नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर जी के नेत्व में नारायण आईटीआई में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।
इस अवसर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की थी।
इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। यह कई गैर-सरकारी संगठनों, व्यवसायों, सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है और पर्यावरण का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्राथमिक आउटरीच दिवस का प्रतिनिधित्व करता है।
5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।तभी से ही यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, टिकाऊ विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है।विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक आउटरीच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है। प्रत्येक वर्ष, कार्यक्रम ने पर्यावरणीय कारणों की वकालत करने के लिए व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों, समुदायों, सरकारों और मशहूर हस्तियों के लिए एक थीम और मंच प्रदान किया है।
वृक्षारोपण निम्न लोगों ने भाग लिऐ आदरणीय रवींद्र नाथ महतो, समाज सेवी उत्तम दास, समाज सेवी बिद्धाधर गोप, समाज सेवी प्रशांत गोप, समाज सेवी समीर मंडल, समाज सेवी भास्कर दास, श्री पद मंडल, निर्मल गोप, और संस्थान के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Jun 05 2024, 18:54