लोकसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के बाद राजद के बदले सुर,सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही यह बात
पटना ; लोकसभा चुनाव में जदयू के बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुर बदलने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि नीतीश कुमार के विरोध में कभी राष्ट्रीय जनता दल नहीं रहा और हमेशा तेजस्वी यादव यह कहते रहे हैं कि 4 जून के बाद वह बड़ा फैसला लेंगे। हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित तौर पर वह एक बड़ा फैसला लेंगे।
वहीं मनोज झा से जब पूछा गया कि बिहार में भी महागठबंधन की स्थिति को लेकर आप क्या कहेंगे। उन्होंने कहा इंतजार कीजिए 4:00 के बाद इस पर प्रतिक्रिया दूंगा। लेकिन हमें जरूर उम्मीद है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी लकीर खींचेंगे।
बता दें एनडीए गठबंधन की बिहार में बढ़त के बावजूद बीजेपी को प्रत्याशित सफलता मिलती नही दिख रही है। वहीं गठबंधन में शामिल जदयू को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं एनडीए के इसबार 400 के पार को भी झटका लगा है। विपक्ष ने इसबार कांटे की टक्कर दी है। ऐसे मे अगर इंडी गठबंधन केन्द्र में सरकार बनाना चाहेगी तो उसे हर हाल में जदयू और टीडीपी का समर्थन जरुरी है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 04 2024, 16:47