पीएम और गृह मंत्री के प्रहार से तिलमिला गया है विपक्ष, 6 चरण के चुनाव के बाद उखड़ चुकी है उनकी सांस : प्रभाकर मिश्रा
डेस्क : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। जिसके प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम जाएगा। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है। इसी बीच बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज प्रचार भी होगा और परिवार वादी दलों पर प्रहार भी होगा। इस चुनाव की एक खास बात यह भी है कि घमंडिया गठबंधन की नीति और उनके नेता बेनकाब हो चुके हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रहार से विपक्षी दलों के नेता तिलमिलाए हुए हैं। विपक्ष कि सांस 6 चरणों में ही उखड़ चुकी है और अंतिम चरण में घमंडिया गठबंधन की सांस थमने वाली है।
कहा है कि असल में एनडीए गठबंधन के नेता चुनाव में ना प्रचार करते हैं ना प्रहार। सिर्फ जनता से संवाद करते हैं। वही संवाद विपक्ष के लिए प्रहार हो जाता है क्योंकि जनता से संवाद सच पर आधारित होता है। यह सच है कि विपक्षी कुनबा परिवारवादी भ्रष्टाचारियों और तुष्टिकरण पर चलने वालों की जमावड़ा है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 30 2024, 13:55