चिराग पासवान और उनकी पार्टी की जीत का सेलिब्रेशन शुरु, पटना आवास पर होली और दिवाली सा माहौल
पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए के खाते में 33 सीट लीड कर रही है। जदयू 14 सीट पर लीड कर रही है, बीजेपी 13 सीट पर लीड कर रही है, वहीं लोजपा(रा) अपने पांचों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी 1 सीट गया पर जीत दर्ज कर ली है।
![]()
इधर पांचो के पांचो सीट पर जीत की ओर अग्रसर चिराग पासवान की पार्टी की ओर से सेलिब्रेशन शुरु हो गया है। चिराग पासवान के पटना स्थित आवास के बाहर जमकर होली मनाई जा रही है। वहीं दीपावली जैसा माहौल है। कार्यकर्ता और चिराग पासवान के परिवार के सदस्य एक दूसरे को अबीर गुलाल और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे है।
इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा रामविलास ने 5 सीट पर विजय हासिल किया। वहीं इसके बाद जश्न का माहौल हो गया लगातार पटाखे फूटे और गुलाब लगाकर बधाई दी। चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व बिहार की जनता का विश्वास है। उनकी वजह से एनडीए का इतना बेहतरीन प्रदर्शन हम लोगों का बिहार में रहा।
कहा कि जहां विपक्ष बड़े-बड़े दावे करता था हम लोगों का खाता नहीं खुलेगा ऐसे में हमारे गठबंधन की मजबूती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे गठबंधन को मजबूत करना है। वहीं जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा का हमारे गठबंधन को मजबूत करना बड़ा हाथ है। सबसे बड़ी बात मोदी की गारंटी पर बिहारी ने पूरी तरीके से विश्वास जताया है। मेरे लिए दोहरी खुशी की बात है हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट हम लोगों ने पुनः लगाया है। 5 मे 5 सीट हमने जीते है। मेरे जैसे पार्टी जो एक सांसद की पार्टी नए चुनाव नए गेम और नए नाम के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में पांच सीट जितना यह हमारे मनोबल को काफी बढाता है। हमारे गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता को इसका श्रेय जाता है। वही चिराग पासवान की माँ रीना पासवान ने भी चिराग पासवान की तारीफ की।
पटना से मनीष प्रसाद







पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए के खाते में 33 सीट लीड कर रही है। जदयू 14 सीट पर लीड कर रही है, बीजेपी 13 सीट पर लीड कर रही है, वहीं लोजपा(रा) अपने पांचों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी अपनी 1 सीट गया पर जीत दर्ज कर ली है।





Jun 04 2024, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.9k