करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी हुआ जख्मी
सोहसराय थाना इलाके के जलालपुर मोहल्ला में तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बिजली कर्मी जख्मी हो गया । आनन फानन में अन्य कर्मी द्वारा उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
![]()
बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी मानव बल कर्मी सिकंदर पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना दिया गया कि जलालपुर मोहल्ला में किसी मकान का छज्जा गिर जाने के कारण कई घरों का बिजली का तार भी टूट गया है , उसे ठीक करने के लिए जाना है ।
टीम के साथ ग्रिड से सरडाउन लेने के बाद काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक तार जोड़ने के दौरान किसी मकान से रिटर्निग करंट आ गया जिसकी चपेट में वह आ गया ।
विद्युत विभाग के एसडीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा । जहां उसकी हालत स्थिर है।








नालंदा – जिले के सोहसराय थाना इलाके के संगतपर मोहल्ला में ईंट लोड ट्रेक्टर का डल्ला पलटने से ईट से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि घटना में पिता पुत्र जख्मी हो गया है। मृतक सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है।

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में मामूली विवाद में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई । जख्मी को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ,नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ,मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है । आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरे जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे । जिस पर मिस्त्री ने मना कर दिया इसी बात की खुन्नस में उन लोगों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे आसपास खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है । मामले की छानबीन की जा रही है जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
May 23 2024, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.1k