बहराइच: वर्षा जल संचयन के लिए बहराइच में बनेंगे 53 तालाब, तैयारी शुरू
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बरसात के मौसम में पानी को संरक्षित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिले में 53 किसानों के खेत तालाब में परिवर्तित होंगे। इन तालाबों के निर्माण से किसानों को राष्ट्रीय कृषि योजना से 50 प्रतिशत अंशदान देना होगा। शेष माफ रहेगा।
जिले में बारिश शुरू होने वाली है। इसके लिए कृषि वैज्ञानिक सप्ताह भर का समय दे रहे हैं। ऐसे में बारिश का पानी बेकार न जाए। इसको देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्षा जल को संचित कर जीवन रक्षक सिंचाई करने व उसमें मत्स्य पालन, सिंघाड़ा व मोती पालन के लिए खेत तालाब योजना लागू की गई है।
भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ वर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग से स्प्रिंकलर की स्थापना करने वाले किसानों को विशेष कटेगरी के तहत उन्हें पहले लाभ दिया जाएगा। इस स्पेशल कटेगरी में 21 तालाब निर्माण कराने का लक्ष्य है। इसमें 19 सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति के 02 लाभार्थी चयनित किए जाएंगे। वहीं सामान्य कटेगरी के 32 खेत तालाब होंगे, जिसमें सामान्य जाति के 29 तथा अनुसूचित जाति के 02, अनुसूचित जनजाति के 01 लाभार्थी का चयन होगा। लाभार्थी किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो किस्तों में धनराशि प्रेषित की जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग की वेवसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर तालाब की बुकिंग चल रही है, किसानों को एक हजार रुपए टोकन मनी के साथ बुकिंग करना होगा।
यह देना होगा अंशदान
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत तालाब निर्माण किसान खेत में करवा सकते हैं। इसके तहत 53 तालाब का निर्माण होना है। जिसमें किसानों को 50 प्रतिशत अंशदान देना होगा। इनमें 52500 रूपये शामिल हैं। इतना ही छूट रहेगा।
Jun 10 2024, 18:04