/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी में 48 के पार पहुंचा पारा, लूट व गर्मी की चपेट में आगर छह की गई जान lucknow
यूपी में 48 के पार पहुंचा पारा, लूट व गर्मी की चपेट में आगर छह की गई जान
लखनऊ । नौतपा के तीसरे दिन मई के महीने में प्रदेश में झांसी सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां इतना पारा 132 साल पहले दर्ज किया गया था। वहीं, आगरा में गर्मी ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां का पारा सोमवार को 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर था। इससे पहले 27 मई 1998 में आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।

47 डिग्री के साथ मथुरा-वृंदावन व एटा दूसरे स्थान पर रहे। एटा में पीआरडी जवान बेहोश होकर गिरा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कासगंज में 45.6 डिग्री, फिरोजाबाद में 45 व मैनपुरी का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा। तपते बुदेलखंड में भीषण गर्मी की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन चित्रकूट, दो महोबा और एक-एक हमीरपुर और औरैया के हैं।

कई शहरों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार हो गया। हरदोई, लखीमपुर खीरी, वाराणसी बहराइच, प्रयागराज और लखनऊ में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री से 31.8 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई तक फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा, 30 मई से तापमान में बदलाव शुरू होगा।  गाजियाबाद, गौतमबद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके में भीषण लू चलने के आसार हैं।

लखनऊ में सीजन में पहली बार सबसे गर्म दिन, पारा 44.3 डिग्री

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह राजधानी भी भीषण गर्मी झेल रही है। सोमवार को इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 18 मई को दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, फिलहाल दो दिन गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मई के अंतिम दिन में पारे में गिरावट शुरू होगी। लखनऊ में इससे अधिक गर्मी वर्ष 2019 की मई में पड़ी थी। उस समय पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी का हत्याकांड : स्कूटी व कॉल डिटेज के सहारे हत्यारों तक पहुंची पुलिस, बड़ा खुलासा

लखनऊ। राजधानी में सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या व लूट के मामले में पुलिस स्कूटी व काल डिटेल के सहारे हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। चूंकि पुलिस के हाथ स्कूटी लग गई है जिससे वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागे थे।सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी मालिक की पहचान करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

*इस वारदात में किसी करीबी का बड़ा हाथ*

के अलावा हत्या कर लूट की वारदात के मामले में पुलिस तीन अलग-अलग पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। मोहिनी के तीन करीबी शक के दायरे में हैं। इसमें एक शख्स बेहद करीबी है।  पुलिस ये भी देख रही है कि मोहिनी की मौत से किन लोगों को फायदा हो सकता है या फिर उनसे कौन कौन लोग खुन्नस रखते थे। फिलहाल पुलिस के पास अब तक कोई बहुत ठोस सुराग नहीं है। सबसे अहम सीसीटीवी फुटेज ही मिला है। जिसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है। फुटेज में कैद हुए दोनों संदिग्ध बदमाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि उसके हाथ कई अहम सुराग लगे है।

*इस पूरे मामले में पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच*

चूंकि पुलिस को एक अंदेशा ये है कि मोहिनी के परिचित ने लूट की साजिश रची। इसके तहत उसने अपने साथियों से रेकी कराई। फिर शनिवार सुबह वारदात को अंजाम दिलाने के लिए साथियों को मोहिनी के घर भेजा। जब बदमाश घर में दाखिल हो गए तो उनको देख मोहिनी ने विरोध किया। बदमाशों ने उनसे अलमारियों की चाबी। शोर न मचा पाएं इसलिए उनकी गला कसकर हत्या कर दी। फिर जेवर-नकदी लूट कर भाग गए। इस पहलू पर भी जांच चल रही है। पुलिस की तफ्तीश इस पहलू पर बेहद गंभीरता से चल रही है। आशंका है कि बदमाशों का मकसद सिर्फ मोहिनी की हत्या करना था। साजिश किसी तीसरे ने रची। साजिश रचने वाला शख्स मोहिनी का बेहद करीबी है। जेवर व नकदी इसलिए उठा ले गया, जिससे वारदात लूट की लगे और करीबी पर शक न जाए।

*ड्राइवर, नौकर, माली व सफाई कर्मी से भी पुलिस कर चुकी है पूछताछ*

जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर ऐसी वारदातों में लुटेरे एक-एक जेवर ले जाते हैं। लेकिन, इसमें ऐसा नहीं हुआ। तमाम जेवरात मोहिनी पहने हुई थीं, वह सुरक्षित मिले। संपत्ति या आपसी विवाद के अंदेशे पर इस बिंदु पर जांच चल रही है। पुलिस ने रविवार को देवेंद्र के घर पर काम करने वाले ड्राइवर, नौकर, माली, सफाई कर्मी से लंबी पूछताछ की। सभी से अलग-अलग पूछताछ की। सभी के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी। ताकि हत्यारोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सके।

*सीसीटीवी फुटेज से पुलिस बड़ा खुलासा करने का कर रही दावा*

सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूट की वारदात के मामले में रविवार को सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ। बदमाशों ने जेवर और नकदी एक बैग में भरे थे। फिर स्कूटी से भागे थे। फुटेज में स्कूटी में पीछे बैठा बदमाश बैग पीठ पर टांगे हुए दिख रहा है। कुछ दूर जाकर उसने हेलमेट भी उतार दिया था। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे को तलाशने के बाद स्कूटी पर सवार बदमाशों तक पहुंच गई। अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस भले ही दावा कर रही है लेकिन हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

*मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही*

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश जब सुबह आ रहे थे तब रास्ते में एक बार कपड़े बदले थे। वारदात के बाद कैमरे में जब वह कैद हुए तब वह दूसरे कपड़ों में नजर आए। शहर में इधर-उधर घूमते हुए वह निलमथा कैंट पहुंचे थे। उधर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ये भी पता कर रही है कि वारदात में यही लोग शामिल हैं या फिर पर्दे के पीछे कोई साजिशकर्ता भी है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही है। ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके।

*वारदात में नीली रंग की स्कूटी का किया गया था इस्तेमाल*

साक्ष्यों का सत्यापन करने में पुलिस जुटी है। फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है। चूंकि वारदात में इस्तेमाल नीले रंग की स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी के मालिक की भी पहचान कर ली है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर सकती है।
मुख्यमंत्री योगी ने विनायक दामोदर सावरकर को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए अथाह देशभक्ति का दीप प्रज्वलित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा कि एक निडर व उत्कृष्ट स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं देश के करोड़ो लोगों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाले श्रेष्ठ क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर 'वीर सावरकर' जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीर सावरकर जी का जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित रहा एवं उनका त्याग, तप और संघर्ष सदैव वंदनीय रहेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कष्ट ही तो वह प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ाती है। माँ भारती के महान सपूत, राष्ट्रवाद के पर्याय, सिद्धहस्त लेखक, ओजस्वी वक्ता एवं दूरदर्शी विधिवेत्ता तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, प्रसिद्ध समाज सुधारक श्रद्धेय विनायक दामोदर वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।इसी तरह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी, विनायक दामोदर सावरकर जी जयंती पर शत-शत नमन।
यूपी में नए सत्र 2024-25 में 115 फार्मेसी के और नए कॉलेज खुलने की तैयारी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नए सत्र 2024-25 में 115 फार्मेसी के और नए कॉलेज खुलने की तैयारी में हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) व शासन स्तर पर चल रही संबद्धता प्रक्रिया में नए सत्र के लिए 191 आवेदन आए हैं। इसमें सर्वाधिक कॉलेज फार्मेसी के हैं। साथ ही इंजीनियरिंग व अन्य कोर्स के भी कॉलेज शामिल हैं। कई कॉलेजों ने अतिरिक्त ब्रांच के लिए भी आवेदन किया है।

एकेटीयू की ओर से नए सत्र की संबद्धता प्रक्रिया इस बार काफी समय से शुरू कर दी गई थी। जो अब आखिरी चरण में पहुंच रही है। वहीं इस बार शासन ने संबद्धता से जुड़ी प्रक्रिया में बदलाव करते हुए जिला प्रशासन को भी जमीन आदि की जांच में शामिल किया है। अब तक आए आवेदनों को विश्वविद्यालय की ओर से संबंधित जिलाधिकारी को भेजा गया। डीएम की ओर से आवेदक कॉलेज की भूमि और नक्शे की जांच करके अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन विश्वविद्यालय को दी गई।


अब विश्वविद्यालय ने इसकी एनओसी के लिए शासन को भेज दिया है। इसके अनुसार 191 में से 122 कॉलेजों की रिपोर्ट एप्रूव किया जबकि 44 के आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं। 25 अभी उनके स्तर पर लंबित है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अब तक स्वीकृत हुए आवेदन में 113 फार्मेसी व 9 इंजीनियरिंग के हैं। अन्य के लिए भी संबंधित डीएम को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शासन की एनओसी के बाद कॉलेज पीसीआई, एआईसीटीई से भी अनुमति लेगा।

हां की हरी झंडी मिलने पर विवि इनकी भौतिक जांच कराएगा। इसमें डीएम के प्रतिनिधि, एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर शामिल होंगे। इसके बाद अंतिम रूप से कॉलेजों को संबद्धता जारी की जाएगी। बता दें कि गत वर्ष भी लगभग 200 फार्मेसी कॉलेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया था। किंतु इसमें से कुछ कोर्ट के निर्देश को छोड़कर अन्य को संबद्धता नहीं दी गई थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश में लगभग 400 फार्मेसी कॉलेज हैं, जहां पर लगभग 30 हजार सीटें हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए सत्र के लिए संबद्धता विस्तार के आवेदन 25 मई तक मांगे थे। इसके बाद भी कुछ कॉलेज कतिपय कारणों से आवेदन नहीं कर सके। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए तिथि बढ़ा दी है। रजिस्ट्रार रीना सिंह ने बताया कि संबद्धता विस्तार के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पांच जून तक पूरी कर ली जाए।
कार में टक्कर लगने पर निशानेबाज खोया आपा ,दूसरी कार चालक को पिस्टल की बट्ट से पीटा, गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के थाना विभूतिखंड  थाना क्षेत्र में कार के टकराने के बाद एक अंतराष्ट्रीय निशानेबाज ने सरेआम अपनी पिस्टल निकाल ली और उसकी बट्ट से कार चालक को जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने निशानेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। 


राजधानी के विभूतिखंड इलाके में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज विनोद मिश्रा  गोमतीनगर के विवेक खंड के निवासी है और सोमवार दोपहर  रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर के निवासी है,यहा ओला चलाता है। अपनी ओला गाड़ी  से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था कि रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी से टकराई गई। चूंकि सफारी को विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे।

सफारी में ठोकर लगते ही विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर दूसरे कार चालक  रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पूरे सड़क जाम हो गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मामले को जांच की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुस्तक का किया विमोचन


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार द्वारा सोमवार को पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक नक्सलवाद आकाश-कुसुम या यथार्थ? का विमोचन किया गया।  सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक  राजेश प्रताप सिंह द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां सेवारत अधिकारियों एवं अन्य लोगों से इस विषय पर चर्चा एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपने अनुभव के आधार पर शोधपरक पुस्तक तैयार की गयी है।

पुस्तक मेंं देश के विभिन्न राज्यों में नक्सली आंदोलन के विस्तार, इसकी रणनीति के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का विश्लेषण सही परिप्रेक्ष्य में किया गया है तथा तथ्यों के साथ-साथ नक्सलवाद के विकास, अस्तित्व और पराभव को वर्तमान संदर्भ के वैचारिक और सामाजिक विकास की प्रक्रिया को साथ-साथ विश्लेषित किया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/यूपी-112, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बजरंग बली को समर्पित पहला बड़ा मंगल आज, बदला रहेगा यातायात
लखनऊ । बजरंग बली को समर्पित पहला बड़ा मंगल आज है। राम भक्त हनुमान के मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं। खासकर लखनऊ में इसका विशेष महत्व है और यह भव्य पर्व के रूप में मनाया भी जाता है। सोमवार रात 12 बजे से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। हनुमान सेतु मंदिर में रात 12 बजे बजरंग बली की आरती हुई और बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने आराध्य देव के दर्शन किए।  इसके अलावा शहर में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।

वहीं अलीगंज का नया हनुमान मंदिर तो दोपहर तीन बजे से ही खुल गया। झूले लगने शुरू हो गए थे। मंदिर परिसर में भक्तों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। रात 12 बजे दंडवत करते भक्तों ने महावीर के दरबार में हाजिरी लगाई।  हनुमान सेतु मंदिर की साज-सजावट पूरी हो गई और सोमवार रात 12 बजे ही मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंगलवार को रात 12 बजे तक बाबा के दर्शन होंगे। मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी चंद्रकांत द्विवेदी का कहना है कि प्रवेश परिक्रमा पथ से होगा। हनुमान सेतु मंदिर आने वालों के लिए बीरबल साहनी मार्ग स्थित उत्तरायणी मेला स्थल, कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज के गेट नंबर 2 पर चार पहिया वाहन के लिए और परिसर में स्वीमिंग पुल के पास दोपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है।

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को बदला रहेगा लखनऊ का यातायात मार्ग

राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह की 28 मई,चार जून, 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात मार्ग में परिवर्तनत किया है।यातयात पुलिस के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। मुख्य रूप से नया एवं पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज तथा हनुमान सेतु मंदिर में विशाल मेला का आयोजन होता है। भक्त भंडारे का अभी आयोजन करतें हैं। इस अवसर को ध्यान में रखते हुए इन चार दिनों में शहर की यातायात मार्ग में परिवर्तन रहेगा। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन,रोडवेज एवं सिटी बसें पुरनियॉ रेलवे क्रासिंग एवं डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला तथा आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें। बल्कि यह यातायात मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनियां रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

भारी वाहन कपूरथला तथा आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे

कैसरबाग व हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जाएंगे। बल्कि सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनियां रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये निकलेंगे। कुर्सी रोड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी कालोनी व हीवेट पालीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकन्दरबाग होते हुये अपने गन्तब्य को जा सकेंगे। इसी तरह आईटी चौराहा से रोडवेज,सिटी बसे विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक निराला नगर से विवेकानन्द ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुये अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सहारा टावर (नगर निगम जोन-तीन कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा।

वहीं, बल्कि यह यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। आईटी-निरालानगर की ओर से आने वाले कामर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात निरालानगर तिराहे से बांये चौराहा नम्बर-08 से डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा व सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। सांई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात तिराहे से बांयें प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अल्कापुरी ओबरब्रिज, चौराहा न0 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुये गन्तव्य को जा सकेगी किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पम्प तिराहे से शालीमार व सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी। आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा व निशातगंज होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी की मऊ में चुनावी जनसभा, सपा पर जमकर गरजे योगी

लखनऊ । मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोमवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रानीपुर में चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की।


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं। अंतिम और सातवें चरण में आज सभी मतदाताओं से अपील करने के लिए मुझे आना पड़ा है। देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। अब तक के 6 चरणों ने साबित कर दिया है कि अबकी बार 400 बार।

योगी ने कहा कि कल पीएम मोदी का मार्गदर्शन आपको प्राप्त हुआ। पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का काम मोदी ने किया है। देश के अंदर शांतिपूर्ण वातावरण, देश का सम्मान नरेन्द्र मोदी के कारण बढ़ा है। विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। रेलवे, हाईवे, बड़े-बड़े संस्थान, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, एम्स ट्रिपल आईआईटी मोदी कारण बन रहा है। 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिल रहा है। गरीबों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्य, किसानों को किसान सम्मान निधि, करोड़ों लोगों को शौचालय की सौगात मिली है। चार जून को जब मोदी की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा का इंडी गठबंधन की सोच नकारात्मक है। ये लोग भगवान राम का विरोध करते हैं। भारत का भी विरोध करते हैं। पिछड़ों के हकों में डकैती डालते हैं। इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का लगता है। कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे। क्या पिछड़े और अति पिछड़े आरक्षण में सेंध लगाने की छूट देंगे। आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता। आरक्षण पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही मिलना चाहिए।

कांग्रेस और सपा के लोग आपके घरों में डकैती डालना चाहते हैं। इनसे सावधान होने की जरूरत है। इनका घोषणा पत्र कहता है कि अगर सत्ता में आएंगे तो जनता जनार्दन पर विरासत टैक्स लगाएंगे। आपके बाप दादा ने जो संपत्ति बनाई है, आपको जो मिला है, कांग्रेस और सपा की सरकार आने पर उसको आधा ले लिया जाएगा। आधा लेकर उसे रोहिंग्या या पाकिस्तानियों या बांग्लादेशियों को देने का काम किया जाएगा। अपनी प्रॉपर्टी पर डकैती डालने की छूट दिलाएंगे क्या ?

सत्ता में आने पर कांग्रेस पर्सनल कानून लागू करेगी। बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी। महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी। बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबक के रहना पड़ेगा। यह भारत के संविधान का अपमान है। भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा। भारत के अंदर शरियत का कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा

सीएम योगी ने कहा कि देश की आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी सरकार इसलिए क्योंकि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। इसीलिए हम लोग आपके पास आए हैं। यहां का एनडीए प्रत्याशी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहा है। भाजपा, अपना दल, निषाद पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल यह सभी प्रत्याशी को अपना समर्थन दे रहे हैं। अरविंद राजभर एक युवा और जुझारू प्रत्याशी हैं। एक युवा आपका प्रतिनिधित्व करेगा तो गांव गरीब के लिए कार्य करेगा। मऊ के विकास के लिए कार्य करेगा। पूर्व सांसद कल्पनानाथ राय के सपनों को साकार करेगा। श्याम नारायण पांडे ने सपना देखा था। हल्दीघाटी के माध्यम से उस देश भक्ति की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए उन्होंने कहा कि मऊ के दंगे की तरह भयभीत हो रहे हैं क्या। माफिया वाफिया कुछ नहीं बचे। माफिया सब मिट्टी में मिल गए हैं। एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजना है।चार दिन आप घर-घर संपर्क करेंगे। ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बुढ़ापे का सहारा है छड़ी। उसके पिता ने अभी से अपने बुढ़ापे का सहारा छड़ी अपने पुत्र को पकड़ा दिया है। घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी छड़ी। अरविंद राजभर के लिए मतदान अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस छड़ी को विकास का सहारा बनाना है। कल से 31 मई तक घर-घर जाना है और मतदाताओं से मतदान करवाना है।
4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी : अमित शाह
लखनऊ/कुशीनगर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को मोदी की, भाजपा की व एनडीए की विजय सुनिश्चित है। 4 जून की दोपहर को आप देख लेना कि राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम के कारण हम चुनाव हारे हैं। हार का ठीकरा भी खरगे साहब पर फूटेगा।

कुशीनगर के उदित नारायण डिग्री कॉलेज में सोमवार को विजय दुबे के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। देश की जनता ने तय किया है कि अगले 5 साल नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे। छह चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है। 5 चरण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं। छठा चरण हो चुका है, सातवां होने वाला है, जिसमें आप लोगों को 400 पार कराना है।

गृहमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं। इन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। अगर गलती से भी ये जीत गए, तो पिछड़ा,अति पिछड़ा और दलित का आरक्षण छीनकर ये मुसलमानों को देने का काम करेंगे। इन्होंने कर्नाटक और हैदराबाद में जो किया है, बंगाल में भी वही किया था, लेकिन वहां (बंगाल) हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। मुस्लिम आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं है। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं। जिसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा।

अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव कारसेवकों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। वो समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी, जिसने कारसेवकों पर गोली चलाई थी।

सपा बसपा पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज बहन मायावती और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि कुशीनगर 'चीनी का कटोरा' नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन आपके समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं। जबकि हमारी सरकार के समय में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि 38 चीनी मिलों की क्षमता में वृद्धि करने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है। गन्ने की बुवाई का क्षेत्रफल भी 9 लाख हेक्टेयर बढ़ा है। 1995 से 2017 तक सपा-बसपा ने गन्ना किसानों को सिर्फ 23 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि 2017 से 2024 तक 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा की सरकार ने किया है। अमित शाह ने विजय दुबे को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
हाईकोर्ट के वारंट पर सपा विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार
लखनऊ/मेरठ। इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने मेरठ शहर सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी को सोमवार को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस विधायक को कार में लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गई है। शाम तक पुलिस सपा विधायक को लेकर मेरठ पहुंच जाएगी।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए मेरठ की अदालत से आईपीसी की धारा 147, 436 और 427 के तहत विचाराधीन आपराधिक केस में मेरठ सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ जारी वारंट को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मुकदमे के तथ्यों के अनुसार 35-40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सितंबर 1995 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच पूरी होने के बाद 22 आरोपितों के खिलाफ पहला आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। उसके बाद याची सपा विधायक के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर संबंधित अदालत ने अगस्त 1997 में संज्ञान लिया। इसके बाद भी रफीक अंसारी अदालत में पेश नहीं हुए तो 12 दिसंबर 1997 को गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

इसके बाद लगातार गैर जमानती वारंट जारी किए जाते रहे और रफीक अंसारी अदालत में प्रस्तुत नहीं हुए। अदालत से 101 गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में प्रस्तुत नहीं होने पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की प्रक्रिया भी शुरू की गई। इसके बाद भी रफीक अंसारी अदालत में प्रस्तुत नहीं हुए और स्थानीय अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर दी।

हाईकोर्ट में रफीक के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि मामले में मूल रूप से आरोपित 22 आरोपितों को 15 मई 1997 के फैसले में बरी कर दिया गया। इसलिए उनके खिलाफ केस कार्रवाई रद करनी चाहिए। इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया।

हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह रफीक अंसारी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा पहले ही जारी किए गए गैर-जमानती वारंट की तामील कराए। इसके बाद से ही सपा विधायक भूमिगत चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही थी।

सूत्रों की मानें तो विधायक लखनऊ में छिपे हुए थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने लखनऊ से लौट रहे सपा विधायक को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, विधायक रफीक अंसारी अपना गैर जमानती वारंट रिकाल नहीं कर पाए। इसलिए पुलिस ने उन्हें बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शाम तक विधायक को लेकर मेरठ पहुंच जाएगी।