भीषण गर्मी के बीच देश के इन राज्यों से गुजरेगा चक्रवाती तूफान, होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान आ रहा है, जिसका नाम रिमल है। इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और तूफान पश्चिम बंगाल में जमकर कहर मचाएगा। कई राज्यों में जमकर बारिश भी होगी। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।
प्री मानसून और मानसून के समय अक्सर चक्रवाती तूफान भी दस्तक देता है। इस सीजन में बंगाल की खाडी से रेमल तूफान आ रहा है। ई-सेंट्रल बीओबी पर दबाव उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया, जोकि कैनिंग डब्ल्यूबी (पश्चिम बंगाल) से लगभग 650 किमी दक्षिण में ई-सेंट्रल बीओबी पर केंद्रित था। 25 मई तक ई-सेंट्रल बीओबी पर एक चक्रवाती तूफान तेज हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजर जाएगा।
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 मई को भारी से बहुत बारिश होने की संभावना है, जबकि सिक्किम, असम और मेघालय में 27 और 28 मई को जमकर बादल बरसेंगे। ओडिशा में 26 मई को और अरुणाचल प्रदेश में 28 मई को वर्षा होने के आसार हैं। बारिश को लेकर आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड सहित केरल के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान का असर सबसे अधिक असर पड़ेगा। मिदनापुर, दक्षिण चौबीस परगना, उत्तर 24 परगना में आज से ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने लगेंगी और कल सुबह तूफान की स्पीड 80 से 100 किमी के बीच हो जाएगी। आईएमडी ने कोलकाता, हावड़ा, नदिया और झाड़ग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी है। इन जिलों में जमकर बारिश भी होगी।





आज दिल्ली में वोटिंग है। ऐसे में लोग सुबह 7 बजे से लाइन में लगकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पत्नी के साथ तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय बूथ पर वोट देने पहुंचे। हालांकि, यहां उनका मतदाता सूची में नाम नहीं था, बाद में पता चला कि वो गलत बूथ पर पहुंच गए थे, उनका नाम शाहजहां रोड आदर्श विद्यालय में था। जहां उन्होंने वोट डाला। साथ ही सबसे पहले मतदान करने के लिए जयशंकर को फर्स्ट पुरुष वोटर के सर्टिफिकेट से नवाजा गया। विदेश मंत्री ने मतदान के बाद अपनी तस्वीर एक्स पर साझा की। फोटो में उनके हाथों में एक प्रमाण पत्र था। एक्स पर उन्होंने प्रमाण पत्र मिलने का कारण भी बताया। उन्होंने बताया कि मैं अपने बूथ का पहला पुरुष मतदाता था इसिलए प्रमाण पत्र देकर मुझे सम्मानित किया गया। विदेश मंत्री ने विश्वास जताया कि एक बार फिर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी सातों सीट जीतेगी। उन्होंने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है। मुझे विश्वास है कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। *आज इन राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान* • उत्तर प्रदेश- 14 • हरियाणा- 10 • बिहार- आठ • पश्चिम बंगाल- आठ • दिल्ली- सात • ओडिशा- छह • झारखंड- चार • जम्मू-कश्मीर- एक सीट *पीएम मोदी की मतदान करने की अपील* छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
May 25 2024, 11:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.4k