आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु अगामी 09 जून (रविवार) को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।*
सरायकेला : आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच LC गेट सं०-KA-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु प्रातः 09:30 से 17:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर shadow bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल हेतु 5:00 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 09.06.2024 लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रदद् की गई ट्रेन (1) 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (2) 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (3) 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (4) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (6) 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू -09.06.2024 को रद्द रहेगी। (7) 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (8)08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 09 जून को रद्द रहेगी। ** शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन** (1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.06.2024 को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी। (2) 08173 (आसनसोल-टाटा) मेंमु दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी। (3)08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.06.2024 को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी। (4)18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। (5) 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। मार्ग परिवर्तन (1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.06.2024 को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी। पुनः निर्धारित की गई ट्रेन (1) 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिनांक- 09.06.2024 को दिघा से 06 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।
Jun 06 2024, 13:08