1 तारीख को होने वाली इंडी बैठक पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
पटना: राहुल के बिहार आने पर चिराग पासवान ने कहा बहुत देर कर दी हुजूर आते आते अब तो अंतिम चरण है अब आने से कोई फायदा भी नहीं है यह लोग जान चुके हैं कि बिहार में कम से कम इनका कुछ नहीं होने वाला है सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं उसके लिए फिर दिखा रहे हैं बाद में कोई है ना बोले कि इतना बड़ा राज्य बिहार जहां से देश की राजनीति की दशा और दिशाएं होती है वहां पर यह लोग गए ही नहीं यह सिर्फ दिखाने के लिए हम लोग गए थे यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए आ रहे हैं बिहारी से इनका कोई लेना-देना नहीं है ।
1 तारीख को इंडी बैठक पर चिराग ने कहा समीक्षा बैठक क्या कर रहे है जो लोग चुनाव से पहले एक साथ नहीं आ पाए चुनाव में सीटों का बंटवारा एक साथ नहीं कर पाए वह लोग 1 तारीख को बैठेंगे समीक्षा करेंगे की कितनी सीटों पर 300 प्लस सीटों पर चुनाव जीत रहे और प्रधानमंत्री कौन होगा इनका सिर्फ भोकाल है ताकि सातवें चरण के मतदान पर इसका असर पड़े हकीकत है होना जाना कुछ नहीं और यह लिखकर ले लीजिए कि इस बार एनडीए की सरकार सबसे ज्यादा इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों से इस बार हम लोग सरकार बना रहे हैं सातवे चरण का मतदान इस बात पर मोहर लगा चुका है सातवें चरण एक औपचारिकता है तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 32 साल के युवा से प्रधानमंत्री डर गए हैं।
चिराग पासवान ने कहा इतना गुरुर किसी को नहीं होना चाहिए 32 साल के युवा को 70 साल के व्यक्ति वह अपने अनुभव से कर रहे है मैं हमेशा उम्र का तजुर्बे का उनके सम्मान करने का पक्षधर रहा हूं मेरे प्रधानमंत्री आपको धमकी नहीं दे रहे हैं आपके सुझाव दे रहे हैं और जो प्रत्यक्ष है उसकी जानकारी दे रहे हैं क्या आप पर क्या बेल का मामला नहीं चल रहा है जमीन नौकरी के बदले जमीन का तमाम मामलों में और आपके परिवार के लोग नही है क्या अगर कोई प्रधानमंत्री अपने अनुभव से आपके सुझाव दे रहा है तो उसको मानना चाहिए ना कि इस तरीके से किसी की उम्र का मजाक करना चाहिए ।
अपने आप को युवा नेता कहते है जेपी आंदोलन में आपके पिता भी युवा नेता थे मेरे पिताजी भी युवा थे उम्र का यह पहिया चलता रहता है किसी के उम्र को लेकर इस तरह से कटाक्ष करना अच्छी बात नहीं है।।
पटना से मनीष
May 27 2024, 18:40