लोकसभा चुनाव : छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल इतना प्रतिशत हुआ मतदान
डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान जारी है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं।
![]()
चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह से बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। खासकर महिलाएं वोट के प्रति काफी उत्साहित दिख रही है।
वहीं चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार दोपहर के 1 बजे तक 36-48 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें पूर्वी चंपारण में 37.57%, वाल्मिकीनगर में 36.64%, शिवहर में 36.89%, पश्चिम चंपारण में 37.75%, वैशाली में 40.48%, गोपालगंज में 36.65% सीवान में 31.59% और महाराजगंज में 38.89% मतदान हुआ है।
मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है।












May 25 2024, 15:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.5k