अमेरिकी एनएसे जेके सुलविन ने एस जयशंकर से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।जेक सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। उम्मीद है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ेगी।' इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाकात हुई। इसमें क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नॉलजी (iCET) पर पहल के अलावा द्विपक्षीय संबंध और क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात पर चर्चा हुई। iCET में सेमीकंडक्टर, AI, क्वांटम कम्प्यूटिंग, डिफेंस इनोवेशन, स्पेस रिसर्च जैसे उभरती तकनीकों पर साझेदारी बढ़ाने का प्लान है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों, खासकर सेमीकंडक्टर , एआई और दूरसंचार जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों ( आईसीईटी ) पर पहल के तहत चर्चा की। प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी की गति और पैमाने और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के अभिसरण पर संतोष व्यक्त किया।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी सोमवार को सुविलन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। दोनों देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के बीच वार्ता के दौरान लंबे समय से चली आ रही बाधाओं को दूर करने का वादा करते हुए सहयोग को करने वाले परिवर्तनकारी पहल की घोषणा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के बीच विस्तृत बातचीत के बाद यह घोषणा की गई। दोनों ने भारत के 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन खरीद की योजना, सेना के लिए लड़ाकू वाहनों के संयुक्त निर्माण और जीई एयरोस्पेस व हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच लड़ाकू विमानों के इंजन (जीई एफ414) के उत्पादन को लेकर चल रही बातचीत की भी समीक्षा की। सुलिवन 17-18 जून तक दिल्ली के दौरे पर हैं। मोदी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद अमेरिकी प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की यह पहली यात्रा है। सुलिवन के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। इसमें सरकार के दूसरे बड़े अधिकारियों के अलावा इंडस्ट्री के भी लोग शामिल हैं।
Jun 18 2024, 15:25