/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz रक्तदान को सम्मान  कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित सीतापुर
रक्तदान को सम्मान  कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर  ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू. लखनऊ द्वारा आयोजित “रक्तदान को सम्मान  कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया।

दि सेकसरिया बिसवाँ शुगर फ़ैक्ट्री लि. बिसवॉ सीतापुर को भी इस सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया । एरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां के चिकित्सक डॉक्टर अमित सक्सेना ने कहा कि शुगर फ़ैक्ट्री में आयोजित रक्तदान शिविर के सभी रक्तदाताओं का एवं शुगर फ़ैक्ट्री के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का हृदय से आभार एवं इस रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्थाओं जेसी आई बिसवॉ एवं इनरव्हील क्लब बिसवाँ का भी  उन्होंने  आभार  व्यक्त किया है।
*बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल*

सीतापुर- बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा महोली सीएचसी पहुचाया।

थानाक्षेत्र के जल्लापुर चौराहा चौराहे पर शनिवार दोपहर बरगवा की तरफ से आ रहे बाइक सवार सुभाष पुत्र गया प्रसाद 26 वर्ष निवासी कुसैला थाना महोली को बुलेरो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद मिश्र ने बताया की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे एम्बुलेंस द्वार महोली सीएचसी मे भर्ती कर दिया गया है बुलेरो को कब्जे में ले लिया है।

*नारद मोह का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर हो रहे धन्य*



कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- ढखौरा गावँ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक हरिओम शास्त्री ने नारद मोह लीला का प्रसंग सुनाया। कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। उन्होंने कहा नारद भगवान हरि नाम का गुणगान करते हुए हिमालय की गुफा में चले जाते हैं। गुफा में जाकर नारद भगवान ध्यान में बैठ जाते हैं। जहां उनकी समाधि लग जाती है। समाधि लगने से इंद्र का सिंहासन हिल जाता है। नारद की तपस्या भंग करने के लिए इंद्र भगवान कामदेव को भेजते हैं लेकिन कामदेव भगवान नारद की तपस्या को भंग करने में विफल हो जाते हैं। इसके पश्चात कामदेव उनसे क्षमा मांगते हैं।

कामदेव को क्षमा करने के पश्चात भगवान नारद में अभिमान आ जाता है। वह अपने अभिमान में आकर अपनी प्रशंसा विष्णु भगवान के सामने करने लगते हैं। नारद का अभिमान तोड़ने के लिए भगवान अपनी माया से एक सुंदर कन्या को प्रकट कर नारद के समक्ष भेजते हैं। जिसको देखकर नारद भगवान मोहित हो जाते हैं। उससे विवाह करने के लिए आग्रह करते हैं। विवाह करने से पूर्व नारद भगवान विष्णु भगवान से आग्रह करते हैं कि वह उन्हें एक सुंदर रूप प्रदान करें। भगवान विष्णु नारद जी को बंदर का रूप दे देते हैं। जब नारद को पता चलता है तो नारद भगवान को श्राप दे देते हैं। इसके पश्चात भगवान विष्णु नारद के अभिमान को तोड़ते हैं। नारद जी भगवान से अपने अपराध के लिए क्षमा मांगते हैं। भगवान विष्णु उन्हें क्षमा कर देते हैं।

*बाग की रखवाली करने गए युवक संदिग्ध स्थिति में हुआ घायल, इलाज के लिए ले जाते समय तोड़ा दम* *कृष्णपाल (के डी सिंह)* सीतापुर- थाना क्षेत्र के कुतु

कृष्णपाल (के डी सिंह)

सीतापुर- थाना क्षेत्र के कुतुबनगर चौकी इलाके में तेजी पुरवा निवासी हेतराम पुत्र बड़कन्नू यादव इंद्रप्रकाश सिंह के आम के बाग की रखवाली करने गया था। हरदोइ निवासी सर्वेश और मन्नी ने आम की फसल को खरीद रक्खा था। बीती रात इनके साथी सर्वेश और मन्नी ने बताया की 10:30 बजे तक हम लोग बातचीत करते रहे और एक पास ही बैठे थे। उसके बाद हेतराम बाग के उस तरफ कोने पर चले गए हम लोग अपने-अपने जगह पर लेट गए। रात 11:30 बजे लगभग कुछ आहट हुई तो हम लोगों ने एक दूसरे को आवाज दी लेकिन हेतराम नहीं बोल तो हम लोगों ने जाकर देखा तो वह चारपाई के नीचे पड़े थे, बोलने की कोशिश की लेकिन वह मूर्क्षित अवस्था में थे। गले में कुछ कटा हुआ का निशान था और एक जगह छेद भी थी।

घटना को संदिग्ध मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और घर वाले इनको लेकर जिला अस्पताल चले गए। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महोली अरुण कुमार सिंह इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह तोमर व फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।

*आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों की निरीक्षण में खुली पोल, सीएचओ नदारद, केंद्रों में लटक रहा ताला*

सीके सिंह (रूपम)

सीतापुर- गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जिले के प्रत्येक एएनएम सेंटर को या फिर नए भवन का निर्माण कराकर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का निर्माण कराया है। यहां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती की गई है। जिन्हें सरकार मानदेय व प्रोत्साहन के नाम पर मोटी रकम प्रतिमाह देती है। लेकिन कई जगहों पर तैनात सीएचओ जहां आरोग्य मन्दिरों की पवित्रता को तार-तार कर रहे हैं, वहीं सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

ऐसा ही क मामला सामने आया है सीतापुर जिले के कसमंडा ब्लॉक से। सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के निर्देश पर डीसीपीएम रिजवान ने शनिवार को कसमंडा ब्लाक के दस आयुष्मान मंदिरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चार आयुष्मान मन्दिर दाउदपुर, भिठौली, बसन्तपुर व कानमऊ पूर्णतः बन्द मिले। वहीं इन आयुष्मान मन्दिरों के सीएचओ भी नदारद थे। निरीक्षण आख्या डीसीपीएम ने सीएमओ को सौंप दी है। जिस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

*ऐसे होगा “स्वच्छ भारत” मिशन पूरा? सामुदायिक शौचालय में जड़ा रहता है ताला*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गेरूहा में बना सामुदायिक शौचालय शो पीस बन कर रह गया है। शौचालय में ताला पड़े होने के कारण ग्रामीण इसके उपयोग से आज भी वंचित। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला लटकता रहता है, जिससे लाखों रुपयों की लागत में बना सामुदायिक शौचालय केवल शो पीस बनकर ही रह गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बने सार्वजनिक शौचालय के ताले को केयरटेकर द्वारा उपयोग के लिए नहीं खोला जाता है। जिससे स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण आज भी खुले में शौच जा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा गांवों को खुले में शौच जाने से मुक्त कराने के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है और ग्रामीणों को सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग के लिए जागरूक किया गया है।

शौचालयों पर लिखे शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी भागे रोग के नारों का केयरटेकर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि, शौचालय न खुलने की जांच कर संबंधित केयरटेकर से स्पष्टीकरण मांगकर कार्रवाई की जाएगी।

बिना तुलसी के अधूरी होती है शालिग्राम की पूजा


कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) बराहमऊ खुर्द में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान कथा वाचक राम जी शास्त्री ने तुलसी शालिग्राम विवाह व वृंदा की कथा सुनाते हुये कहा श्रीमद भागवत पुराण के अनुसार प्राचीन काल में जलंधर नामक राक्षस ने चारों तरफ बड़ा उत्पात मचा रखा था।

वह बड़ा वीर और पराक्रमी था। उसकी वीरता का रहस्य था, उसकी पत्नी वृंदा का पतिव्रता धर्म। उसी के प्रभाव से वह विजयी बना हुआ था। जलंधर के उपद्रवों से परेशान देवगण भगवान विष्णु के पास गए और रक्षा की गुहार लगाई। उनकी प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु ने वृंदा का पतिव्रता धर्म भंग करने का निश्चय किया।

यह कहकर वृंदा अपने पति के साथ सती हो गई। जिस जगह वृंदा सती हुई वहां तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ। विष्णु ने कहा, हे वृंदा, यह तुम्हारे सतीत्व का फल है कि तुम तुलसी बनकर मेरे साथ ही रहोगी। जो मनुष्य तुम्हारे साथ मेरा विवाह करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा। बिना तुलसी दल के शालिग्राम या विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। शालिग्राम और तुलसी का विवाह भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का ही प्रतीकात्मक विवाह माना जाता है।

भूमि विबाद में चले लाठी डंडे महिलाओं सहित दस लोग घायल

कृष्णपाल ( के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे महिलाओं सहित दस लोग घायल

थानाक्षेत्र के टिपकापुर गावँ मे खाली पड़ी खलिहान की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर

शुक्रवार सुबह गावँ के ही सुरेश कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह के मध्य विवाद होने लगा ।

देखते ही देखते दोनो पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आ गये दोनो पक्षों में काफी देर लाठी डंडे व ईंटे चलते रहे जिसके चलते एक पक्ष से छह लोग अजय कुमार सिंह 50 वर्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह 22 वर्ष, नवतेंद्र प्रताप सिंह 30 वर्ष, शिवानी सिंह 23 वर्ष, रीता सिंह 45 वर्ष वहीं दूसरे पक्ष से चार लोग संतोष कुमार सिंह 45 वर्ष, अरुण कुमार सिंह 49 वर्ष, प्रमोद कुमार सिंह 30 वर्ष, महेंद्र पाल सिंह 73 वर्ष, घायल हो गये।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। दोनो पक्षो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भजन संध्या में धूम मचायेंगी सोनी शर्मा व जूनियर राजपाल यादव,शनिवार दिन में भव्य भंडारे व शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का होगा आयोजन

कृष्णपाल (के डी सिंह ),पिसावां (सीतापुर) शनिवार को कस्बे में माँ भगवती जागरण कमेटी की तरफ से विशाल भंडारे व भजन सन्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी देते हुये कमेटी के शिवम गुप्ता ने बताया कि कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर माँ भगवती जागरण कमेटी की ओर से शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम को सुंदर कांड जिसके बाद भजन संध्या में लखनऊ की मशहूर भजन गायिका सोनी शर्मा, सीतापुर की भजन गायिका जानवी, व शिव्या, शाहजहांपुर से जूनियर राजपाल यादव धूम मचायेंगे।

बाढ़ से बचाव हेतु संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जनपद में बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने तथा उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की एवं सभी उपजिलाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों से अभी तक की गई तैयारियों के विषय में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सीतापुर बाढ़ के दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील जनपद है, इसलिए सभी अधिकारी कार्यों को अत्यंत गंभीरता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। बाढ़ से बचाव हेतु संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के गौ आश्रय स्थलो एवं बाढ़ प्रभावित गांवों के पशुओं को बाढ़ की स्थिति में अन्य गौ आश्रय स्थलों पर स्थानान्तरित किए जाने हेतु व्यापक योजना भी तैयार कर ले।

 प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं का टीकाकरण एवं बाढ़ की स्थिति में चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु भी प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आने वाले गांवों में शिविर लगाकर लोगों को सामान्य बीमारियों से बचाव के विषय में जागरूक किया जाए तथा दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। नदियों के किनारे स्थलों पर खतरे का निशान दर्शाने हेतु लाल रेखा चिन्हित की जाए तथा इस सीमा में आने वाले परिवारों को विस्थापन हेतु समय से सूचित करने एवं राहत सामग्री वितरण किए जाने हेतु भी व्यापक प्रबंध किए जाए। पर्याप्त मात्रा में सोलर लाइटों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। कम्यूनिकेशन प्लान हेतु भी उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों को बदलने, ढीले तारों को ठीक करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों एवं अन्य कार्यों हेतु कार्मिकों की तैनाती का कार्य समय से कराया जाय। बाढ़ शरणालयों में सफाई के साथ-साथ ठहरने हेतु अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाय। गुणवत्तापूर्ण भोजन के वितरण हेतु भी उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए मरम्मत आदि के कार्यों को भी अविलम्ब कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आपदा राहत राशि का समय से वितरण कराने एवं उसके अभिलेखों के रख रखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।