शराब मामले मे जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में हुई मौत
नालंदा : बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जेल प्रशासन की माने तो आज दोपहर में बंदी आत्महत्या का प्रयास किया इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक लगभग 20 माह से जहरीली शराब कांड मामले में जेल में बंद है ।
मृतक की पहचान की सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर निवासी स्वर्गीय देव पासवान के 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान उर्फ बोकरवा के रूप में की गई है।
बिहारशरीफ में 2022 में जहरीली शराब कांड हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में कांड की मास्टरमाइंड मैडम के साथ वह भी आरोपित था।
मृतक की बहन पुतुल देवी ने बताया कि शराब कांड के मामले में उसके भाई को फंसा दिया गया था और पिछले दो वर्षों से जेल में बंद था। 2 दिन पूर्व उसकी कोर्ट में सुनवाई थी उस दिन भी काफी अच्छे तरीके से वह बातचीत कर रहा था। आज भी वह उससे मिलने गई थी। जहां चचेरे भाई कारू पासवान से मुलाकात हुई।
उसने बताया कि जितेंद्र ठीक-ठाक है। इसके उपरांत वह घर की ओर लौट पड़ी। वह अभी घर भी नहीं पहुंची थी कि उसे जेल से फोन आया की उसके भाई की तबीयत खराब हो गई है। अस्पताल बुलाया गया, जब अस्पताल पहुंची तो देखा कि भाई की मौत हो चुकी है।
परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस वालों के ही कारण जितेंद्र की मौत हुई है।
वहीं सुरक्षा के लिहाज से सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया।
बिहारशरीफ मंडल कारा के अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि दोपहर के जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरवा ने शौचालय में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। बाथरूम में लगे पानी के पाइप पर गमछी का फंदा बनाकर बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात जवानों ने देख लिया और आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच की जा रही है जिनकी भी संलिप्त इसमें सामने आएगी उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जेल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।
वहीं लोगों में चर्चा है कि 20-25 दिन पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था।
नालंदा से राज
Jun 09 2024, 18:17