दो दिन से लापता दारोगा पुत्र का नवनिर्मित मकान में मिला शव, इलाके मे सनसनी
पटना – राजधानी पटना के पटनासिटी से इस बक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां एक दारोगा पुत्र का शव उसके ही नव निर्मित मकान में मिला है।शव मिलने के बाद से परिजनों में हड़कम्प मच गया है।मामला बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलनी की है जहां 17 वर्षीय अनुभव नामक एक युवक का शव नवनिर्मित मकान में मिला है।
![]()
बताया जा रहा है कि अररिया जिले के थाने में पोस्टेड दारोगा विजय कुमार के 17 वर्षीय बेटे अनुभव पिछले 20 तारीख से लापता था जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज करा दिया गया था। आज सुबह सुबह उनके ही एक अर्धनिर्मित मकान से बदवू आ रही थी। तभी मृतक की माँ ने सफाई कर्मचारी को बोली कि शायद मकान में चूहा मर गया है उसे फेक दो। सफाई कर्मचारी जब उस मकान के अंदर घुसा तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक अनुभव सिमरतुल्ला में 10th का छात्र था जो कि छुट्टी में पटना आया हुआ था जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है।फिलहाल पुलिस पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की युवक की हत्या की गई या फिर कोई हादसा उसके साथ हुआ।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।











पटना : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है।जमीनी विवाद में होने वाले खूनी खेल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है।


पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।
May 24 2024, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k