नालंदा: नगर परिषद राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी के तानाशाही रवैया के खिलाफ दुकानदारों ने निकाला आक्रोश मार्च
नालंदा: राजगीर नगर परिषद राजगीर के फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नोटिस कर एक साजिश के तहत रोजगार से बेदखल करने के विरोध में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की ओर से राजगीर , सिलाव,नालंदा पावापुरी गिरियक के दुकानदारों को सर्वेक्षण कर निबंधन प्रमाण पत्र जारी करने, बेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों का पूर्णबासित करने, टीवीसी की बैठक में लिए गए निर्णय को अक्षरस पालन करने, दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नोटिस कर तंग- तवाह कर रोजगार से बेदखल करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर कुंड क्षेत्र से जेपी चौक ,,दूर्वा मोड ,बस स्टैंड होते हुए अनुमंडल कार्यालय राजगीर तक सैकड़ो दुकानदारों के द्वारा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया l
प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के राज्य समन्वयक सह असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ,मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ,गोपाल भदानी ने संयुक्त रूप से कर रहे थेl मौके पर डॉक्टर पासवान ने बताया कि मंच के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर 6 सदसिय प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक राजगीर से मिलकर मांग पत्र सौंपा l
मौके पर मदन बनारसी, अजय यादव, मनोज यादव, सरोज देवी, राघव देवी ,मंजू देवी ,राजू कुमार ,सुरेंद्र चौधरी ,शंकर कुमार ,भूषण राजवंशी, विपिन यादव, विजय यादव,नंदकिशोर प्रसाद, धर्मेंद्र पासवान, अजय कुमार,सहित सैकड़ो लोग शामिल थेl
Jun 11 2024, 17:47