सपा नेता ई वी एम की निगरानी नहीं दारू पार्टी कर रहे सपा प्रत्याशी के यहां लग रहा
फर्रुखाबाद : सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर कहा कि आज के समय में ईवीएम की रखवाली का काम सपा के लोग कर रहे है। अगर इसी तरह से अपनी सरकार के समय जनता की रखवाली कर लेते तो ऐसे हालात नहीं आते।
शहर के आईटीआई चौराहा स्थित आवास पर सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को सपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें विगत रात शिकायत मिली की ईवीएम की रखवाली कर रहे सपाई शराब पी रहे है। उन्होंने एसपी को फोन किया, जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां निगरानी के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अलावा सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य के निजी बाउंसर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा की स्ट्रॉग रूम की निगरानी करना अच्छी बात है, लेकिन उसको पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जा सकता है।
प्रशासन से इस मामले पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है l
सपा ने हमेशा दलितों को नीचा दिखाने का काम किया l यही नहीं मायावती के साथ गेस्ट हाउस में जो कांड किया है और अब हितेषी बन रहे हैं l
सांसद मुकेश राजपूत ने सपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सपा के लोग इस समय दलितों के हितेषी बना रहे हैं। यह वही सपा है, जिसने मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड किया।
कांशीराम का अपमान करने का काम सपा ने किया। दलितों के लिए भाजपा ने हमेशा हित का काम किया है। सपा सिर्फ चुनावी आडंबर कर रही है।
इंडी गठबंधन में हर कोई बनना चाहता प्रधानमंत्री, 10 किलो राशन देना कांग्रेस का चुनावी जुमला
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदी गठबंधन की सरकार बनते ही देश की जनता को 10 किलो राशन दिया जाएगा। यह सिर्फ चुनावी जुमला है अगर उनको चिंता की इतनी फिक्र है, तो जिन राज्यों में उनकी सरकार है या जिन राज्यों में उनके सहयोगी दलों की सरकार है। वहां पर जनता को 10 किलो राशन क्यों नहीं दे रहे हैं। इंडी गठबंधन में अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, अखिलेश यादव सभी नेता लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। बल्कि सभी को पता है कि वह बहुमत से कोसो दूर है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है।
यह सभी को पता है। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री डीएस राठौर, लोकसभा सयोजक दिनेश कटियार, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मोजूद रहे।









May 30 2024, 15:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k