चिराग पासवान, ललन सिंह समेत बिहार के इन सांसदों ने ली मंत्रीपद की शपथ, देखें लिस्ट
बिहार: नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली हैं. उनके साथ कई सांसदों ने भी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री व स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद के लिए भी शपथ लिया हैं. नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और मनोहर लाल खट्टर भी शपथ ले चुके हैं.
बिहार की बात करें तो, भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली हैं. नित्यानंद अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. नित्यानंद राय उजियार से सांसद हैं.
चिराग पासवान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
रालोसपा(रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं. चिराग पासवान इस बार हाजीपुर से जीतकर आए हैं.
बता दें कि इस बार रालोसपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचों सीटों पर जीत दर्ज की हैं. चिराग पासवान मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह खुद को मोदी का हनुमान भी बताते हैं.
मांझी और ललन सिंह और गिरिराज ने ली शपथ
गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए जीतनराम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण किया हैं. मांझी के अलावा, मुंगेर से सांसद चुने गए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं.
जदयू से ललन सिंह के अलावा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया हैं. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. वह राज्यसभा जदयू के संसदीय दल के नेता भी हैं.
बेगूसराय से लोकसभा सांसद चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने वाले चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं.
भाजपा से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं. उन्होंने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया हैं. इसके अलावा, में मुजफ्फरपुर वाले राजभूषण चौधरी निषाद ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की हैं
Jun 18 2024, 14:18