/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : काशी नाथ साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण saraikela
सरायकेला : काशी नाथ साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण


सरायकेला: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी दिनांक 25 मई 2024 को 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारी को लेकर आज उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार के द्वारा श्री काशी नाथ साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।


निरीक्षण क्रम में उन्होंने चुनाव संबंधित सामग्री, बूथवार मार्किंग, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई तथा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिसर के बैठने समेत मेडिकल टीम के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मौक़े पर उप विकास आयुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भु अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में राजा राम मोहन राय की जयंती मनाई गई




सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में राजा राम मोहन राय की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि राजा राममोहन रॉय (22 मई 1772 - 27 सितंबर 1833) को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। इनके पिता का नाम रमाकांत तथा माता का नाम तारिणी देवी था।भारतीय सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में उनका विशिष्ट स्थान है। वे ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस के प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता तथा बंगाल में नव-जागरण युग के पितामह थे। राघव सिहं राठौर उ भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम और पत्रकारिता के कुशल संयोग से दोनों क्षेत्रों को गति प्रदान की। उनके आन्दोलनों ने जहाँ पत्रकारिता को चमक दी, वहीं उनकी पत्रकारिता ने आन्दोलनों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया| राजा राम मोहन राय को राय की उपाधि अकबर 2 ने दिया था । इनको ,भारत के पुनर्जागरण का पिता, कहा जाता है। राजा राम मोहन राय ने सबसे पहले ( आत्मीय सभा) की स्थापना किए थे। इनको भारत का प्रथम आधुनिक पुरुष माना जाता है। इनकी समाधि ब्रिस्टल (इंग्लैंड) में है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार, प्राचार्य जयदीप पांडेय, शांति राम महतो, कृष्ण पद महतो, देव कृष्णा महतो, पवन कुमार, गौरव महतो आदि उपस्थित रहे।
एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ की जीत के लिए आजसू ने झोंकी पूरी ताकत, हरेलाल महतो ने स्वयं बुलेट पर घूमकर किया प्रचार





सरायकेला : रांची लोकसभा के एनडीए गठबंधन प्रत्याशी संजय सेठ की जीत के लिए आजसू पार्टी ने भी एड़ी चोटी जोर लगा दिया है। बुधवार को आजसू ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव स्वयं बुलेट पर घूमकर लोगों के बीच भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने लोगों से "फिर एक बार मोदी सरकार" बनाने के लिए कमल फूल के निशान पर वोट देने का अपील किया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन लाख हथकंडे अपनाए या जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करें लेकिन देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि 400 पार केवल नारा नहीं है बल्कि यह एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। हमारे इस लक्ष्य को पूरा करने के देश की जनता ने संकल्प लिया है। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के विस्थापितों के मुद्दों को कई बार संजय सेठ ने सदन में उठाने का काम किए हैं लेकिन झामुमो सरकार ने विस्थापन आयोग गठन करने का झूठा वादा करके विस्थापितों को ठगने का काम किया है। हरेलाल महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को डेढ़ लाख वोट मिलने का दावा किया है। बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा के सभी चारों प्रखंड में भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल रैली निकाली और संजय सेठ के पक्ष में प्रचार किया। मोटरसाइकिल रैली चांडिल प्रखंड के लेंगडीह स्थित पीएचडी मोड़ से चिलगु तथा उरमाल से चिरुगोड़ा, ईचागढ़ प्रखंड के पुराणडीह से बांदु तथा मिलन चौक से रुगड़ी हाट तक निकाली गई। नीमड़ीह प्रखंड के झिमड़ी से रघुनाथपुर तथा चालियामा से रघुनाथपुर तक निकाली गई। कुकडू प्रखंड के ओड़िया से तिरुलडीह तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आजसू व भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर कुकडू प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, जिला प्रवक्ता सीमन्त महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो, बबलू महतो, बुद्धदेव बनर्जी, राजेश साव, कामदेव महतो आदि उपस्थित मौजूद थे।
एनडीए गठबंधन प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन



सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रांची लोकसभा के एनडीए गठबंधन प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में बुधवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग दल बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कुकड़ू प्रखंड में मंडल अध्यक्ष भरत चंद्र महतो के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाईकिल पर ओड़िया गांव से निकाली गई रैली तिरूलडीह में समाप्त हुआ। नीमडीह पश्चिमी मंडल की बाईक रैली मंडल अध्यक्ष चिनिबास महतो के नेतृत्व में झिमड़ी से शुरू कर नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में समाप्त हुआ। नीमडीह पूर्वी मंडल की बाईक रैली मंडल अध्यक्ष बासुदेव सिंह के नेतृत्व में चालियामा से शुरू कर रघुनाथपुर में समाप्त हुआ। चांडिल मध्य मंडल की बाईक रैली मंडल अध्यक्ष खगेन महतो के नेतृत्व में चांडिल पीएचडी मोड़ से शुरू कर चिलगु में समाप्त हुआ। चौका मंडल की बाईक रैली मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुमार के नेतृत्व में उरमाल से शुरू कर चिरुगोड़ा में समाप्त हुआ। ईचागढ़ की बाईक रैली मंडल अध्यक्ष फटिक चंद्र गोराई के नेतृत्व में पुरानडीह से शुरू कर बांदू व मिलन चौक से शुरू कर रुगड़ी बाजार में समाप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ 'अबकी बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ से पार' आदि नारा बुलंद किया। इस दौरान भाजपा के ईचागढ़ विधानसभा संयोजक मधुसुदन गोराई ने कहा कि भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है जिससे रांची लोकसभा में संजय सेठ की जीत सुनिश्चित है। भाजपा के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का रुझान एन डी ए प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में है।
वोट बहिष्कार की बाते सुनते ही चांडिल एसडीओ पहुंची स्व० करण महतो के घर, परिजनों से कहा मिलेगा न्याय, मतदान करें




सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के रावताड़ा समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में *वोट बहिष्कार* करने का ऐलान कर दिया था। वहीं, पत्र लिखकर चुनाव आयोग को भेजा था, आज चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी रावताड़ा गांव पहुंची और ग्रामीणों ओर परिजनों से मुलाकात की, ओर आश्वासन भी दिया जल्द न्याय अवश्य मिलेगा देर हे परंतु न्याय जरूर मिलेगा । आपको बता दू कि विगत 5 मार्च 2024 की रात रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो की संदिग्ध मौत होने के बाद उसके परिजनों तथा ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि स्व० करण महतो की हत्या हुआ हे , लेकिन दोषियों के प्रति अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया, इसलिए उन्होंने वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया ,आज तक घटना स्थल से मिले खून का रिपोर्ट जिला पुलिस द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।जिसके कारण ड्रा० ओर प्रशासन के प्रति परिजन नाराजगी जताई। बुधवार को एसडीओ शुभ्रा रानी ने स्व० करण महतो के परिजनों से मुलाकात की तथा मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि मताधिकार को व्यर्थ नहीं जाने दें, इसका उपयोग जरूर करें एसडीओ ने कहा कि स्व० करण महतो के परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे उन्हें जरूर न्याय मिलेगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को जानकारी दिया जायेगा।
इंडी गठबंधन द्वारा की गई झामुमो के वरिष्ठ नेताओं का की उपेक्षा : सुखराम हेंब्रम


सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि रांची लोकसभा के इंडी गठबंधन प्रत्याशी, कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा वरिष्ठ नेता व समर्पित कार्यकर्ताओं का उपेक्षा किया जा रहा है।

 जिसका नतीजा है मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा में भीड़ का कम होना। उन्होंने कहा कि यदि इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का चुनाव नतीजा खराब होगा तो उसका जिम्मेदार इंडी गठबंधन का होगा। 

उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा सभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने 50 वर्षो से झामुमो पार्टी को खून पसीना से सींचकर एक पौधा के रूप से बड़ा वृक्ष का रूप दिया है। उन कार्यकर्ताओं को कांग्रेस और झामुमो के केंद्रीय समिति ने दरकिनार कर दिया है। जिसका नतीजा यह है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में आशा के अनुसार समर्थन नहीं मिल पा रहा है।

देवी छिन्नमस्ता जयंती आज जाने पौराणिक कथा और महत्व

सरायकेला : हिन्दू धर्म में देवी छिन्नमस्ता तांत्रिक विद्याओं की साधना की देवी मानी जाती हैं। उनका नाम सामने आते हैं, एक शीश (सिर) विहीन देवी का दिव्य स्वरुप आंखों के सामने आ जाता है। उनके एक हाथ में उनका अपना ही कटा हुआ शीश है और दूसरे हाथ में खड्ग धारण की हुई हैं। इनको देवी पार्वती का एक रौद्र रूप माना जाता है। वे दस महाविद्याओं की देवियों में एक प्रतिष्ठित शक्ति हैं। इनका एक नाम ‘प्रचण्ड चण्डिका’ भी है।

छिन्नमस्ता जयंती कब है?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, देवी छिन्नमस्ता की जयंती प्रत्येक वर्ष वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। साल 2024 में यह तिथि 22 मई दिन मंगलवार को पड़ रही है। इस तिथि को देवी छिन्नमस्ता के भक्त और तंत्र-मंत्र के साधक उनकी विशेष पूजा और अनुष्ठान करते हैं।

छिन्नमस्ता पूजन का महत्व

छिन्नमस्ता देवी दस महाविद्याओं में छठवीं देवी हैं। देवी छिन्नमस्ता की आराधना तांत्रिक सिद्धियों और विशेष मनोकामनाओं के पूर्ति के लिए किया जाता है। मान्यता के मुताबिक वे सभी प्रकार की चिंताओं का अंत करती हैं। इसलिए वे चिंतपूर्णी देवी भी कहलाती हैं। कोर्ट-कचहरी के मुकदमों से छुटकारा, सरकार में ऊंची पद और प्रतिष्ठा, बिजनेस में प्रसार और मुनाफा, रोग मुक्ति और उत्तम स्वास्थ्य पाने के लिए इनकी पूजा और साधना विशेष तौर पर की जाती है। मान्यता है कि तांत्रिक अनुष्ठानों और विधि-विधान से की गई पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

देवी छिन्नमस्ता की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी छिन्नमस्ता मां पार्वती के एक उग्र और भीषण रौद्र रूप है। कहते हैं, एक बार देवी पार्वती अपनी दो सहचरियों के साथ काफी देर से स्नान कर रही थी। इस बीच उनकी दोनों सहचरियों को बहुत जोर से भूख लगी, तो उन्होंने पार्वतीजी भोजन मांगा। नहाने और जल क्रीड़ा की धुन में देवी पार्वती ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सहचरियां भूख से व्याकुल हो उठीं, तो उन्होंने पार्वतीजी से कहा कि मां तो अपने बच्चों का पेट भरने के लिए रक्त तक पिला देती है। लेकिन आप हमारी भूख शांत करने कुछ भी नहीं कर रही हैं।

इसलिए मनाई जाती है छिन्नमस्ता जयंती

यह बात सुनकर देवी पावती ने क्रोध में आकर खड्ग से अपना शीश (सिर) धड़ से अलग कर दिया। इससे रक्त की तीन धाराएं निकली। देवी पार्वती ने दो धाराओं से दोनों सहचरियों की भूख मिटाई किया और तीसरी धारा से खुद को तृप्त किया। देवी पार्वती के भीषण रूप में भी कल्याण होने से छिन्नमस्ता जयंती मनाई जाती है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत इचागढ़ प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया...

सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इचागढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वीप के तहत JSLPS के महिला समूह की दीदियों के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र जागरूकता अभियान के उद्देश्य Sveep के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के निमित्त आज JSLPS के महिला समूह की दीदियों के द्वारा 08 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड के खूंटी पंचायत में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित मतदान तिथि 25 मई 2024 पर बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया गया।
सरायकेला : विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ की उपायुक्त नें की बैठक

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तैयारीयों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक कोषांगों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त नें सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी तैयारियां समय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने 08- रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता पर्ची वितरण, मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु रूट-चार्ट, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल तथा वाहन टैगिंग आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने SVEEP के तहत जागरूकता उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, विभिन्न मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी, सुरक्षा बल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कमरों, शौचालय, बाथरूद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी CAPF सेंटर्स पर भी पानी टेंकर समेत अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रो पर महिला/पुरुष एवं PWD के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहनों की टैगिंग, सहायक उपकरणो तथा वॉलिंटियर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, डिस्पैच सेंटर से निकलने वाले सभी पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पहुंचने तक की जानकारी सुनिश्चित करने तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें FST/SST दल की संख्या बढ़ाने, नियमित निगरानी रखने, तथा अंतराजिए सीमाओं पर स्थित विभिन्न चेक नाका पर सभी वाहनों का सघनता से जाँच करने, चेक नाका पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा औचक निरिक्षण करने तथा आदर्श आचार-सहिंता के उलंघन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए। 

अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 25 मई को मतदान होना है,ऐसी स्थिति में निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें। निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

मौक़े पर नगर प्रशासक आदित्यपुर श्री आलोक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार , निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी उपस्थित रहें।