नालंदा में अंतिम चरण में कल होगा मतदान : ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर निकले मतदान कर्मी , डीएम घूम-घूमकर ले रहे जायजा
नालंदा : जिले में अंतिम चरण में कल शनिवार 1 जून को मतदान होना है। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2364 मतदान केंद्रों पर कल 22 लाख 77 हजार 790 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, एसडीपीओ नुरुल हक, एसडीएम अभिषेक पलासिया लगातार सभी डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं। ताकि कर्मियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो वहीं दो दिन के लिए शहर के ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है।
डीएम ने कहा कि नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी ईवीएम एवं मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो रहे हैं। जो शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे।
नालंदा से राज
May 31 2024, 18:31