राजधानी पटना में दिन-दहाड़े हुई औरंगजेब हत्याकांड का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, इस मामले को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका
पटना : बिहार की राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड में बीते 6 जून दिन गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े औरंगजेब नामक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला था। आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
![]()
बताया जा रहा है कि पटना के खाजेकला निवासी औरंगजेब उर्फ मुनमुन 45 वर्ष अपने घर के नजदीक से बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर कई गोलियां चला दी। गोली लगते ही मुनमुन घटनास्थल पर गिरकर छटपटाना लगे। इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।पटना के खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे और मुनमुन को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करने में जुट गई है।












पटना - देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का सातवां यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने बाला है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन को कोई भी राजनीतिक पार्टी छोड़ना नही चाहता इसलिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही है।अब ऐसे में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कल चुनाव प्रचार के लिए पटनासिटी दिदारगंज के सोनावा के खानपुर में आ रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ के नेता अवधेश यादव ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे तेजस्वी जी का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है,तेजस्वी यादव सीधा हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। इस दौरान पटना साहिव उम्मीदवार अंशुल अभिजीत एवम फतुहा विधायक रामानंद यादव भी मौजूद रहेंगे।
पटना - बड़ी खबर पटनासिटी से निकल कर सामने आ रही है जहां एक साथ गंगा स्नान करने गए छह दोस्त में से एक की मौत स्नान के क्रम में हो गयी है।
Jun 10 2024, 14:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k