/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz सीएम साय ने इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर किया हर्ष व्यक्त, कहा- बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य Chhattisgarh
सीएम साय ने इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर किया हर्ष व्यक्त, कहा- बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज सुकमा जिले में 5 इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की खबर मिली. जवानों के साहस को सलाम और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों का स्वागत करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी नक्सलवाद उन्मूलन की नीति जारी रहेगी, बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य है.

भाजपा 400 से अधिक सीटों के साथ रचेगी इतिहास होगा कांग्रेस का सुपड़ा साफ : योगेश्वरानंद नेताम

रायपुर-      आज परिणाम आ जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद सत्ता में किसकी सरकार आएगी इसका फैसला भी हो जाएगा। सभी नेताओं एवं राजनीतिज्ञों के लिए आज का दिन यही रात अंतिम नहीं रात भारी वाला दिन है। पूरे भारतवर्ष में 4 जून को संसद का फैसला हो जाएगा कि भारत के इतने बड़े लोकसभा चुनाव में किन की किस्मत में खुशी की लहर आएगी और किसके किस्मत में मायूसी हाथ लगेगी।

आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को इंतजार है कि देश के सबसे बड़े पार्टियों के बीच चुनावी जंग, लोकसभा 2024 कल समाप्त हो जाएगी।

काल निर्णय सामने आ जाएगा की भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी या फिर जीत का हैट्रिक लगाते हुए मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होंगे।

ऐसी स्थिति में आरोप प्रत्यारोप लगातार विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता योगेश्वरानंद नेताम ने कहा कि हम 400+ सीटों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।

हम तो पुनः सरकार बनाएंगे ही मगर इस बार 400 से भी अधिक सीट लेकर हम नया इतिहास बनाने जा रहे हैं जो की भविष्य के लिए एक यादगार इतिहास होगा। कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो गया है इसलिए कांग्रेस के बड़े नेता तिलमिला रहे हैं। आगे योगेश्वरानंद नेताम ने कहा कांग्रेस अब खत्म होने के कगार पर है। कांग्रेस पार्टी को ऐसे नेतृत्व करता की जरूरत है जो अपने आप को एक विपक्षी रूप में मजबूती से खड़ा कर सके। क्योंकि जब विपक्षी मजबूत होता है तो राजनीति और भी अच्छी होती है।

पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला डॉक्टर निलंबित, सर्व गुजराती समाज के ज्ञापन पर हुई त्वरित कार्रवाई

धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत जीवन को लेकर की गई स्तरहीन, अव्यवहारिक, अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नारायणपुर में पदस्थ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन बनपुरिया को निलंबित कर दिया गया है. इसके लिए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल के नाम सौंपा था. ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव चंदन कुमार ने डॉ. बनपुरिया को निलंबित किय. अपर सचिव के जारी आदेश के अनुसार डॉ. बनपुरिया के टिप्पणी को सिविल सेवा आचरण संहिता के विपरीत मानते हुए निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है की सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी के नेतृत्व में राज्यपाल विश्वभूषण हरिशचंद्रन के नाम पर अनुविभागीय दंडाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्यवाही की मांग की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की शिकायत नारायणपुर के भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने भी थाने में की थी.

रायपुर में बृजमोहन ने बनाई डेढ़ लाख की बढ़त, परिणाम अब महज औपचारिकता…

रायपुर- प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों में एक का भी परिणाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन रायपुर लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल छठवें राउंड की गिनती तक एक लाख 50 हजार मतों की बढ़त बनाकर तयशुदा जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने तीसरे राउंड की गिनती के दौरान 40 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली थी. इसके पहले पहला राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 19532 वोटों से आगे चल रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मतगणना पूरी होने तक विधानसभा चुनाव की तरह बृजमोहन अग्रवाल एक नया रिकार्ड कायम करेंगे.

लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने गृहमंत्री से हिंदू समाज के लोगों ने की मुलाकात

रायपुर- प्रदेश में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं की रोकथाम के लिए हिंदू समाज के लोगों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान पिछले एक माह से राजिम से लापता बेटी के परिजनों ने मंत्री को अपनी आपबीती सुनाई.

प्रतिनिधिमंडल के साथ गए दिलीप साहू ने बताया कि फोन डिटेल से पता चला है कि लापता होने से पूर्व लड़की की धर्म विशेष के लड़के से कई बार बात हुई है. आनलाइन गेमिंग और इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से सम्पर्क किया गया. परिजनों ने विगत एक माह में कई बार पुलिस थाने में संपर्क किया है, लेकिन अब तक लड़की का कोई पता नहीं चला है.

कुम्हारी से आए अश्वनी साहू ने गृहमंत्री को दुर्ग जिले में हुई लव जिहाद की कई घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादातर मामलों में उनके ही समाज की बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. रामबिहारी मिश्रा ने पिछले दिनों विधर्मी लड़के द्वारा नाबालिग आदिवासी लड़की के अपहरण के मामले सहित बड़ी संख्या में हुए लव जिहाद के मामले गृहमंत्री को बताए. उन्होंने कड़े कानून बनाए जाने की मांग करते हुए छत्तीसगढ में भी योगी माडल लागू करने की आवश्यकता बताई.

एडवोकेट प्रमोद तिवारी ने इस विषय पर प्रदेश की लचर कानूनों की ओर गृहमंत्री का ध्यान खींचा. विजय शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया. गृहमंत्री से मुलाकात करने वालों में विनोद साहू, जीतेन्द्र साहू, डाॅ. मोहित साहू, उमेश साहू, वीरेन्द्र सिंह सहित हिंदू समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

लोकतंत्र बनाम माओवाद : बस्तर में हमें बुलेट नहीं बैलेट चाहिए, गणतंत्र नहीं जनतंत्र चाहिए- ​डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर- लोकतंत्र बनाम माओवाद थ्येन आनमन की विरासत के बोझ विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में बस्तर शांति समिति ने किया. विचार गोष्ठी में मुख्यअतिथि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हमें बुलेट नहीं बैलेट चाहिए, गणतंत्र नहीं जनतंत्र चाहिए तभी विकास संभव है. लेकिन बात यह है नक्सलवाद क्या है? वे क्या चाहते हैं, कोई जस्टीफाई करके बता दे.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि आज सभी के सामने बस्तर रो पड़ा है. जिन्होंने दंश झेला है. बस्तर में आज अनेक लोग हैं, जो अपनी आंखों के सामने अपने कितने दोस्त, कितने परिवारजन, कितने लोग इनके नहीं रहे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुझे बस्तर के किसी गांव में स्कूल, अस्पताल, सड़क, आंगनबाड़ी, बिजली, पानी, मोबाइल के टावर, ये क्यों नहीं पहुंचने चाहिए, कोई बता दे. हम लोगों ने कोशिश की थी कि बस्तर के बहुत दूरस्थ क्षेत्रों से युवाओं को लेकर के हम लोग रायपुर लाए थे. वो युवा पहली बार रायपुर आए थे. उनमें से 25 साल के लड़के थे, जिन्होंने कभी टीवी नहीं देखी थी. आप कल्पना करें, 25 साल के लड़के ने टीवी नहीं देखा है, सोचो कैसी जिंदगी होगी, बस्तर में ऐसा हो रहा है.

हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि बस्तर से 3 साल में ही हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. उस दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार आगे बढ़ रही है और निश्चित रूप से बस्तर से हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. उन्होंने यह भी संकल्प लिया था कि 370 खत्म कर देंगे, देर सही लेकिन 370 हटा है. आप देखेंगे कि कितनी रणनीति पूर्वक काम करने से 370 हट पाया है. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय का बहुत स्पस्ट सोचना है. नक्सलवाद को समाप्त करना ही होगा. बस्तर के गांव तक विकास ले जाना ही होगा. मेरे जैसे छोटे मोटे कार्यकर्ता भी इस पर लगे हुए है. बस्तर के गाँव तक विकास पहुंचे, बस्तर के गाँव तक उन्नति पहुँचे, इस पर काम किया जा रहा है. नक्सली पर्चा जारी करते है कि इसको मार देंगे, उसको मार देंगे और पर्चा में उसमें कहते हैं कि कारपोरेट वाले आ जाएंगे, बस्तर की सारी संपदा को लूट कर ले जाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं की चीन में कारपोरेट वाले नहीं है क्या? क्या वहां पर भू सम्पदा का दोहन नहीं किया जा रहा है? हमारी सरकार का संकल्प है की बस्तर के विकास के मार्ग पर आईईडी बिछाकर रखे गए हैं, ये आईईडी दूर होने चाहिए, बस्तर के गांव का विकास होना चाहिए. बस्तर के उन्नति के मार्ग पर, जो भी बाधक हैं उनसे वार्ता करने सरकार तैयार है, बातचीत के लिए तैयार है, हर स्थिति के लिए तैयार है. हाथ जोड़ कर निवेदन करते हैं. अगर कोई मानता नहीं है तो सख्ती भी की जाएगी.

वामपंथी विचारधारा लाशों से रक्तरंजीत है : राजीव रंजन

इस अवसर पर मुख्य वक्ता लेखक राजीव रंजन ने कहा कि आज लोकतंत्र की अहमियत समझने के साथ माओवाद के दंश को भी जानना होगा. उससे सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा, वामपंथी सरकारों का इतिहास बताता है कि वह लाशों पर टिकी रही है. आज की पीढ़ी को माओत्से तुंग की तानाशाही और उसके मानव विरोधी साम्यवादी चरित्र को समझना होगा. दुनिया भर में वियतनाम, चीन, रूस से लेकर भारत तक इस विचारधारा ने करोड़ों लाशें बिछाने का कार्य किया है. एक दिलचस्प घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा यह विचारधारा किसी भी क़ीमत में सिर्फ अपनी सत्ता क़ायम रखना चाहती है, इसके लिए प्रकृति, मानवता, लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्य मायने नहीं रखता. एक बार माओत्से तुंग को किसी ने बता दिया कि गौराया धान से अपना हिस्सा ले लेती है, माओ ने कहा सभी गौराया मार डाला. हज़ारों की संख्या में गौराया मार डाली गई. गौरैया का अपराध बस इतना था कि प्रकृति के साथ उसका रिश्ता था, वह धान में लगे कीड़े से अपना पेट भरती थी. वह अपना हिस्सा ले रही थी, इससे धान से कीड़े मर रहे थे।लेकिन वामपंथी विचार तो बंदूक की नोक पर दुनिया ही नहीं प्रकृति को भी हाँकना चाहता है. उन्होंने कहा, बस्तर को बस्तर के नजरिए से देखना होगा. उन्होंने कहा चीन ने लोकतंत्र की मांग के लिए हुए आंदोलनों को इतिहास से मिटा दिया. लाखों छात्र का कत्ल कर दिया गया। भारत में वामपंथी सत्ता परिवर्तन के लिए हिंसा का मार्ग अपनाते हैं.हिंसा इस विचारधारा के मूल में है.

विचार संगोष्ठी में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने अपने विचार रखे, उन्होंने कहा मैं बस्तर बोल रहा हूं. उन्होंने कहा जब नक्सलवाद के समाधान के विरुद्ध आंदोलन चला था. बस्तर में बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ तब गाँव के परिपाटी समाप्त कर दिए, पटेल सरपंच खत्म कर दिए, मुखिया खत्म कर दिए, सामाजिक ताना, बाना सांस्कृतिक और पूजा खत्म कर दिए गए है, पुजारी खत्म कर दिए गए है. यह बोलते हुए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भावुक हो गए. कार्यक्रम में संयोजक एमडी ठाकुर, राधेश्याम मरई, विकास मरकाम थे.

कांग्रेस और ईडी गठबंधन को किसी पर विश्वास नहीं, एग्जिट पोल के बाद 4 जून को ईवीएम पर भी उठाएंगे सवाल – उपमुख्यमंत्री साव

रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकसभा चुनाव पर रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस के मुताबिक जब काम नहीं होता तो ये संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं. ये लोग न्यायालय के निर्णयों पर अविश्वास जताते हैं. चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाते हैं. अब एग्जिट पोल को मैनेज करने की बात कर रहे हैं. साव ने कहा कि आखिर कांग्रेस किस पर विश्वास करेगी. इसी कारण जनता ने कांग्रेस को अपने से दूर कर दिया है. इसका प्रमाण 4 जून को रिजल्ट आने पर मिलेगा.

साव ने कहा कि कांग्रेस और ईडी गठबंधन 4 जून के रिजल्ट पर भी सवाल उठाएंगे. हार के बाद ईवीएम को दोषी ठहराएंगे. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इनकी विश्वनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद ये लोग आपस में लड़ेंगे. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करेंगे. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सभी 11 की 11 सीटें जीतेगी. छत्तीसगढ़ सहित 15 प्रदेशों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला है.

कांग्रेस के दावे पर साव ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया था, क्या हुआ, ये सब जानते हैं. ये लोग बुरी तरह से पराजित हुए थे. अब लोकसभा में भी इनकी बुरी हार होने वाली है. भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतने जा रही है. वहीं पूरे देश में एनडीए की 400 से अधिक सीटें आने वाली है. मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

चिंतन शिविर पर कांग्रेस के सवाल पर साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विकास नहीं चाहती है, इसलिए प्रदेश के विकास के लिए आयोजित शिविर पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विकास विजन पर आयोजित चिंतन शिविर पर प्रश्न कर अपनी विकास विरोधी और छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित किया है.

सीएम साय ने किया छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” को लॉन्च

रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” की आज लॉन्चिंग हुई. न्यूज शो का विमोचन सीएम विष्णुदेव साय ने किया. 2 जून को खबरी चाय की टीम ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और मोमेंटो भेंट किया. खबरी चाय शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी ने बताया कि खबरी चाय न्यूज को लोगों तक मजेदार और चटकारेदार बनाकर पेश किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह अपनी तरह का पहला शो है, जिसे काफी पसंद किया जाएगा.

प्रोड्यूसर ने बताया कि खबरी चाय को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. सभी छत्तीसगढ़वासियों से गुजारिश है कि यूट्यूब पर चैनल को सबस्क्राइब करें, जिससे आसानी से आप तक हमारा शो पहुंच सके.

शो में खबरी की भूमिका में हैं अनुज बघेल, लबरी-वैष्णवी जैन, सवालिन आकांक्षा परिहार, इसके साथ ही अन्य कलाकारों में अरुण भांगे, शैलेंद्र भट्ट, विवेक निर्मल, मिजान, रूबी देवनाथ हैं. शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी हैं. लेखक और डायरेक्टर हीरा मानिकपुरी और असिस्टेंट डायरेक्टर आर्यन सारस्वत और अमन राय हैं.

मतगणना संबंधी सारी गतिविधियों पर नज़र रखने भाजपा की तैयारी पूरी: रामू रोहरा


रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने कल 04 जून को मतगणना के नतीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वह मतगणना संबंधी सभी घटनाक्रम पर ध्यान रखने, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर व जिला कार्यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की समूची प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि भाजपा के नेता प्रदेश कार्यालय के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में भी तैनात रहेंगे और मतगणना की सारी प्रक्रियाओं पर चौकस निगाह रखेंगे। इसी प्रकार जिन-जिन मंत्रियों को लोकसभा का प्रभार सौंपा गया है, वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।

मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी लोग तैयार हैं। किसी प्रकार की कोई घटना, विवाद अथवा अप्रिय स्थिति होने पर उन्हें कंट्रोल रूम में संपर्क करने कहा गया है। रोहरा ने बताया कि एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में वाटरप्रूफ पंडाल लगाकर मतगणना के ताजा नतीजों से अवगत कराने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। भाजपा के सभी प्रदेश प्रवक्ता व टीवी पैनलिस्ट भी वहां उपस्थित रहेंगे।

प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

रायपुर- देश के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। श्री साय ने शॉल भेंट कर आचार्य बालकृष्ण का स्वागत किया और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार द्वारा 100 दिन में किये गए जनहित, विकास के कार्यों सहित योग, आयुर्वेद, शिक्षा, गौसेवा जैसे विभिन्न विषयों पर सारगर्भित व सार्थक चर्चा की।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग, आयुर्वेद को लेकर असीम संभावनाएं हैं, क्योंकि यह प्रदेश न केवल सघन वन क्षेत्रों से आच्छादित है वरन यहाँ बेहतर वातावरण भी है। यहां गौसेवा के माध्यम से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पतंजलि की जितनी भी क्षमताएं हैं, लोकहित में पतंजलि उसे छत्तीसगढ़ को देने के लिए तैयार है। महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए साय सरकार बेहतर काम कर रही है। स्थानीय संसाधनों से स्थानीय लोगों को रोजगार देने के क्षेत्र में एवं इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पतंजलि उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए तैयार है।

बालकृष्ण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं, उसे छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर तक पहुंचाया जा सकता है। भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के लिए गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के क्षेत्र में भी कार्य किया जा सकता है। इसके लिए पतंजलि छत्तीसगढ़ को सहयोग देने के लिए तैयार है।