लोकसभा चुनाव : पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने डाला अपना वोट, जनता से की यह अपील
पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।
![]()
इधर पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राजधानी पटना स्थित विमेंस कॉलेज बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है। आज मैंने वोट डाला है। देश एक स्थाई सरकार चाहता है वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। एनडीए दे सकता है।
कहा कि देश को आर्थिक विकास चाहिए। देश को सनातन का सम्मान चाहिए। गरीब किसान, माता-बहनों सबके विकास के लिए बड़े-बड़े और मार्ग खुले। इस शुभ काम को पीएम मोदी ने किया।
वही सांसद ने कहा कि 4 जून को देश बहुत ही निर्णायक ऐतिहासिक परिणाम देगा। मैंने सभी से अपील किया है आज भी अपील कर रहे है। आज मौसम भी ठीक है। बड़ी संख्या में लोग निकल रहे और निकले। अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का सदुपयोग करें। देश के विकास के रास्ते मे है। देश स्थाई सरकार चाहता है। देश नरेंद्र मोदी से प्यार करता है।
वहीं राहुल गांधी के लिए कहने की वह पीएम बनने जा रहे हैं इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना ठीक नहीं। गठबंधन की बैठक पर कहा कि बड़ी बैठक करें या छोटी बैठक करें। इससे हमको लेना देना नहीं है। देश ने अपनी बैठक करके प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का निर्णय ले लिया है।
पटना से मनीष प्रसाद












पटना - कल लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में पटना के दो संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान होना है। जिसके लिए मतदान अधिकारी आज मतदान सामग्री और ईवीएम बीबी पैट लेकर मतदान केंद्र की तरफ रवाना होने लगे हैं।



Jun 01 2024, 10:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k