बांदीपुरा मुठभेड़: कश्मीर में मारा गया आतंकवादी 2018 से था सक्रिय
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के ए श्रेणी के आतंकवादी उमर लोन के रूप में हुई है, जो 2018 से सक्रिय था। सेना की 3 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के मानसबल स्थित मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमांडेंट ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले के अरागाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल इलाके की निगरानी कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर 16 जून की रात को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। बलों की एक टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद घात लगाकर किए गए हमले में प्रभावी गोलीबारी हुई और इसके बाद हुई गोलीबारी में एक कट्टर आतंकवादी को मार गिराया गया।"
ब्रिगेडियर त्यागी ने बताया कि मारा गया आतंकवादी बारामुल्ला जिले के वुसनखुई इलाके का रहने वाला था और लोन ए श्रेणी का आतंकवादी था, जो अप्रैल 2018 से सक्रिय था और लश्कर/द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़ा था। टीआरएफ लश्कर का ही एक अंग है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को आतंकवादी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के आधार पर ए, बी या सी श्रेणी में रखा जाता है। सेना अधिकारी ने बताया कि लोन भर्ती, अवैध हत्याएं और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क के विस्तार जैसी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। उन्होंने कहा, "उसका मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय सेना ने अन्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर उच्च परिचालन गति बनाए रखी है, जिसने व्यवस्थित तरीके से आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर दिया है।"
गृह मंत्री ने हाल ही में एक बैठक की जिसमे उन्होंने जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा से सम्बंधित काफी चर्चायें हुई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पोस्ट किये है जिसमें उन्होंने सरकार से इस मामले में सक्रिय होने की मांग की है और कठोर और ज़रूरी निर्णय लेने का अनुरोध किया है।
Jun 18 2024, 16:54