/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz लोकतंत्र बनाम माओवाद : बस्तर में हमें बुलेट नहीं बैलेट चाहिए, गणतंत्र नहीं जनतंत्र चाहिए- ​डिप्टी सीएम विजय शर्मा Chhattisgarh
लोकतंत्र बनाम माओवाद : बस्तर में हमें बुलेट नहीं बैलेट चाहिए, गणतंत्र नहीं जनतंत्र चाहिए- ​डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर- लोकतंत्र बनाम माओवाद थ्येन आनमन की विरासत के बोझ विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में बस्तर शांति समिति ने किया. विचार गोष्ठी में मुख्यअतिथि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हमें बुलेट नहीं बैलेट चाहिए, गणतंत्र नहीं जनतंत्र चाहिए तभी विकास संभव है. लेकिन बात यह है नक्सलवाद क्या है? वे क्या चाहते हैं, कोई जस्टीफाई करके बता दे.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि आज सभी के सामने बस्तर रो पड़ा है. जिन्होंने दंश झेला है. बस्तर में आज अनेक लोग हैं, जो अपनी आंखों के सामने अपने कितने दोस्त, कितने परिवारजन, कितने लोग इनके नहीं रहे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुझे बस्तर के किसी गांव में स्कूल, अस्पताल, सड़क, आंगनबाड़ी, बिजली, पानी, मोबाइल के टावर, ये क्यों नहीं पहुंचने चाहिए, कोई बता दे. हम लोगों ने कोशिश की थी कि बस्तर के बहुत दूरस्थ क्षेत्रों से युवाओं को लेकर के हम लोग रायपुर लाए थे. वो युवा पहली बार रायपुर आए थे. उनमें से 25 साल के लड़के थे, जिन्होंने कभी टीवी नहीं देखी थी. आप कल्पना करें, 25 साल के लड़के ने टीवी नहीं देखा है, सोचो कैसी जिंदगी होगी, बस्तर में ऐसा हो रहा है.

हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि बस्तर से 3 साल में ही हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. उस दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार आगे बढ़ रही है और निश्चित रूप से बस्तर से हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. उन्होंने यह भी संकल्प लिया था कि 370 खत्म कर देंगे, देर सही लेकिन 370 हटा है. आप देखेंगे कि कितनी रणनीति पूर्वक काम करने से 370 हट पाया है. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय का बहुत स्पस्ट सोचना है. नक्सलवाद को समाप्त करना ही होगा. बस्तर के गांव तक विकास ले जाना ही होगा. मेरे जैसे छोटे मोटे कार्यकर्ता भी इस पर लगे हुए है. बस्तर के गाँव तक विकास पहुंचे, बस्तर के गाँव तक उन्नति पहुँचे, इस पर काम किया जा रहा है. नक्सली पर्चा जारी करते है कि इसको मार देंगे, उसको मार देंगे और पर्चा में उसमें कहते हैं कि कारपोरेट वाले आ जाएंगे, बस्तर की सारी संपदा को लूट कर ले जाएंगे. मैं पूछना चाहता हूं की चीन में कारपोरेट वाले नहीं है क्या? क्या वहां पर भू सम्पदा का दोहन नहीं किया जा रहा है? हमारी सरकार का संकल्प है की बस्तर के विकास के मार्ग पर आईईडी बिछाकर रखे गए हैं, ये आईईडी दूर होने चाहिए, बस्तर के गांव का विकास होना चाहिए. बस्तर के उन्नति के मार्ग पर, जो भी बाधक हैं उनसे वार्ता करने सरकार तैयार है, बातचीत के लिए तैयार है, हर स्थिति के लिए तैयार है. हाथ जोड़ कर निवेदन करते हैं. अगर कोई मानता नहीं है तो सख्ती भी की जाएगी.

वामपंथी विचारधारा लाशों से रक्तरंजीत है : राजीव रंजन

इस अवसर पर मुख्य वक्ता लेखक राजीव रंजन ने कहा कि आज लोकतंत्र की अहमियत समझने के साथ माओवाद के दंश को भी जानना होगा. उससे सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा, वामपंथी सरकारों का इतिहास बताता है कि वह लाशों पर टिकी रही है. आज की पीढ़ी को माओत्से तुंग की तानाशाही और उसके मानव विरोधी साम्यवादी चरित्र को समझना होगा. दुनिया भर में वियतनाम, चीन, रूस से लेकर भारत तक इस विचारधारा ने करोड़ों लाशें बिछाने का कार्य किया है. एक दिलचस्प घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा यह विचारधारा किसी भी क़ीमत में सिर्फ अपनी सत्ता क़ायम रखना चाहती है, इसके लिए प्रकृति, मानवता, लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्य मायने नहीं रखता. एक बार माओत्से तुंग को किसी ने बता दिया कि गौराया धान से अपना हिस्सा ले लेती है, माओ ने कहा सभी गौराया मार डाला. हज़ारों की संख्या में गौराया मार डाली गई. गौरैया का अपराध बस इतना था कि प्रकृति के साथ उसका रिश्ता था, वह धान में लगे कीड़े से अपना पेट भरती थी. वह अपना हिस्सा ले रही थी, इससे धान से कीड़े मर रहे थे।लेकिन वामपंथी विचार तो बंदूक की नोक पर दुनिया ही नहीं प्रकृति को भी हाँकना चाहता है. उन्होंने कहा, बस्तर को बस्तर के नजरिए से देखना होगा. उन्होंने कहा चीन ने लोकतंत्र की मांग के लिए हुए आंदोलनों को इतिहास से मिटा दिया. लाखों छात्र का कत्ल कर दिया गया। भारत में वामपंथी सत्ता परिवर्तन के लिए हिंसा का मार्ग अपनाते हैं.हिंसा इस विचारधारा के मूल में है.

विचार संगोष्ठी में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने अपने विचार रखे, उन्होंने कहा मैं बस्तर बोल रहा हूं. उन्होंने कहा जब नक्सलवाद के समाधान के विरुद्ध आंदोलन चला था. बस्तर में बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ तब गाँव के परिपाटी समाप्त कर दिए, पटेल सरपंच खत्म कर दिए, मुखिया खत्म कर दिए, सामाजिक ताना, बाना सांस्कृतिक और पूजा खत्म कर दिए गए है, पुजारी खत्म कर दिए गए है. यह बोलते हुए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भावुक हो गए. कार्यक्रम में संयोजक एमडी ठाकुर, राधेश्याम मरई, विकास मरकाम थे.

कांग्रेस और ईडी गठबंधन को किसी पर विश्वास नहीं, एग्जिट पोल के बाद 4 जून को ईवीएम पर भी उठाएंगे सवाल – उपमुख्यमंत्री साव

रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकसभा चुनाव पर रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस के मुताबिक जब काम नहीं होता तो ये संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं. ये लोग न्यायालय के निर्णयों पर अविश्वास जताते हैं. चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाते हैं. अब एग्जिट पोल को मैनेज करने की बात कर रहे हैं. साव ने कहा कि आखिर कांग्रेस किस पर विश्वास करेगी. इसी कारण जनता ने कांग्रेस को अपने से दूर कर दिया है. इसका प्रमाण 4 जून को रिजल्ट आने पर मिलेगा.

साव ने कहा कि कांग्रेस और ईडी गठबंधन 4 जून के रिजल्ट पर भी सवाल उठाएंगे. हार के बाद ईवीएम को दोषी ठहराएंगे. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इनकी विश्वनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद ये लोग आपस में लड़ेंगे. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करेंगे. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सभी 11 की 11 सीटें जीतेगी. छत्तीसगढ़ सहित 15 प्रदेशों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला है.

कांग्रेस के दावे पर साव ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया था, क्या हुआ, ये सब जानते हैं. ये लोग बुरी तरह से पराजित हुए थे. अब लोकसभा में भी इनकी बुरी हार होने वाली है. भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतने जा रही है. वहीं पूरे देश में एनडीए की 400 से अधिक सीटें आने वाली है. मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

चिंतन शिविर पर कांग्रेस के सवाल पर साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विकास नहीं चाहती है, इसलिए प्रदेश के विकास के लिए आयोजित शिविर पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विकास विजन पर आयोजित चिंतन शिविर पर प्रश्न कर अपनी विकास विरोधी और छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित किया है.

सीएम साय ने किया छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” को लॉन्च

रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” की आज लॉन्चिंग हुई. न्यूज शो का विमोचन सीएम विष्णुदेव साय ने किया. 2 जून को खबरी चाय की टीम ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और मोमेंटो भेंट किया. खबरी चाय शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी ने बताया कि खबरी चाय न्यूज को लोगों तक मजेदार और चटकारेदार बनाकर पेश किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह अपनी तरह का पहला शो है, जिसे काफी पसंद किया जाएगा.

प्रोड्यूसर ने बताया कि खबरी चाय को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. सभी छत्तीसगढ़वासियों से गुजारिश है कि यूट्यूब पर चैनल को सबस्क्राइब करें, जिससे आसानी से आप तक हमारा शो पहुंच सके.

शो में खबरी की भूमिका में हैं अनुज बघेल, लबरी-वैष्णवी जैन, सवालिन आकांक्षा परिहार, इसके साथ ही अन्य कलाकारों में अरुण भांगे, शैलेंद्र भट्ट, विवेक निर्मल, मिजान, रूबी देवनाथ हैं. शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी हैं. लेखक और डायरेक्टर हीरा मानिकपुरी और असिस्टेंट डायरेक्टर आर्यन सारस्वत और अमन राय हैं.

मतगणना संबंधी सारी गतिविधियों पर नज़र रखने भाजपा की तैयारी पूरी: रामू रोहरा


रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने कल 04 जून को मतगणना के नतीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वह मतगणना संबंधी सभी घटनाक्रम पर ध्यान रखने, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर व जिला कार्यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की समूची प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि भाजपा के नेता प्रदेश कार्यालय के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में भी तैनात रहेंगे और मतगणना की सारी प्रक्रियाओं पर चौकस निगाह रखेंगे। इसी प्रकार जिन-जिन मंत्रियों को लोकसभा का प्रभार सौंपा गया है, वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।

मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी लोग तैयार हैं। किसी प्रकार की कोई घटना, विवाद अथवा अप्रिय स्थिति होने पर उन्हें कंट्रोल रूम में संपर्क करने कहा गया है। रोहरा ने बताया कि एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में वाटरप्रूफ पंडाल लगाकर मतगणना के ताजा नतीजों से अवगत कराने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। भाजपा के सभी प्रदेश प्रवक्ता व टीवी पैनलिस्ट भी वहां उपस्थित रहेंगे।

प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

रायपुर- देश के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। श्री साय ने शॉल भेंट कर आचार्य बालकृष्ण का स्वागत किया और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार द्वारा 100 दिन में किये गए जनहित, विकास के कार्यों सहित योग, आयुर्वेद, शिक्षा, गौसेवा जैसे विभिन्न विषयों पर सारगर्भित व सार्थक चर्चा की।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग, आयुर्वेद को लेकर असीम संभावनाएं हैं, क्योंकि यह प्रदेश न केवल सघन वन क्षेत्रों से आच्छादित है वरन यहाँ बेहतर वातावरण भी है। यहां गौसेवा के माध्यम से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पतंजलि की जितनी भी क्षमताएं हैं, लोकहित में पतंजलि उसे छत्तीसगढ़ को देने के लिए तैयार है। महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक समृद्धि के लिए साय सरकार बेहतर काम कर रही है। स्थानीय संसाधनों से स्थानीय लोगों को रोजगार देने के क्षेत्र में एवं इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पतंजलि उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए तैयार है।

बालकृष्ण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं, उसे छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर तक पहुंचाया जा सकता है। भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के लिए गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के क्षेत्र में भी कार्य किया जा सकता है। इसके लिए पतंजलि छत्तीसगढ़ को सहयोग देने के लिए तैयार है।

सप्तशती हवन पाठ व मन्त्रोंपचार कर 400 सीटें प्राप्ति कि कामना,भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत का पूर्ण विश्वास

रायपुर- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर ने देश के आमचुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राजग के 400 पार सीटों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सप्तशती हवन पाठ का धार्मिक आयोजन किया हैं। काली मंदिर आकाशवाणी चौक में सप्तशती हवन पाठ में 5 महाजनों के गगनचुम्बी मन्त्रोंपचारो से स्थानीय वातावरण धार्मिक सकारात्मकता से ओत प्रोत बना रहा हैं। इस हवन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश व जिले के नेता व कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

सभी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक विधान से अनुष्ठान कर देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 400 से अधिक सीट प्राप्त कर एक बार फिर से जनहितैषी सरकार बनाने की कामना कर विश्वास जताया हैं।

इस संबंध में ठाकुर ने बताया कि देश की जनता ने चुनाव से पूर्व ही मन बना लिया था कि वे पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। जिसका अंदाजा चुनाव से पूर्व व चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में बने वातावरण से लगाया जा सकता है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रिकार्ड तो बना ही रहे है।

साथ ही भाजपा नीत राजग के 400 से अधिक सीट जीतने का भी एक अभूतपूर्व रिकार्ड बनने जा रहा है। जो देश की जनता का कर्मवीर नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद है। वहीं हम भाजपा की 4 जून को होने वाले ऐतिहासिक जीत के लिए शहर के आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में महायज्ञ अनुष्ठान किया हैं ईशवर से कामना करने जा रहे हैं। जिसमें आराध्य से आमजन के जीवन में ख़ुशी होने के साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को भी पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करना है।

ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं कि भाजपा डर से पूजन हवन कार्यक्रम कर रही हैं, काग्रेसी ये भूल गए कि वे इस तरह का बयान देकर भारतीय सनातन का विरोध कर रहें हैं। क्योंकि हमारी भारतीय परम्परा में किसी भी शुभ कार्य के लिए पहले पूजन कार्य किया जाता हैं। चूकि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सत्रवहे चुनाव के बाद पुन: एक स्थाई सरकार आने जा रही हैं। जिसके लिए हम पूजन कार्य कर रहें हैं। कॉंग्रसियों के इसी तरह के बदजुबानी के लिए हुआ जनता उन्हें लगातार चुनाव में हरा रही हैं।

ठाकुर ने आगे कहा कि देश को पिछले दस वर्षों में एक मज़बूत नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी मिले तो मज़बूत सरकार के रूप में राष्ट्रीय जानतान्त्रिक गठबंधन कि सामूहिक एकता रूपी दल प्राप्त हुई हैं। निश्चित ही आगामी 4 जून को फिर से भाजपा कि सरकार आने के बाद देश कि जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनेंगे। धार्मिक अनुष्ठान आयोजन में भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छगन मुदंडा, अंजय शुक्ला, अनूप खेलकर, कमल रंधावा, संगीता जैन, प्रकाश गौली, रवि वलेचा, पियुष परिहार, सुधीर चौबे, मीना सेन, माया शर्मा, गायत्री नवरंगे, सरोज साहू, मनोज खोडिया, संजय सिंग, अमर परिहार, दादू कुर्रो,बादशाह, सूरज ठाकुर शिव श्रीवास सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

*कलेक्टर ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीटवेट से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए. एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए. साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी को डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो.

कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए, जिससे वे लू से बचे रहे. डॉ. सिंह ने मतगणना स्थल में ही गमछे का वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया.

कलेक्टर ने कहा, खाने और नाश्ते की अच्छी व्यवस्था रखें. मतगणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ठंडा पेयजल छाछ इत्यादि मिलता रहे. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए ऑडिटोरियम में इंतजाम किया जाए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बृजमोहन अग्रवाल के ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, समर्थक प्रदीप साहू ने लगवाए शहर भर में होर्डिंग्स और बैनर्स

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की राजधानी दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल विगत 40 वर्षो से अजय योद्धा बनकर बैठे हुए है। मध्यप्रदेश शासनकाल में सुंदर लाल पटवा की सरकार में मंत्री रहे, छत्तीसगढ़ के रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे, बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता इतनी है कि उन्हे चुनाव में आज तक कोई भी हरा नहीं सका, अब भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हे रायपुर लोकसभा से सांसद का टिकट दिया है और उनके सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय चुनाव लड़े। बृजमोहन अग्रवाल एक जनाधारी नेता है जिनके ऐतिहासिक जीत से आश्वस्त होकर उनके समर्थक प्रदीप साहू ने दिनांक 04/06/2024 को नतीजे आने से पहले ही शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई देते हुए बड़े-बड़े हार्डिंग्स लगाये है।

इस संबंध में प्रदीप साहू का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल एक सच्चे जनप्रतिनिधि है इसलिये जनता उन्हे हर बार चुनकर विधानसभा भेजती है उनका जीवन जनता के लिये समर्पित है हमेशा की तरह बृजमोहन अग्रवाल फिर जीतेंगे, इस बार जीत का अंतर ऐतिहासिक होगा, बृजमोहन अग्रवाल पांच लाख से भी अधिक वोटो से जीतकर इतिहास रचेंगे, पहले जनता के हितों के लिये रायपुर में दहाड़ते थे अब दिल्ली में दहाड़ेंगे और छत्तीसगढ़ियों के आवाज को बृजमोहन भैया अब दिल्ली में बुलंद करेंगे।

भाजपा के महायज्ञ को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा-

रायपुर- लोकसभा चुनाव में 400 सीट की प्राप्ति के लिए भारतीय जानत पार्टी (BJP) राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन काली मंदिर में महायज्ञ कर रही है. बीजेपी के इस महायज्ञ को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बावजूद भाजपा का डर बना हुआ है. इसलिए वह अपनी इज्जत बचाने के लिए अब भगवान की शरण में बीजेपी पहुंच गई है. उन्हें पता है कि उनके वापस आने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में बिजली दामों में बढ़ोतरी को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. बिजली के दाम में बढ़ोतरी से आमलोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं ऊपर से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे है. छत्तीसगढ़ का जल, जंगल और जमीन यहां की जनता का है. बीजेपी यहां के लोगो को महंगी चीजों को खरीदने के लिए मजबूर कर रही है.

4 तारीख को निकलेगी 400 पार के जुमलेबाजी की हवा

4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. इसके लिए पार्टी ने मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है. मतगणना को लेकर कहीं भी कोई गड़बड़ी होगी उसे पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा. एग्जिट पोल वर्सेस एग्जिट पोल के मामले पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2004 में एग्जिट पोल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे. 400 पार के जुमले बाजी की हवा 4 तारीख को निकलेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

लोकतंत्र बनाम नक्सलवाद के कार्यक्रम को लेकर संचार विभाग प्रमुख ने कहा कि सरकार की नीति बनाने की तैयारी हम पहले से कह रहे थे. नक्सल समस्या को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हमारी सरकार ने लोगों से चर्चा करके नीति बनाई थी और तब 80 फ़ीसदी नक्सली घटनाओं में कमी आई थीं. हम भी चाहते हैं नक्सलवाद की समाप्ति हो और प्रदेश में शांतिबहाली हो. अगर सरकार इसके लिए कोई कदम उठाती है तो हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अति उत्साह और मति भ्रम वाली सरकार है. ये थोड़ी सी सफलता में बल्ले-बल्ले करके ताली बजाने लगते है. पहले सफलता का श्रेय लेते हैं फिर ग्रामीणों के बयान आते हैं कि उनके लोग मारे गए. पहले भाजपा अपनी नीति और मंशा स्पष्ट करें.

सिर्फ 10% महिलाओं के खाते में आ रही महतारी वंदन की राशि

महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की राशि को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है. 75 लाख महिलाओं को पैसा देना है, लेकिन 10 फ़ीसदी महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है, लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इस योजना को बंद कर देगी. बीजेपी की पुरानी आदत है वोट लेने के बाद वादे भूल जाते हैं.

एग्जिट नहीं मोदी पोल, इंडिया की सरकार में राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री : दीपक बैज

रायपुर-  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है। कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है। 4 जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर स्थिति में रहेंगे।

जिस व्यक्ति का 4 जून को एग्जिट होना तय है, उसने ये एग्जिट पोल्स मैनेज करवाए हैं। इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी – बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत। निवर्तमान प्रधानमंत्री सिर्फ आज तक निश्चिंत रह सकते हैं।

इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा जनता का जनादेश पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है। देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।

एग्जिट पोल की भाजपाई खुशफहमी दो दिनों की है 4 जून को रिजल्ट आने पर स्पष्ट हो जायेगा देश कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी एग्जिट पोल के नगाड़े फूट जायेगे।

2004 में भी एग्जिट पोल के नतीजों में अटल सरकार बन रही थी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे

4 जून को मोदी सरकार का अंत होगा देश में खुशहाली का नया सूर्य उदय होगा। आम आदमी की सरकार बनेगी उद्योगपति, व्यापारी बिना दबाव के व्यवसाय करेंगे, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगा, आम जनता को मूलभूत की सुविधा मिलेगी। पूरे देश में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ आक्रोश है।

जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है। जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता और संविधान बदलने की नीयत, भ्रष्टाचार मोदी सरकार की हम दो और हमारे दो की नीति से मुक्ति के लिए मतदान कर दिया है।

देश 10 साल से तानाशाही सोच और मनमानी करने वाली सरकार को बर्दाश्त कर रही थी, जनता को अब अवसर मिला तो तानाशाही खत्म करने के लिए मतदान किया हैं। देश में हर वर्ग मोदी सरकार की कुनीतियां से परेशान हुआ है। भाजपा संगठन के भीतर भी मोदी और शाह की तानाशाही के खिलाफ आक्रोश है।

4 जून को देशभर में एक नये उत्साह का संचार होगा। जब तानाशाह की हार होगी और आम जनता का राज आएगा, लोकतंत्र मजबूत होगा, संविधान और आरक्षित वर्गों के आरक्षण सुरक्षित होगा, युवाओं को 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे, किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलेगी, महिलाओं को सरकारी पदों भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। महिलाओं को सालाना 1 लाख रु. खाता में मिलेगा। महंगाई कम होगा और यह देश के लिए दीपावली के दिन से कम नहीं होगा।

ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट के परिणाम घोषित हों

चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के नियम को बदल दिया है। बैलेट पेपर की गणना ईवीएम की गणना के बाद किया जायेगा। कांग्रेस ने इसका विरोध किया है।

पोस्टल बैलेट चुनाव के मामले में निर्णायक साबित होते हैं। नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जा सकती है। इसमें सबसे जरूरी ये है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम, ईवीएम से पहले घोषित किया जाए। लेकिन चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो कानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता।

इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के नियम बदलने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मिला।

पुराने नियम के अनुसार ही पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती हो और उसके परिणाम घोषित हों।