इंडी गठबन्धन के द्वारा 295 सीट लाने के दावे पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने किया कटाक्ष, फेस सेविंग में लगे हुए है कांग्रेस के युवराज
पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने युवराज के फेस सेविंग में लगी हुई है। लेकिन चार दिन तक उनका फेस सेविंग कर पाएगी 4 तारीख तक सब साफ हो जायेगा।
कहा कि एक को वोटिंग हुआ। 3 दिन तक चर्चा में रहने के लिए उन्होंने इंडि एलाइंस की बैठक की। उनके पास कोई आंकड़ा नहीं था। एक ऐसी तुकबंदी कर दी कि 295 आ रहा है 299 बता देते। बताने में क्या हर्ज है वह जान रहे थे की एग्जिट पोल उनके खिलाफ आ रहा है। वह जान रहे थे कि देश की जनता उनके खिलाफ वोट दे रही है। वह जान रहे थे कि अब की बार नरेंद्र मोदी 400 के पार जाएंगे। इसलिए वह इकट्ठे होकर वहां पर एक दूसरे का सिर्फ ढाढस बनाने का काम किया है। एक दूसरे को दिलासा दिलाने का काम किया है आ गए हैं।
शाहनवाज ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं बन गए हैं मोदी बस 4 तारीख का इंतजार है और अपार बहुमत से एनडीए जीतने वाला है और 400 के पार हम लोग जाने वाले हैं इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है।
रामकृपाल यादव के उपर हमले पर शाहनवाज ने कहा कि काफिले पर हमला हुआ उनकी जान बच गई। राजद चुनाव में हार का फ्रस्ट्रेशन उनके ऊपर निकल रहा है। रामकृपाल यादव भारी मतों से इस बार जीतेंगे।
केजरीवाल आज फिर से एक बार जेल चले जाएंगे इसपर शाहनवाज ने कहा पहले से तय है कल वह सबसे मिल लिए हैं आज वापस वह तिहार चले जाएंगे केजरीवाल । दिल्ली के जनता जान चुकी है 7 सीट एनडीए जीत चुका है सातों सीट पर बीजेपी दिल्ली में जीत रही है और बिहार में भी कल जो 8 सीट पर जो चुनाव हुआ है 8 की 8 सीट एनडीए परचम लहरा दिया है हम लोग वहां भारी वोट से जीत रहे हैं।
बिहार से इस बार 40 की 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं। एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाने पर शाहनवाज ने कहा कि कुछ मे उनको बढ़त मिल रही है अब इतना प्रचार प्रसार किए हैं तो एग्जिट में कुछ तो एक दो सीट दिखाएगा। लेकिन जब रिजल्ट आएगा फिर राजद जीरो फिर इस बार राजद जीरो ही रहेगा। शाहनवाज ने कहा अपने ऊपर हार का बहाना नहीं लेंगे यह हार का बहाना कभी रिटर्निंग ऑफिसर के ऊपर देंगे कभी evm के ऊपर देंगे कभी मीडिया पर देंगे। यह हार का बहाना किसी ने किसी के ऊपर देने वाले हैं यह हार अपने ऊपर नहीं लेने वाले हैं।
रामकृपाल मामले पर कार्रवाई को लेकर शाहनवाज ने कहा कि जो जिसने भी हमला किया वह बच नहीं पाएगा डबल इंजन की सरकार है अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 02 2024, 17:22