नवनिर्मित मकान में पेंट कर रहे किशोर की दूसरे माले से गिरकर हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम
नालंदा – जिले के नूरसराय थाना इलाके के दहपर गांव में नवनिर्मित मकान में दीवार पेंट कर रहे किशोर की दूसरे माले से गिरकर मौत हो गई। मृतक किशोर नदीऔना गांव निवासी संजय पासवान का 13 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है।
![]()
परिजन ने बताया कि दहपर गांव में नवनिर्मित मकान बन रहा है । मजदूर दीवार पेंट करने के लिए बांस की सीढ़ी बनाया था । दोपहर में उसी के सहारे दूसरे माले पर चढ़ कर वह दीवार पेंट करने लगा । इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और जमीन पर गिर पड़ा । आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आए यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । बच्चे को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अस्पताल से लेकर चल गए ।
नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में सूचना मिली है । पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
नालंदा से राज











नालंदा - पति के दीर्घायू की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को वट सावित्री व्रत रखा । वटवृक्ष की कच्चे धागे के साथ फेरा लगाया और सत्यवान सावित्री कथा सुनी। सुबह से ही वटवृक्ष के पास पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ है।
Jun 08 2024, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k