पटना पुलिस ने एटीएम में लोहे का पट्टी लगाकर पैसा उड़ने वाले गिरोह का किया खुलासा, तीन सदस्यों को दबोचा
पटना : राजधानी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम में लोहे का पट्टी लगाकर पैसा उड़ने वाले गिरोह का किया खुलासा है। वहीं पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रुपए के साथ-साथ कई एटीएम बरामद किया गया है।
कोतवाली डीएसपी कृष्ण बिहारी ने बताया कि लगातार पुलिस को यह शिकायत मिल रही थी कि कई एटीएम में जब रुपए निकालने के लिए लोग जाते थे तो रुपए निकलता था लेकिन रुपया बाहर नहीं आ पाता था। उसके बाद इस बात की जानकारी बैंक के पदाधिकारी को दी जाती थी लेकिन उसका कोई फल नहीं निकलता था लेकिन बाद मैं इसमें छानबीन की गई तो कि कुछ युवक इस धंधे में लिप्त पाए गए।
उसके बाद पुलिस की टीम इस पूरे मामले में लगी और तब जाकर के दो युवक को गिरफ्तार किया गया। उसने पूरे मामले का खुलासा किया। उसने बताया कि एटीएम में जहां से पैसे निकलता है वहां पट्टी लगा देता था और पैसे जब निकलने के लिए लोग जाते थे तो पैसे निकालने के बाद पैसा फंस जाता था।
उसके बाद से पैसे निकालने वाला व्यक्ति वहां से चला जाता था लेकिन वही बगल में खड़ा उस गिरोह का एक सदस्य एटीएम के अंदर जाता था और जाने के बाद पट्टी को जैसे निकलता था पैसे निकल जाता था और वहां खड़े गिरोह के लोग पैसे लेकर निकल जाते थे।
कई बार ऐसा भी हुआ है कि कई लोगों के एटीएम भी मशीन में फंस जाते थे। उस एटीएम में भी ले जाकर पैसे निकाले गए हैं। इस गिरोह में कई सदस्य हैं जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 08 2024, 11:47