गजराज।

सरायकेला:- विगत दिन 22 से 25 की संख्या में गजराज का झुंड विगत एक सप्ताह से जिले के कुडू,कैरो और भंडरा के ग्रामीण और आबादी वाले इलाके में विचरण करके घूम रहा है।

हाथियों को देखने के लिए अति उत्साह में ग्रामीण वन विभाग और पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर हाथियों को छेड़ छाड़ रहे हैं। कोई लोग हाथियों का वीडियो बना रहा है। तो कोई फोटो ले रहा है। कोई सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा हैं कई बार ग्रामीण इस चक्कर में हाथियों को काफी करीब चले जा रहे हैं। जिसके कारण गजराज गुस्से में है गनीमत है कि अभी तक हाथियों के झुंड ने किसी ग्रामीण मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। 

हाथियों के झुंड ने अभी तक फसलों, बागवानी,कच्चे मकानों को ही नुकसान पहुंचाया हैं।जिस प्रकार से ग्रामीण हाथियों को घेरे हुए हैं उसे यदि यह कोई घटना हो जाए तो इसमें कोई अचर्च नहीं होना चाहिए हाथी की इलाके में सक्रिय हुआ हाथियों का गलियारा है हाथी वर्षों से इस रास्ते से आना जाना करते हैं हाथियों के झुंड ने जब 5 दिन पहले लातेहार के चंदवा से होकर लोहरदगा के कुडू प्रखंड के इलाके में प्रवेश किया तो ग्रामीण उनके पीछे लग गए हाथी जिधर जा रहे हैं हजारों की संख्या ग्रामीण उसके पीछे चल रहे हैं।

ग्रामीण तीन के डिब्बो से तेज आवाज कर रहे हैं जिससे हाथी घबरा कर दो उधर चल भी रहे हैं वन विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों को बार-बार चेतावनी दे रहे हैं।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति बर्ष वन एवम पर्यावरण विभाग को करोड़ो रुपया मुहैया करते हैं।जंगल और वन्य जीव जंतु की संरक्षण के लिए फिर जंगली जीवजंतु भोजन पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचते है क्यू?।सवाल बार बार लोगो को काटता है।

सरायकेला : मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता उद्देश्य से अनुमंडलवार जागरूकता वाहन को उप विकास आयुक्त नें किया रवाना

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार 19 जून से 26 जून 2024 तक मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस निमित्त आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दियार के द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौक़े पर अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा कि निषिद्ध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कारवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज दो जागरूकता रथ (सरायकेला एवं चाँडील अनुमंडल के लिए) रवाना किया गया है। जागरूकता रथ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो में भ्रमण कर लोगो को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करेगी।

 उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित करने की आवश्यकता है, जिसके तहत जिला प्रशासन सहित गैर सरकारी संस्थानों, जेएसएलपीएस की महिला संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं को अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने हेतू कार्य योजना बनाई गई है जिसमे सभी की सहभागिता आवश्यक है। अभियान के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा सके।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक 33 प्रस्ताव पर लगे मुहर


रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, कैबिनेट की बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पर मोहर लगी.

 जिसमें मुख्य प्रस्ताव जातीय जनगणना करने को लेकर करने को लेकर निर्णय लेते हुए सरकार ने इसके लिए विभाग चयन किया है, वही मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले महीने से यह सब धरातल में दिखने लगेगा.

 वही मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन से बातचीत होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा वह रिक्त पदों पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी चीजों को लेकर संवेदनशील है.

राजद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदित यादव के भाई पर जानलेवा हमला की जानकारी लेने अभय सिंह अदित्यपुर थाना पहुंचे,

सरायकेला : आदित्यपुर सोमवार देर रात टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के समीप राजद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदित यादव के भाई विवेक यादव और उसके मित्र जसप्रीत उर्फ भुट्टर पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लेने और पुलिसिया कार्रवाई की समीक्षा करने बुधवार को राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह अदित्यपुर थाना पहुंचे,.

थानेदार से मिलकर श्री सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर संतुष्टि जताई और उम्मीद जताया कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी. वैसे क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अभय सिंह ने चिंता जताई. 

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस पदाधिकारियों की कमी है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में नियमित गश्ती 

हो रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद, देव प्रकाश आदि मौजूद रहे.

सरायकेला :योग दिवस की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक


सरायकेला : 10वॉ अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में आज उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दियार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। 

बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा आगामी 21 जून 2024 को 10वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए इंडोर स्टेडियम सरायकेला (मैदान) में योग प्रोटोकॉल के साथ योग दिवस मनाया जायेगा, जहाँ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी कार्यालय प्रधान, कर्मी, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं, विभिन्न छात्रावास में रह रहे खिलाड़ी, जेएसएलपीएस की दींदी योगाभ्यास में भाग लेंगी।

 इस क्रम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, योग मेट्, कार्य स्थल पर पेयजल, ओआरएस घोल, चिकित्सा दल तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता समेत अन्य तैयारीयां सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी विभागीय तैयारी समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सार्थक रूप से प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहे।

शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका- उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त ने कहा कि 21 जून को आयोजित होने वाला दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग प्रोटोकॉल के साथ मनाया जायेगा। शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है। ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रुप से प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

21 से 23 जून को सीसीडीएसआई के वार्षिक अधिवशन का किया गया आयोजन


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर मे आगामी 21 से 23 जून को सीसीडीएसआई के वार्षिक अधिवशन का आयोजन किया जा रहा है । 

झारखण्ड और बिहार राज्य से तक़रीबन 150 चिकित्सक इस अधिवशन मे शामिल होंगे, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी, इन्होंने बताया की यह आठवां अधिवशन है, इन्होने कहा की ह्रदय और मधुमेह की बीमारी का बड़ा घातक सम्बन्ध है, देश मे 32 प्रतिशत मधुमेह के मरीजों मे ह्रदय सम्बन्धी बीमारी पनप जाती है जो आगे चलकर जान लेवा साबित होता है.

 इस कारण से मधुमेह को नियंत्रित रखना अति आवश्यक है, अधिवशन मे इस बीमारी को लेकर चर्चा होंगी साथ ही इसके बेहतर से बेहतर इलाज एवं लोगों के बिच इसकी जागरूकता कैसे लाया जाये, इसपर चर्चा की जाएगी ।

सरायकेला :आजसू नेता हरेलाल महतो की पहल से मृतक के परिजनों को मिला आठ लाख रुपये का मुआवजा।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित आजसू पार्टी के ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय चिलगु परिसर में बुधवार को नीमडीह के कामाडुलू के मृतक सुकेन चन्द्र महतो के परिजनों को मुआवजा राशि सौंपा गया। 

मृतक सुकेन चन्द्र महतो चांडिल के पसारी कास्टिंग एंड रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मजदूर था। बुधवार को आजसू केन्द्रीय महासचिव हरेलाल महतो की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन और मृतक मजदूर सुकेन चन्द्र महतो के परिजनों तथा कामाडुलू गांव के ग्रामीणों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई, जिसमें कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपये मुआवजा भुगतान करने पर सहमति बनी। 

वार्ता सफल होने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो की उपस्थिति में कंपनी के प्रबंधक शैलेस कुमार अम्बष्ठ ने मृतक के पिता के हाथों तत्काल दो लाख रुपये नकद राशि सौंपा। वहीं, मृतक सुकेन चन्द्र महतो के बेटी और बेटा के नाम पर तीन - तीन लाख रुपये की राशि बैंक खाते में हस्तांतरण करने की सहमति बनी। इस मौके पर आजसू नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे, मृतक के पिता सनातन महतो, मृतक के भाई शंभु नाथ महतो आदि मौजूद थे।

बता दें कि 24 दिसंबर 2023 की रात को चांडिल के गांगूडीह स्थित पसारी कास्टिंग एंड रोलिंग मील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने के दौरान सुकेन चन्द्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद करीब छह महीने तक विभिन्न अस्पतालों में उसका इलाज हुआ। लेकिन अंततः 18 जून की शाम को इलाज के दौरान आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, मुआवजा की मांग लेकर आजसू नेता हरेलाल महतो से सहयोग मांगा था। जिसपर हरेलाल महतो ने पहल करते हुए कंपनी प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग रखी थी।

रांची:झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर और उसके रिश्तेदारों के यहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने की छापेमारी


रांची :- झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर और उसके रिश्तेदारों के यहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। 19 जून 2024 को सुबह-सुबह सेंट्रल एजेंसी ने रांची में दो ठिकानों के अलावा हजारीबाग के गिद्दी में छापेमारी की, रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने उसके घर में कागजात खंगाले।  

मतवे आपराधिक गिरोह चलाने वाले अमन साहू का पैतृक गांव है। अमन साहू वर्तमान में पलामू जेल में बंद है. उस पर कई गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. साथ ही व्यापारियों को धमकी देता और दिलवाता है। एनआईए की रांची ब्रांच की टीम ने मतवे गांव में पहुंचकर अमन साहू के घर में कागजात समेत अन्य सामान खंगालना शुरू कर दिया है ।

एनआईए की टीम के साथ रांची जिले की बुढ़मू थाना की पुलिस भी मतवे गांव पहुंची है। अमन साहू के घर के आसपास पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है, बुढ़मू थाना के एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो. घर के अंदर एनआईए की टीम छानबीन कर रही है. कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर के साथ-साथ उसके और रिश्तेदारों के यहां भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। 

बताया जा रहा है कि उसके रिश्तेदार संजय प्रसाद साहू के बुकरू स्थित आवास पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। अमन साहू कोयला कारोबारी से लेकर अन्य कारोबारियों तक को धमकी दे चुका है, उसके गुर्गे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस ने मिलकर उसके गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया था । इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरंस विश्नोई से भी उसके संपर्क बताए जाते हैं।

सरायकेला:विधायक मंगल कालिंदी ने जर्जर सड़क निर्माण हेतु मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लिखा पत्र

सरायकेला : झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा के सत्तारूढ़ दल के सचेतक ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखा है पत्र के माध्यम से विधायक के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़क निर्माण करने की अपील की है।

उन्होंने जमशेदपुर प्रखंड में गोविंदपुर बाबा तिलका मांझी चौक से गदडा ,रहरागोड़ा बाड़ीगोड़ा,सरजमदा ,शंकरपुर, परसुडीह तक लगभग 8 से 9 किलोमीटर तक की सड़क के निर्माण एवं मरम्मती के लिए निवेदन की है।

उन्होंने लिखा है कि इस परिधि क्षेत्र धनी आबादी वाला क्षेत्र है सड़क के जर्जर अवस्था होने से क्षेत्र के लगभग 25 पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं खासकर आपातकालीन स्थिति बच्चों को विद्यालय आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में रोश व्याप्त है अतः उन्होंने आग्रह किया है कि सड़क के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाए।