लोकसभा चुनाव : बिहार के 8 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने परिवार समेत डाला अपना वोट
पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरु हो गया है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।
इधर राजधानी पटना में सुबह से मौसम आज काफी अच्छा है जिसके चलते मतदान केंद्र पर लंबी लाइन देखे जा रही है। बीजेपी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा अपने पुत्र बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और पूरे परिवार के साथ लोयला स्कूल में जाकर मतदान किया। वहीं इनलोगों ने लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
बता दें मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बुथों पर लोगों की लंबी कतार लगी है। खासकर महिलाएं और युवा मतदाता लाइन मे लग अपनी बारी का का इंतजार कर रहे है। आज अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं।
चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद










पटना - कल लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में पटना के दो संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान होना है। जिसके लिए मतदान अधिकारी आज मतदान सामग्री और ईवीएम बीबी पैट लेकर मतदान केंद्र की तरफ रवाना होने लगे हैं।





Jun 01 2024, 09:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.0k