नालंदा - शहरी इलाके में अधेड़ का मिला शव, पॉकेट में मिला दवाई और हाजमोला
लहेरी थाना क्षेत्र के कांटापर मोहल्ला के अर्धनिर्मित मकान के पास एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । शव की पहचान नहीं की जा सकी है।
लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक युवक अचेतावस्था में अर्ध निर्मित मकान के समीप पड़ा हुआ है। कुछ देर पहले ही उसे ठीक-ठाक देखा गया था। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां देखा कि युवक की मौत हो चुकी है। युवक ने ट्राउजर पहन रखा है। उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रखा गया है । शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया एवं आसपास के थानों का सहारा लिया जा रहा है। शव की पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं युवक के शव की शिनाख्त के दौरान पुलिस को उसके पॉकेट से हाजमोला एवं दवाई बरामद हुई है। फिलहाल सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में शव के पोस्टमार्टम के उपरांत पहचान के लिए रखा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।








नालंदा – जिले के सोहसराय थाना इलाके के संगतपर मोहल्ला में ईंट लोड ट्रेक्टर का डल्ला पलटने से ईट से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि घटना में पिता पुत्र जख्मी हो गया है। मृतक सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है।

May 23 2024, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.8k