पटना साहिब कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित कुशवाहा ने जारी किया अपने लोकसभा का संकल्प पत्र
पटना : पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. अंशुल अविजित कुशवाहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जारी मेनिफेस्टो में कहा है कि वे पटना साहिब को नम्बर वन शहर बनायेंगे तथा पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश निर्माताओं के परिवार से आने वाले तथा सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले डॉ. अंशुल अविजित कुशवाहा ने शहरी क्षेत्रों में खुले सीवर की बड़ी समस्या का शीघ्रता से समाधान कराने का वादा किया है। उन्होंने महिलाओं को यातायात की निःशुल्क सुविधा देने के लिए पिंक बसों की सुविधा, हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला थाना की स्थापना का पूरा प्रयास करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि फतुहा को अनुमंडल बनाया जायेगा तथा सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं तथा चमड़ा उद्योग में कार्यरत लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। प्रत्येक वार्ड/पंचायत स्तर पर पटना पाॅली क्लिनिक खोली जायेगी जिसमें बुखार, मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों का इलाज, खून की जांच, एक्स-रे जांच सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होगी। अंशुल ने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में हर संभव मदद देने का प्रयास करेंगे। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हम कटिबद्ध हैं, इसलिए उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का वचन देते हैं।
विश्व के प्रतिष्ठित कैब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड से पी.एच.डी. और एम.फिल. की उपाधियां प्राप्त करने वाले डाॅ. अंशुल अविजित कुशवाहा ने कहा कि मेरी यह सौ फीसदी गारंटी है कि मैं क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूगा। कृषि के बारे उन्होंने कहा कि मैं जीतने के बाद कृषि वैज्ञानिकों की टीम को समय-समय पर किसानों के पास भेजकर आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देंगे।
बढ़ती बेरोजगारी के विषय में उन्होंने वादा किया कि जीतने के बाद वे पटना को आई.टी. हब बनायेंगे, मल्टी नेशनल कम्पनियों के कार्यालय खुलवायेंगे जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता दिलायेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पटना साहिब के छह विधानसभा क्षेत्रों में छात्रों को बिहार तथा केन्द्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए न्यूनतम शुल्क पर सेटेलाइट कोचिंग की सुविधा दिलायेंगे
May 28 2024, 12:43