ग्रामीणों ने चोरों को पकड कर पुलिस के हवाले किया
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के इरादे से घर में घुसे दो चोरों को गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया तथा एक चोर भागने में सफल रहा ग्रामीणों ने पकडे गये चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के पलौली गांव निवासी सचिन शेखर पांडेय पुत्र अशोक पांडेय बीती रात परिवार समेत घर पर सो रहे थे रात करीब दो बजे उन्हे कमरे के भीतर से बर्तन गिरने की आवाज आयी जिससे उनकी आंख खुल गयी उन्होने चुपके से जाकर देखा तो दो चोर गेंहू निकाल रहे थे तब उसने चुपके से परिवार वालों व पडोस के लोगों को बुला लिया उसके बाद कमरे में ही दोनो को पकड़ लिया फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकडे गये दोनो चोरों को सौंप दिया सचिन ने बताया कि उसके घर से एक सिलेंडर,पांच साडी,दो थाली फूल की,एक लोटा फूल का,एक जोडी चांदी की पायल,दो जोडी चांदी की बिछिया,आधार कार्ड बैंक पासबुक चोरी हो गयी है पकडे गये चोर गांव के ही निवासी है।
जिनका नाम मोहनलाल उर्फ मोनू व हरिश्चन्द्र है तथा चोरों ने बताया कि सामान लेकर उसका साथी पंकज उर्फ मिर्ची फरार हो गया है ग्रामीणों द्वारा पकडे गये चोरों को पुलिस थाने ले आयी है गृहस्वामी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है |कार्यवाहक एसओ रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि दोनो चोर पुलिस अभिरक्षा में है तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जायेगा |







Jun 14 2024, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k