नालंदा में चुनाव ड्यूटी में लगे 3 जवान हीटवेव के हुए शिकार, 2 सदर अस्पताल में भर्ती
नालंदा - जिले में भीषण गर्मी के बीच 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के तीन जवान हीटवेव का शिकार हो गए। इनमें से दो जवानों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक जवान का इलाज कल्याण बीघा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ- 2 संजय जायसवाल जवानों का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।
बीएसएफ के जवान अतर सिंह और तेग बहादुर छत्री को चुनावी ड्यूटी के लिए नालंदा जिला में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। कल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात किए गए जवान भीषण गर्मी का शिकार हो गए।
बीएसएफ के कामांडिंग ऑफिसर रामू बहादुर ने बताया कि जवान पीठासीन पदाधिकारी के साथ बूथ पर ड्यूटी करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि जवानों को लू लग गई थी। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
सीएस डॉ श्यामा राय ने बताया कि हीट बेब के मरीजों के लिए अस्पताल में इलाज के व्यापक इंतजाम है । अलग से वार्ड की भी व्यवस्था है।
नालंदा से राज
Jun 01 2024, 09:16