भाजपा प्रत्यासी साकेत मिश्रा ने रोड शो करके व्यापारियों से बोट मांगा, जगह जगह पर माल्यार्पण कर लोगों ने स्वागत किया
जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र 58 के प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने पचपेड़वा गैसडी व तुलसीपुर मैं रोडशो करके व्यापारियों से वोट की अपील की रोड शो में उनकी गाड़ी पर रमेश पहवा व्यापार मंडल अध्यक्ष बलरामपुर संजय शर्मा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष बलरामपुर रविंद्र कमला पुरी युवा समाजसेवी गव रक्षक बलरामपुर आदि साथ रहे।
गाड़ी व्यापारी नेता श्याम बिहारी अग्रहरी के प्रतिष्ठान के आगे गाड़ी रुकी जहां तमाम व्यापारियों ने माल्यार्पण कर परिचय भी प्राप्त किया जिसमें राम जी आर्या व्यापार मंडल अध्यक्ष रुपचंद्र गुप्ता व्यापार मंडल मंत्री श्याम अग्रहरी व्यापार मंडल नगर प्रभारी संतोष जयस्वाल दीपक गुप्ता विकी गुप्ता पवन गोयल सरदार हरविंदर सिंह अभिताभ चक्रवर्ती बाबुल महेश गोयल ओमप्रकाश चोरसिया राजेश्वर नरवाल पप्पू सिंह मकूनहवा अफजल खान जितेंद्र सिंह बबलू पांडे विश्राम सिंह चेयरमैन रुपय डीहवा राजकमल गुप्ता पाटेश्वरी गुप्ता संजय आनंद गुप्ता डब्बू सर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

जय सिंह ,बलरामपुर। एडीए सरकार ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। गठबंधन का यह सपना जरूर साकार होगा। मोदी सरकार के समय में देश की बढ़ती अर्थ व्यवस्था पर विश्व चकित है। आज दुनिया के देश भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। यह कमाल किसी और का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। मोदी सरकार ने देश में विकास के माध्यम से सामाजिक न्याय की अवधारणा को सच साबित करके दिखाया है।

May 24 2024, 16:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k