अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी राकृपाल यादव, राजद हार की बौखलाहट मे करवा रहा ऐसा काम
पटना : लोकसभा चुनाव का सातवां चरण खत्म होने के बाद बीते शनिवार की शाम साढ़े सात बजे मसौढ़ी इलाके के एनएच फोरलेन स्थित तिनेरी मोड़ के पास पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर चार राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही सांसद के अंगरक्षक अलर्ट हो गये। उन्होंने सांसद को सुरक्षित निकाला।
इस बाबत सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी थाने में गोपालपुर मठिया गांव निवासी राजद समर्थक अखिलेश यादव, योगी यादव और बिट्टू यादव सहित नौ नाजमद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वही आज उन्होंने कहा है कि हम पर तीन फायरिंग की गई हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। उसके बाद तत्काल हमने पूरे मामले की जानकारी पटना के एसएसपी को दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। हमें भरोसा है कि पूरे मामले में सच्चाई सामने आएगी और गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हर की बोखलाहट से यह कार्रवाई करवा रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 02 2024, 10:23