नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बकरीद के पर्व को लेकर रविवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में एक विशेष पशु बाजार लगायी गई।
जिसमें बकरीद पर्व पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद के लिए भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपनी क्षमता के हिसाब से बकरों की खरीद फरोख्त की। रविवार को लगाई गई विशेष बाजार में उपस्थित ग्राहको ने 5000 से₹20000 तक कीमत के बकरों की खरीद की।
इस मौके पर सईद अहमद, रियाजुद्दीन, सरफराज, मुशीर अहमद आदि ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा विगत सोमवार को लगने वाली बाजार में ही बकरों की खरीद कर ली गई थी, रविवार को जो लोग कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद से वंचित रह गए थे उन लोगों ने बकरों की खरीद की। इस मौके पर भारी संख्या में क्रेता और विक्रेता उपस्थित थे।
बकरीद पर्व को लेकर क्रेता और विक्रेताओं की भारी भीड़ के चलते तहसील मार्ग पर जामकी स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।




आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू. लखनऊ द्वारा आयोजित “रक्तदान को सम्मान कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया।







Jun 16 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k