प्रचंड गर्मी को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क : पटना डीएम ने अस्पतालों के हालात का लिया जायजा, दिए क़ई निर्देश
पटना : पूरा बिहार इनदिनों हिट वेब औऱ लू से परेशान है। बढ़ती गर्मी औऱ चिलचिलाती धूप ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है।इसके कारण क़ई लोगो ने तो अपनी जान भी गंवा दी।अब ऐसे में पटना जिला प्रशाशन अब हरकत में आ गया है।
![]()
आज पटना डीएम अशोक शीर्षत कपिल पटनासिटी के मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पहुँच गए। डीएम ने यहाँ मौजूद व्यवस्थाओ को देखा।पटना डीएम के इस औचक निरीक्षण में अस्पताल में क़ई खामियां पाई गई। जिसको समय रहते पूरे कर लेने की बात अधिकारियों को बोला है।
डीएम ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चूंकि भीषण गर्मी पड़ रही है उसी को देखते हुए हम यहां पहुँचे है। उन्होंने कहा कि हिट वेब के कारण लूज मोशन औऱ चमकी बुखार से बचने के लिए यहां पर क्या व्यवस्थायें है उसे हमने देखा औऱ मुख्यतः इसी व्यवस्था को देखने हम पहुँचे है। हिट बेब के लिए अलग से बार्ड यहां बनाये गए है जिसमे 24*7 दिन यहां डॉक्टरों की व्यवस्थायें यहां पर है।
मेटरनिटी बार्ड का भी निरीक्षण मिया गया जिसमे अस्पताल में लगे पंखे कम चलते दिखे औऱ अस्पताल में लगे a c में भी गड़बरिया पाई गई जिसमें अस्पताल प्रबंधन को इसे ठीक करने के लिए कह दिया गया है।फिलहाल अस्पताल में ors ,डायरिया के लिए जो दवाईयां होती है बो सब यहां पर मौजूद है।














Jun 13 2024, 15:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k