पटना साहिब से निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए बज रही खतरे की घण्टी, क्षेत्र के इस इलाके में सवर्ण वोटरों ने किया मतदान
पटना : देश मे लोकसभा के पांच चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और अब छठे और सातवें चरण के चुनाव की तैयारियां चल रही है। आगामी 1 जून को पाटलीपुत्र औऱ पटना साहिव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होने जाना है। लेकिन ठीक उसके पहले पटना साहिब के वर्तमान सांसद व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोटरों ने खतरे को घण्टी बजा दी है।
![]()
पटनासिटी कि बैरिया स्थित कर्णपुरा पंचायत से जहां करीब पच्चीस सौ सवर्ण वोटर है और ऐसा माना जाता है कि सवर्ण वोटर पर भाजपा अपना अधिकार जमाती है। वही सवर्ण वोटरों ने अब वोट बहिष्कार का एलान कर भाजपा की सिर दर्द बढ़ा दी है।
कर्णपुरा के ग्रामीणों ने गांव में वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। जिसमे लिखा गया है कि मोदी जी से बैर नही रविशंकर तेरा खैर नही/वोट बहिष्कार। यहां के ग्रामीण व जदयू नेता निर्भय सिंह बताते है कि हमने क़ई योजनाओं के बारे में सांसद को बताया था लेकिन आजतक एक योजना इस पंचायत या गांव को नही दिया।क्षेत्र में किसी तरह का कोई भी विकास का काम नही हुआ है।पांच सालों में उन्होंने सिर्फ अपना ही विकास किया है।
उन्होंने कहा कि करीब 2500 वोटर यहां पर है लेकिन उन्होंने क्षेत्र के अनदेखा किया है। इसलिए सभी ग्रामीणों ने तय किया है कि इस बार एक भी वोट किसी भी पार्टी को नही दिया जाएगा।









पटना : बिहार में अक्सर जमीनी विवाद में खून खराबा देखने को मिलता है।जमीनी विवाद में होने वाले खूनी खेल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को क़ई दिशा निर्देश भी दे रखे है।


पटना में वर्चस्व और अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन,दो मोबाइल , पांच हजार दो सौ रुपया और स्कारपियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।


May 23 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k